सचिन राय ने टीम के सदस्यों का किया स्वागत
आसनसोल। संवाददाता। शनिवार को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों कोलकाता में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव दिया गया था कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल और पश्चिम बर्दवान जिला में जो बंद पड़े कारखाने हैं। उनको या तो फिर से खुलवाया जाए या फिर वहां पर कोई और परियोजना शुरू की जाए। जिससे कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा हो सके। प्रतिनिधिमंडल की तरफ से मुख्यमंत्री से कहा गया था कि इस क्षेत्र में ऐसे कई केंद्रीय और राज्य सरकार के बंद पड़े कारखाने हैं। कारखानों को फिर से खुलवाने का प्रबंध किया जाए या उस जमीन पर कोई दूसरा कार्य शुरू किया जाए तो इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने संगठन के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया था। उन्होंने वहीं पर पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया था कि इस प्रस्ताव को किस तरह से कार्यान्वित किया जाए। इसकी रूपरेखा तैयार करें। इसके बाद राज्य सरकार की एक टीम हिंदुस्तान केबल्स और सेनरेले फैक्ट्री, ग्लास फैक्ट्री की जमीनों का निरीक्षण किया और उस पर क्या किया जा सकता है। यह समझने की कोशिश की गई। इस संदर्भ में संगठन के महासचिव सचिन राय से पूछे जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने संगठन के प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और राज्य सरकार की एक टीम को हिंदुस्तान केबल्स तथा सेनरेले फैक्ट्री की जमीन का जायजा लेने भेजा।
शहीदी दिवस को लेकर खुटाडीह कोलियरी में निकली मोटरसाईिकल रैली
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। हरिपुर पंचायत के खुटाडीह कोलियरी जागो बांग्ला कार्यालय से शहीदी दिवस को लेकर पांडवेश्वर ब्लाक युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरोत्तम मंडल के नेतृत्व में मोटरसाईिकल जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार शहीदी दिवस में सभी रिकार्ड को तोड़ना है और हमारी नेत्री के आह्वान पर भारी संख्या में युवा बुजुर्ग महिला पुरुष सभी को धर्मतल्ला कोलकाता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 21 जुलाई को चलना है। इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष तोरित चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार हरिपुर पंचायत से ज्यादा से ज्यादा लोगों को शहीदी दिवस में लेकर चलना है और एक रिकार्ड बनाना है। इस अवसर पर युवा तृणमूल कांग्रेस के राहुल सिंह, पाले आजाद, संजीत, अनिल राम, राजेश राय प्रश्नजित, मनोरंजन समेत भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।