- संवाद ने किया हम है महिला किसान, जमीन हमारी है पहचान विषय पर गोष्ठी
- महिला किसान के नाम हो जमीन का पट्टा : डॉ सुमन लता
- जमीन का दस्तावेज महिलाओं के नाम हो : शबाना
- महिला किसान गोष्ठी का उद्घाटन करती पूर्व पार्षद शबान परवीन व अन्य एवं उपस्थित महिलाएं
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा स्थित मंगलम सभागार में संवाद के बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम हैं महिला किसान, जमीन हमारी है पहचान विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सुमन लता, घनश्याम, ऐनी टुडू, शबाना परवीन, ललिता, सुशीला, नियोती, सुशील मरांडी, ममता आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन अन्ना सोरेन ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ सुमन लता ने कहा कि महिलाओं में अपार शक्ति है, महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानकर उसका सदुपयोग करना होगा। महिलाएं खेती किसानी का सारा काम करती है, लेकिन महिला किसान के रूप में उसकी पहचान नहीं। जमीन का पट्टा महिला किसान के नाम हो। पंचायत राज के माध्यम से महिलाओं को जनप्रतिनिधि के रूप में अधिकार मिला लेकिन अधिकांश मुखिया पति एड्स की बीमारी जैसा समाज को बर्बाद कर रहे हैं। महिलाएं अपना अधिकार समझे और पुरुषों के समान बराबरी का हक लेने के लिए आगे आएं। समाजकर्मी घनश्याम ने कहा वर्ष 1793 के पूर्व जमीन समाज और समुदाय की थी। जमीन गांव के नाम होता था। 1793 से जमीन की स्थायी बंदोबस्ती और पट्टा व्यक्तिगत रूप से दिया जाने लगा। समाज पितृ प्रधान होने के कारण पुरुषों के नाम जमीन का पट्टा दिया गया। महिलाओं को समाज में बराबर का दर्जा मिलना चाहिए। महिला किसान संगठन, ग्राम सभा, ग्राम सभा फेडरेशन के माध्यम से संवाद 16 जिलों के 750 गांव में महिला किसान की पहचान और जमीन के पट्टा पर उनका नाम का अभियान चला रही है। हजारों सालों की गुलामी से उबरने के लिए वंचित समाज की महिलाओं को संगठित होकर संघर्ष को आगे ले जाना होगा। पूर्व पार्षद शबाना परवीन ने कहा महिलाओं का कहीं अपना घर नहीं होता। महिला किसानों को उनका अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं के नाम जमीन का दस्तावेज हो तभी समानता का अधिकार संभव है। महिलाओं को अपना अधिकार लड़कर लेना होगा। मौके पर ग्राम सभा फेडरेशन की राज्य संयोजिका ऐनी टुडू, सुशीला हेंब्रम, नियोती हेंब्रम, ललिता, रबिका, दिलीप, उबीलाल मुर्मू, आनंद, श्रीमोती, नेहा, ममता, सुनीता, अताउल, पूजा, सीमा, सागोरी, शांति, कल्पना, बलराम, विदेशी कोल, कुसुम आदि ने सरकार से महिला किसानों को उसकी पहचान देने और जमीन का पट्टा महिला किसान के नाम करने की मांग की। महिलाओं ने कहा यह मांग जब तक पूरी नहीं होगी महिलाओं का संघर्ष चलता रहेगा। सामूहिक गीत और जागरूकता नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मनरेगा मजदूरों को दो माह से भुगतान नहीं, होली फीकी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के मनरेगा योजना के तहत कार्यरत 2571 मजदूरों का होली के अवसर पर भुगतान नहीं मिलने से उनका होली फीका होता नजर आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, डोभा, सिंचाई कूप, बागवानी सहित अन्य योजनाओं में कार्य कर रहे मजदूर को दो महीना से भुगतान नहीं होने के कारण उनके समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रखंड में मजदूरी की एवज में मजदूरों का 60 लाख रुपया बकाया है। इस संबंध में मनरेगा मजदूरों में प्रभु मरांडी, सोहन मरांडी, दिनेश मरांडी,अशोक मरांडी चंद्रमुखी देवी, सोनामुनी हेम्ब्रम, फूलमनी हेम्ब्रम आदि मजदूरों ने बताया कि मजदूरी भुगतान नहीं होने से उनके समझ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। होली निकट है लेकिन विभाग द्वारा अब तक भुगतान करने का प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। जिससे हम सब मजदूर को बेहद कठिनाई हो रही है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी : इस संबंध में मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश यादव ने बताया कि आवंटन का अभाव है। राशि आते ही तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा।
टी-20 चैलेंजर कप का फाइनल 13 को
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित टी 20 चैलेंजर्स कप 2025 का फाइनल13 मार्च गुरुवार को स्थानीय बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान मंे दोपहर एक बजे से आरंभ होगा। फाइनल मुकाबला देवघर क्रिकेट एकेडमी और गिरीडीह के बीच होगा। फाइनल उद्घाटन मंत्री सह स्थानीय विधायक विद्यायक हफीजुल हसन करेंगे। इसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है।
सेवानिवृत इसीएल कर्मी की मौत, शोक
सारठ/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा से सेवानिवृत कर्मी सारठ निवासी मदन राउत का निधन सोमवार को हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। ग्रामीणों ने बताया कि वे मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। सूचना मिलने पर कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उनका अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अजय नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इकलौते पुत्र टिंकू राउत ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र-पुत्री, नाती-पोते के साथ हरा-भरा परिवार छोड़ गये हैं।
सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में होली एवं जुम्मा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान श्री चौधरी ने कहा पुलिस गश्ती तेज रहेगी, क्षेत्र में किसी प्रकार की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, शराब एवं डीजे पर पाबंदी रहेगी। साथ ही शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील गयी। साथ ही होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया था। सभी एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एस आई मनेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव, उप प्रमुख पप्पू यादव, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, झामुमो के वरिष्ठ नेता डॉ. विनोद मंडल, मुखिया रंजीत प्रधान, नवल किशोर हेंब्रम, अजय कुमार दास, जयप्रकाश यादव, विजय यादव, उपमुखिया विमल मंडल, समाजसेवी दिलीप यादव, राजद नेता शिवकुमार यादव, बबलू दास, केदार दास, झामुमो नेता श्रीकांत यादव समेत दर्जनों से अधिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
होली को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। होली को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ नीलम कुमारी व थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने की। बैठक में विभिन्न पंचायत के मुखिया व समाजसेवी उपस्थित रहे। बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान अवैध शराब व्यापार और बिक्री पर सख्त कार्रवाई, अफवाहों पर रोकथाम एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं अंचल अधिकारी संजय शुक्ला ने आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने एवं किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या अभद्र फोटो-वीडियो पोस्ट करने से बचें, ताकि सामाजिक सौहार्द बनी रहे। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया त्रिपुरारी यादव, एएसआई राजू उरावं, कुमारी लता राय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सदिक अंसारी, टिकेश्वर यादव, राजकुमार यादव सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय आदि मौजूद थे।
कस्तूरबा विद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन
सारवां/संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को वार्डेन रिक्ता चंद की देखरेख में छात्राओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर छात्रा अंजनी कुमारी, कंचन कुमारी, कुमकुम कुमारी, शालू कुमारी, अंशु कुमारी, प्रिती कुमारी, निशा कुमारी, पिपली कुमारी, निशा कुमारी, शयमा, बरखा कुमारी, विंदु कुमारी, गुंजा कुमारी, शहजादी समेत विद्यालय की कई छात्राएं मौजूद थीं।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
सारवां/संवाददाता। सारवां सीएचसी सभागार में प्रभारी डॉ बीके सिन्हा की देखरेख में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट नियोनेटल ऑफ चाइल्डहुड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला समन्वयक मो मजहूर द्वारा सारवां-सोनारायठाढ़ी के उप स्वास्थ्य केंद्रों के एएनएम को शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये आवश्यक टिप्स दिये गये। मौके पर उन लोगों को शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये अपने सेंटर पर कार्य करने, इलाज करने के साथ त्वरित बचाव को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सीएचओ आलेाक कश्यप, रंजीता लकड़ा, दीप्ति तिर्की, बिट्टू कुमार, सुमन, प्रियंवदा, बेबी कुमारी, एएनएम शर्मिला कुमारी, आरती कुमारी, मंजु कुमारी, नूतन कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, रूपा राउत, राखी कुमारी, सुधा कुमारी, कविता, दीपा, स्वाति, अंजु, सविता, रीमा, प्रेमलता, कल्याणी, रेणु कंचन आदि एएनएम प्रशिक्षण में मौजूद थे।
हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई
- देवीपुर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
देवीपुर/संवाददाता। होली व रमजान पर्व को लेकर देवीपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विजय राजेश बारला ने की। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ श्री बारला ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनायें। कहा कि हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी संदीप कृष्णा ने जनप्रतिनिधियों से होली पर्व को लेकर विभिन्न पंचायतों की जानकारी ली। उन्होंने भाईचारे के बीच पर्व मनाने की अपील की। कहा अगर कोई अफवाह फैलाता है तो तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दें। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र में शांतिपूर्वक होली मनाने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख मिथिलेश यादव, मुखिया कन्हैयालाल झा, श्रीकांत मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि नीलम यादव, जिप प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया कुंदन चौधरी, थाना के एएसआई उषा कुमारी, पंचम शर्मा, भरत सिंह, तिलेश्वर यादव सहित मुखिया प्रतिनिधि हरिहर मंडल, प्रदीप मंडल, महावीर मंडल, पप्पू वर्णवाल, पूर्व मुखिया किशोर झा, सहित तेजनारायण बर्मा, कॉंग्रेस नेता राजू वर्णवाल, वरुण राय, हैदर अंसारी, शफीक अंसारी, सलीम अंसारी, रूपलाल किस्कू, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कदाचार मुक्त माहौल में हुई कक्षा नौ की परीक्षा
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के सभी विद्यालयों के कक्षा नौंवी की परीक्षा के पहले दिन पेपर-1 विषय की परीक्षा पहली पाली में और पेपर-2 विषय की परीक्षा दूसरी पाली में मंगलवार को कदाचार मुक्त वातावरण में सम्प्न्न हुई। नौवी कक्षा के सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालय के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिया।वहीं सेंटर कोड- 42054 सेंटर का नाम रामचरण सिंह बालिका मध्य विद्यालय के केन्रद्राधीक्षक महेश कुमार ने बताया कि हमारे सेंटर कोड में पेपर-1 विषय की कुल आवंटित 144 परीक्षार्थी थे, जिसमें से 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।इस प्रकार इस केन्द्र में 143 परीक्षार्थियों ने पेपर-1 और पेपर-2 विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दी।
अगले वित्तीय वर्ष के लिए जमीन अधिग्रहण की हो रही तैयारी : महाप्रबंधक
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद ने मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जमीन अभाव में कोलियरी का विस्तार नहीं हो पाने के कारण इस वर्ष कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाएंगे, लेकिन कोल डंप में कोयले की कोई कमी नहीं है। कहा कि अगले वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए 3 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य ईसीएल मुख्यालय से दी गई है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण से संबंधित लगभग सारे अड़चनों का निपटारा कर लिया गया है। अब तेजी से कोलियरी का विकास एवं विस्तार किया जायेगा। जीएम ए के आनंद ने यह कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में वर्तमान से डेढ गुणा अधिक कोयला उत्पादन करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा आने वाले समय में चितरा कोलियरी का भविष्य काफी बेहतर होने वाला है और इससे सभी को लाभ भी मिलेगा। चितरा कोलियरी का विस्तार में कोलियरी अधिकारी, कर्मचारी, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, स्थानीय जन प्रतिनिधि, विस्थापित ग्रामीण समेत सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है और उन्हीं लोगों के प्रयास से कोलियरी प्रबंधन सफलता पथ पर अग्रसर है।
झारखंड कांग्रेस प्रभारी के संताल दौरे से कार्यकताओं में आई नई जान : अशोक
मधुपुर/संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा ने कहा कि झारखंड प्रभारी के राजू के दो दिवसीय संथाल दौरे का असर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अच्छा पड़ा है। कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनता से संपर्क की योजना बना रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि प्रभारी जी ने जिला, प्रखंड एवं मंडल अध्यक्षों से स्पष्ट रूप से कहा है कि आप जनता से संपर्क बनाएं लिहाजा गांव का दौरा करें। उनका कहना था कि जब ग्रामीणों का कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ेगा तब स्वत: पार्टी ऊपर उठेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो भी कार्यकर्ता या नेता अपने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ या यूं कहें कि कांग्रेस में रह कर भाजपा का काम करता है वैसे कार्यकर्ताओं की पहचान कर ली गई है, और उन्हें शीघ्र ही दल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
श्री के राजू का कहना था कि जिला दौरे के बाद चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता बैठकर पार्टी को शक्तिशाली बनाने की योजना पर काम करेंगे।
संयुक्त छापेमारी में 77 टन अवैध कोयला जब्त, विरोध में कोयला चोरों ने की पत्थरबाजी
- सिक्योरिटी इंस्पेक्टर को पैर में लगी चोट, हेडक्वार्टर से मंगाया गया अतिरिक्त सीआईएसएफ जवान
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के चितरा बस्ती पालोजोरी मुख्य सड़क स्थित जामताड़ा जिला सीमा अंतर्गत बिंदा बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा गांव के समीप ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ, चितरा व बिंदापाथर थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान सड़क किनारे एवं गड्ढे व झाड़ियों में छिपाकर रखे गए करीब 77 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया। यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर से देर शाम तक चली। वहीं जब्त कोयले को जेसीबी के माध्यम डंपरों में लोड कर चितरा कोलियरी लाया गया। उधर छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम को कोयला चोरी में संलिप्त लोगों एवं वहां के स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कोयला चोरों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई। जिससे चितरा कोलियरी के सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार के पैर में चोट भी लगी। वहीं कोयला चोरों का उग्रता को देखते हुए मुख्यालय से अतिरिक्त सीआईएसएफ के जवानों को मंगाया गया। इसके बाद सभी जवानों ने मोर्चा संभाला और फिर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया। छापेमारी टीम में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, अब्दुल समद, सतीश अंबष्ट, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर कौशिक सा, एसआई ललित यादव एवं चितरा व बिंदापाथर थाना की पुलिस शामिल थे।