-सौर्य ऊर्जा से संचालित विश्वविद्यालय का पहला संस्थान बना
राजमहल/संवाददाता। सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रो. डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने राजमहल प्रखंड के मुरली स्थित मॉडल कॉलेज में मंगलवार को हाईटेक सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, डीएफओ प्रबल गर्ग एवं एसडीओ विमल सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने की। अतिथियों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मदर केयर सेंटर, फॉसिल्स म्यूजियम एवं अन्य हाईटेक सुविधाओं का उद्घाटन हुआ। मॉडल कॉलेज राजमहल में नए युग की शुरूआत हुई। सौर्य ऊर्जा से संचालित मॉडल कॉलेज विश्वविद्यालय का पहला संस्थान बन गया है। जिससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम बढ़ेगा। परिसर में मॉडर्न ओपन जिम की भी शुरूआत की गई है। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने पौधा-रोपण भी किया। कुलपति ने कहा कि कॉलेज में सभी सुविधा हो रही है। छात्र-छात्राएं नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करें। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक महतो ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमजान अली ने की। मौके पर डॉ. अमित कुमार, डॉ. -अरविंद पांडेय सहित सभी कॉलेज कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
तीन प्रखंडों का कृषि मेला सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
राजमहल/संवाददाता। प्रखंड परिसर में मंगलवार को किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि मारूफ उर्फ गुड्डू, प्रभारी बीडीओ सह सीओ युसूफ, प्रमुख लक्ष्मी उरांव, जिप सदस्य अब्दुल बारीक शेख व अन्य में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस किसान मेला में अनुमंडल क्षेत्र के राजमहल उद्भव एवं तालझारी प्रखंड के किसानों ने भाग लिया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार उन्नत खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। मेला में विभिन्न गांव के किसानों ने फसल की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें किसानों को नई तकनीक से खेती करने, कृषि यंत्र की जानकारी एवं वितरण की प्रक्रिया, फल उत्पादन कर जीविकोपार्जन में इसका प्रयोग करने की जानकारी दी गई। किसानों के उत्पादित उद्यानिक फसलों का स्टॉल लगाया गया। उद्यान प्रदर्शनी में स्ट्रॉबेरी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, फूलगोभी, बंदागोभी, कोहड़ा, कदिमा, मूली, लालमूली, पपीता, बेल, केला, गाजर, बैंगन-गोल, बैंगन-लंबा, टमाटर, लौकी, कद्दू, चुकुन्दर, मशरूम, अदरक, गुलाब व अन्य की प्रदर्शनी लगायी। इस दौरान मूल्यांकन समिति ने किसानों के प्रदर्शनी स्टॉल का मूल्यांकन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न फसल वर्गों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को स्टील बाल्टी, टिफिन, कुदाल, पौधा तथा अन्य को सांत्वना पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मौके पर आत्मा परियोजना के अजय पुरी, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सेबेस्टियन हांसदा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कैलाश वर्मा, आत्मा परियोजना के कर्मी सहित किसान उपस्थित थे।
साप्ताहिक हाट परिसर से बाइक की चोरी
राजमहल/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट स्थित साप्ताहिक हाट परिसर से मंगलवार को साहिबगंज निवासी उत्तम कुमार साहा की मोटरसाइकिल की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। उत्तम में हाट परिसर में 3:30 बजे मोटरसाइकिल लगाया था। इसी दौरान उसकी बाइक हीरो ग्लैमर जेएच 17आर-1282 हाट परिसर से चोरों ने उड़ा ली। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस से चोरी की शिकायत नहीं की गई थी।
जांच में 40 वाहनों का काटा गया चालान
बोरियो/संवाददाता। बोरियो थाना गेट के मुख्य द्वार पर डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी एवं थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिया जांच के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडेड, बीमा व बड़े वाहनों से भी जरूरी कागजात की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 25 वाहनों में कागजात के अभाव में त्रुटि पाए जाने पर उसके चालक को 61,250 रुपए का चालान काटा गया। मौके पर जिला परिवहन प्रबंधक राजहंस रोड सेफ्टी इंजीनियर अनुज पराशर सहित अन्य मौजूद थे।
तिलका मांझी की प्रतिमा का अनावरण
बोरियो/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बास्को बेडो में बाबा जाबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मौके पर सरदार मरकुस मालतो, सिमोन मालतो, जिला सरदार मैसा पहाड़िया, नायब चांन्दु पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया, छोटा बबलू पहाड़िया, कवडा सरदार मैसा पहाड़िया, अबड़ा बेडो मंडरो सरदार फागु पहाड़िया, गांगू पहाड़िया, मंगला पहाड़िया, छोटा मैसा पहाड़िया, मैसा पहाड़िया, चमरा पहाड़िया, चांदु पहाड़िया, मदिया पहाड़िन, सुरजी पहाड़िन, मधु पहाड़िया, जोहन पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे।
लड़की भगाने के मामले का आरोपी गिऱफ्तार
उधवा/संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी मोमिन टोला गांव की एक लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले के आरोपी युवक को राधानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले को लेकर कटहलबाड़ी मोमिन टोला निवासी दीनू मोमिन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि थाना क्षेत्र के बाबू टोला उधवा के रहने वाले सारीफुल शेख उर्फ सादिकुल शेख, मकसूद शेख, फिरोजा बीबी और दानेश शेख के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया है। मामले को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने वादी के बयान पर राधानगर थाना कांड संख्या 85/25 के तहत सारीफुल शेेख उर्फ सादिकुल शेख, मकसूद शेख, फिरोजा बीबी, दानेश शेख के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
विद्युत विभाग ने चलाया जांच अभियान
साहिबगंज/संवाददाता। विद्युत विभाग के एसडीओ शिवम पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को सदर प्रखंड क्षेत्र व बोरियो प्रखंड क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चोरी करके बिजली जलाने वाले 15 लोगों पर एफआईआर किया। वहीं ढाई लाख राजस्व की प्राप्ति हुई। जांच अभियान में जेई नील गगन, कन्हैया रजक, भागीरथ सहित अन्य थे।
जिला के 36 केंद्रों में हुई नौवीं कक्षा की परीक्षा
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड अद्यिविद्य परिषद की ओर से मंगलवार को दो पाली में 9वीं कक्षा की परीक्षा जिला के 36 केंद्रों में हुई। प्रथम पाली में पेपर एक में हिन्दी ए, हिन्दी बी, अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 16,713 अभ्यर्थी में 16,401 अभ्यर्थी उपस्थित और 312 अनुपस्थित हुए। दूसरी पाली में पेपर दो में गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 16,713 अभ्यर्थियों में 16,399 अभ्यर्थी उपस्थित और 314 अनुपस्थित हुए। डीईओ दुर्गानंद झा ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
शांति और सौहार्द की बनाएंगे मिसाल, समिति सदस्यों ने बैठक में दोहरायी प्रतिबद्धता
पंच टीम/साहिबगंज। होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला के कई थानों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। राजमहल में प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर प्रभारी बीडीओ सह सीओ यूसुफ, निवर्तमान नपं अध्यक्ष केतबुद्दीन शेख, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, एसआई उपेंद्र यादव, एएसआई अरविंद कुमार दास, महादेव उरांव, राजेश मंडल, अनीता बसाक, अब्दुल कादिर, मेसर अली, अयूब, आजाद व अन्य थे। उधवा के राधानगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, एसआई अनिल कुमार, रवि शंकर झा, ऐनुल हक अंसारी, अयुब अली व अन्य थे। नगर थाना परिसर में एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार की अध्यक्षता में व जिरवाबाड़ी थाना परिसर में तालझारी बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि 13 से 15 मार्च तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इस दौरान शांति समिति सदस्यों ने शांति व सौहार्द की मिसाल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, सीओ सदर, सदर इंस्पेक्टर, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, चंद्रदेश्वर प्रसाद सिन्हा, अनवर अली, गुड्डू अली, वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी, राजीव रजक, पार्वती देवी सहित अन्य थे।
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से मांगा सुझाव
साहिबगंज/संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से सुझाव आमंत्रित किया है। आयोग ने राजनीतिक दलों को पत्र भेज कर कहा है कि वे अपने सुझाव 30 अप्रैल, 2025 तक संबंधित ईआरओ, डीईओ या सीईओ के माध्यम से भेज सकते हैं। आयोग ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि वह राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेगा। जिसमें चुनाव सुधारों और प्रक्रियाओं को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
जिले के किसानों ने किया इंटर स्टेट एक्सपोजर विजिट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के निर्देश पर आत्मा समिति सहाय अनुदान योजना के तहत जिले के 45 किसानों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में आयोजित किसान मेला सह वैज्ञानिक सम्मेलन में परिभ्रमण कराया गया। इस एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, नई फसलों और आधुनिक खेती के तरीकों से अवगत कराना था।
एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटा बेस का प्रशिक्षण
साहिबगंज/संवाददाता। एसपी के निर्देश पर बोरियो, बरहेट व रांगा थाना परिसर में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटा बेस का प्रशिक्षण और मामले से संबंधित आंकड़ों का सत्यापन की समीक्षा की गई। प्रशिक्षक आईआरएडी प्रबंधक मनोज कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
पुरानी साहिबगंज में गोलीबारी, एक घायल
साहिबगंज/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित ओझा टोली में सोमवार की देर शाम हमलावरों ने गोली बारी की। जिसमें भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी सुमित कुमार उर्फ सोनू ओझा (40) घायल हो गया। सुमित अपने मामा के घर आया हुआ था तभी यह घटना घटी। गोली सोनू ओझा के पैर में लगी है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉ. मोहन मुर्मू ने प्राथमिक उपचार किया। घायल सोनू ओझा अपने छोटे पुत्र का मुंडन संस्कार कराने अपने मामा के घर आया हुआ था। नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश की।
दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन 20 को
साहिबगंज/संवाददाता। संथालपरगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग जनों के हित में दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए सदर अस्पताल में शिविर का आयोजन द्वितीय गुरुवार को होली के कारण नहीं होगा। इसके स्थान पर अब तृतीय गुरुवार 20 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में दिव्यांग जन पूर्वाह्न 10:30 बजे से लेकर अपराह्न 03 बजे तक अपनी जांच करवा सकेंगे।