देवघर/वरीय संवाददाता। विजय हजारे भारत के जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी थे। वह 1951 से 1953 के मध्य भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में प्रथम सफलता दिलाई थी। वर्ष 1960 में उन्हें भारत सरकार ने ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया था। मौके पर स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- विजय हज़ारे 11 मार्च, 1915 को सांगली, महाराष्ट्र में पैदा हुए थे। उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से ‘रणजी ट्राफी’ में 18 वर्ष की उम्र में हिस्सा लिया था। उन्हें एक सुरक्षात्मक बल्लेबाज की संज्ञा दी जा सकती है। इंग्लैंड में लोगों की धारणा थी कि “जो स्थान ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में सर ब्रेडमैन को प्राप्त है, इंग्लैंड में ग्रेस को प्राप्त है, वही स्थान भारतीय क्रिकेट में हज़ारे को मिलना चाहिए।” विजय हजारे रोमन कैथोलिक परिवार में पैदा हुए थे। उन्होंने बल्लेबाजी में 2000 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी 20 विकेट अपने नाम किये थे। इससे भी बढ़कर गौरवशाली बात यह है कि भारत ने सबसे पहले उन्हीं के नेतृत्व में अपनी पहली टेस्ट विजय प्राप्त की थी। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान छिड़े विश्वयुद्ध के कारण उनके क्रिकेट कॅरियर के दस बेहतरीन वर्ष बर्बाद हुए, परन्तु आखिरकार 1946 ई. में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिल ही गया। इससे पहले 1937-1938 में इंग्लैंड की लार्ड टेनिस की टीम के खिलाफ तीन अनाधिकृत टेस्टों में, 1945 में ऑस्ट्रेलियाई सर्विसेज के खिलाफ तीन टेस्टों में ओर पहली एवं तीसरी राष्ट्रमंडल टीमों के खिलाफ भी कुल मिलाकर 17 अनाधिकृत टेस्टों में खेले। इंग्लैंड के खिलाफ हज़ारे ने पहले टेस्ट में क्रमश: 31 एवं 34 रन ही नही बनाये थे बल्कि दो विकेट भी लिए थे। उनके द्वारा एडीलेड ओवेल में सबसे यादगार पारी खेली गयी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1946-1947 की श्रुंखला का चौथा टेस्ट यहीं खेला था। इस टेस्ट मैच में भारत की पारी तथा 16 रन से हार हुई, पंरतु हजारे ने दोनों पारियों में शतक बनाकर कंगारुओं के उस देश में अपने हजारों प्रशंशक बना लिए थे। हज़ारे ही एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो लिंडवाने तथा कीथमिलर जैसे गेंदबाजों के सामने टिक सकते थे। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सर डॉन ब्रेडमैन कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रथम पारी में 674 रन का विशाल स्कोर अर्जित किया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम पांच विकेट पर मात्र 133 रन ही बना सकी थी। ऐसे में फड़कर के साथ विजय हज़ारे ने 188 रन की मैराथन सांझेदारी निभाई, किन्तु पूरी भारतीय टीम 381 पर ही बिखर गयी। दूसरी पारी में हज़ारे एकमात्र प्रतिरोध के रूप में उभरे और भारतीय टीम 277 रन पर आउट हुई। भारत में दोनों पारियों में शतक बनाने का श्रेय हज़ारे को ही दिया जाता है। वे सरल और शर्मीले स्वभाव के थे, जिसकी वजह से वे कप्तान होने के बावजूद भी अधिक चर्चित नहीं थे। भारत ने पहली टेस्ट विजय उन्हीं की कप्तानी में हासिल की थी। उनकी मृत्यु 18 दिसम्बर, 2004 को मृत्यु हो गयी। वैसे तो क्रिकेट प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में खिलाड़ी अपनी ख्यातियां तथा रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं, परन्तु भारतीय क्रिकेट में इन्हें एक महान खिलाड़ी के रूप में सदा याद किया जायेगा
लंबित मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
- 24 और 25 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय, बरमसिया, देवघर के समक्ष विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में विशेष रूप से भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने-अपने संगठन के बैनर तले एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। इससे पूर्व तीन मार्च 2025 को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद सात मार्च को देवघर की विभिन्न शाखाओं के समक्ष विरोध कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। यह प्रदर्शन सरकार की कर्मचारी-विरोधी नीतियों, बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ती समस्याओं और कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर किया गया। प्रदर्शन में वक्ताओं ने बैंकिंग क्षेत्र में भर्ती की कमी, वेतन एवं सेवा शर्तों से जुड़ी समस्याओं, बैंकिंग नीतियों में सरकारी हस्तक्षेप और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे। भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी संगठनों और प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
क्या है मुख्य मांगें : बैंकों में पर्याप्त भर्ती एवं अस्थायी कर्मियों का नियमितीकरण करने, पांच दिवसीय बैंकिंग कार्यदिवस की घोषणा करने, निदेशक मंडल में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व देने, आईडीबीआई बैंक के निजीकरण पर रोक लगाने, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रेच्युटी सीमा 25 लाख की जाए एवं इसे आयकर मुक्त करने, प्रदर्शन आधारित वेतन नीति का विरोध करने, नियमित पदों पर आउटसोर्सिंग की रोक लगाने, की मांग शामिल है।
इस दौरान, भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार, आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित संदीप, अमित, हिरेंद्र, रवि, अनमोल, संतोष, त्रिलोकी, राजेश, पिंकू, कमलेश, आकाश, ब्रजेश, हेमा, इंदु रानी, चंदन, अवधेश, अमित सिन्हा, सुमित, दीपक, पवन, विनीता, संजय, सुबीर, रजत, कौशल, अभिजीत समेत दर्जनों भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
आगे की रणनीति : सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो 24 और 25 मार्च को 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल होगी, जिससे पूरे देश की बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।
सामाजिक समरसता मंच ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चक्रमा गांव में सामाजिक समरसता मंच के सदस्य ने मंगलवार को अभिषेक ठाकुर के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख वीरेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक कुमार,भोला गुप्ता, बबलू घोष, महेंद्र शाह, संजय मंडल, ऋषि कुमार, अमन कुमार, कमलाकांत यादव, छोटू कुमार समेत दर्जनों से सदस्य उपस्थित थे।
ऑटो और बाइक में भिड़ंत, बाइक चालक गंभीर
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लहरजोरी-मधुपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार को पिपरा न्यू पेट्रोल पंप के समीप ऑटो और बाइक में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीरों ने गंभीर रूप से जख्मी बाइक चालक को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक ऑटो सवारी लेकर मार्गोमुंडा की ओर से मधुपुर जा रहा था और एक बाइक मधुपुर की ओर से आ रहा था। इसी इस क्रम ऑटो डीजल लेने के लिए अचानक पेट्रोल टंकी की ओर मुड़ा, जहां सामने से आ रहे बाइक चालक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक चालक मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चतरमा गांव का बताया जाता है, जबकि ऑटो मारगोमुंडा का बताया जाता है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
ट्रेन की चपेट में आने बच्चे की मौत
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य रेलवे लाइन घोरमारा के समीप मंगलवार को बांक गांव निवासी अंकेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरेन्द्र पटरी पार करने के दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी होने पर आस पास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण देखने घटना स्थल पर पहुंच गये। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बालक पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस एवं रेलवे आरपीएफ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ट्रस्ट संशोधन को ले निबंधन कार्यालय पर लगा मनमानी करने का आरोप
- विश्व सनातन वैदिक संघ के ट्रस्टी ने दी उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी
देवघर/नगर संवाददाता। देवघर निबंधन कार्यालय में ट्रस्ट संशोधन को लेकर मनमानी और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। विश्व सनातन वैदिक संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी रौशन कुमार मिश्रा व लक्ष्मीकांत मालवीय ने आरोप लगाया है कि वे आज सुबह से कार्यालय के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनका संशोधन कार्य पूरा नहीं किया गया। रौशन कुमार मिश्रा का कहना है कि पंजीयन कार्यालय भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के नियमों का पालन नहीं कर रहा है और पारदर्शिता की जगह मनमानी कर रहा है। ट्रस्ट ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और न्यायिक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के अनुसार 1882 के भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत वर्ष 2020 में चार ट्रस्टियों के साथ यह ट्रस्ट विधिवत पंजीकृत हुआ था, लेकिन अब संशोधन करने पर उन्हें यह कहते हुए मना कर दिया गया कि ट्रस्टी बिहार के हैं और जब तक झारखंड के लोग नहीं होंगे तब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा ट्रस्ट के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई गई। ट्रस्टियों का कहना है कि पहले पंजीकरण के समय किसी प्रकार की समस्या नहीं थी, लेकिन अब कृत्रिम अड़चनें डाली जा रही हैं। इस मामले में एक और आरोप है कि डीड के रसीद काटे गए, लेकिन ट्रस्ट संशोधन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। जब ट्रस्टियों ने इस संबंध में लिखित जवाब मांगा तो रजिस्ट्रार कार्यालय ने साफ इंकार कर दिया।
नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 614 परीक्षार्थियों ने दी कदाचार मुक्त परीक्षा
चितरा/संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित नौवीं बोर्ड की परीक्षा में चितरा इंटर कालेज चितरा व प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा में कुल 614 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें इंटर कॉलेज चितरा में 436 एवं प्लस टू उच्च विद्यालय चितरा में 178 परीक्षार्थियों ने दो पाली में चार विषय हिन्दी अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में गणित एवं विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्राधीक्षक व विक्षकों के देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा दी। सम्बन्ध में केन्द्राधीक्षक जहीर अब्बास ने बताया कि 440 बच्चों में से 436 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं 04 विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर वीक्षकों के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गई। बुधवार को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। इस मौके पर केन्द्राधीक्षक जहीर अब्बास, वीक्षक बाबूधन मिश्रा, दिलीप कुमार राय, प्रभात कुमार सिंह, विजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार, वंदिता, उदय कुमार सिंह, दिलीप मरांडी, श्रीराम रवानी, संजय कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार, शंभू कुमार सिंह, सत्यनारायण महतो, जियाराम राजवंशी, उदय शंकर भोक्ता, चन्दा देवी, श्रीजल किस्कू, अनन्त लाल सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।
रंग बरसे थीम पर हैप्पी फीट प्रेप स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन
- सारवां के बीडीओ रजनीश कुमार ने अंताक्षरी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
- मुख्य अतिथि रीता चौरसिया ने लोगों से की सूखी होली खेलने की अपील
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को स्थानीय हैप्पी फीट प्रेप स्कूल के प्रांगण में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन रंग बरसे थीम पर आयोजित किया गया। जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर सबों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी। अभिभावकों के बीच विभिन्न प्रकार के व रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मोहे रंग दे लाल, रंगों की गोली, कजरा लगा के गजरा सजा के, होली है, बल्लुन नेल आर्ट व सिर पे चढ़ा होली का रंग शामिल है।
इसके साथ सुरमई मस्ती भरी अन्ताक्षरी का आयोजन किया गया। जिसमें पांच टीमों के लगभग पच्चीस प्रतिभागियों को अंजाने; परवाने, मस्ताने, दीवाने तथा बरसाने टीमों में विभक्त किया गया। अन्ताक्षरी प्रतियोगिता की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सारवां के प्रखंड के बीडीओ रजनीश कुमार द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में टीम दीवाने ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि टीम परवाने द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रीता चौरसिया ने शिरकत की एवं इस प्रकार के आयोजन लिए स्कूल प्रबंधन की प्रशांसा करते हुए देवघरवासियों से सूखी होली खेलने का आग्रह किया। कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा स्कूल की प्रचार्या रेनु सिंह एवं श्वेता शर्मा ने तैयार की थी। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका अंजली, खुशी, रिया, सुनिता, भूमि ने अपनी महती भूमिका निभाई।
होली को लेकर विभिन्न होटलों एवं रेस्टोरेंट में चलाया गया जांच अभियान
- कई नामी-गिरामी होटलों में प्रयोग किये जा रहे हैं एक्यपारी सामान
देवघर/वरीय संवाददाता। होली के त्यौहार को लेकर जिले में मंगलवार को विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न रेस्टोरेंट एवं होटलों का निरीक्षण करते हुए होटल मां लक्ष्मी पेलेस, होटल बैद्यनाथ, होटल मेगनम, होटल वायरे, वैष्णवी होटल एंड रिसोर्ट आदि का जायजा लिया। इसके अलावा होटल मां लक्ष्मी पैलेश में अनुज्ञप्ति की जगह पंजीयन पाया गया। साथ ही वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट नहीं पाया गया, जिसके पश्चात होटल को चेतावनी देते हुए एक हफ्ते के अंदर अनुज्ञप्ति हेतु आदेशित किया गया। वही संदेहास्पद पनीर का एक वैधानिक नमुना रासायनिक जाने हेतु संग्रह किया गया। वही होटल वायरे के किचन में एक्यपारी गार्लिक ब्रेड पाया गया, जिसे नष्ट करवाते हुए 2,000 का अर्थ दंड लगया गया। साथ ही होटल वैष्णवी एंड रिसोर्ट के स्टोर में बिना लेवल डिक्लेरेशन के कुछ खाद्य पदार्थ के पैकेट पाए गए, जिन्हें विक्रेता को वापस करने का आदेश देते हुए संदेहास्पद पनीर का वैधानिक नमूना रासायनिक जांच हेतु संग्रह किया गया, जिसे जांच हेतु भेजा जाएगा।
संस्कार भारती ने मनाया संगीत एवं नृत्य से भरपूर होली मिलन समारोह
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को कला के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने वसंत के आगमन का हर्ष मनाने हेतु हिन्दू के पारंपरिक त्योहार होली के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन विलियम्स टाउन स्थित मधुसूदन बापट स्मृति भवन में किया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के कलाकारों ने होली गीत, होली के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कार भारती के सचिव अभिषेक सूर्य और संगीत संयोजिका राज नन्दिनी के मार्ग निर्देशन में कलाकारों ने बाबा बैद्यनाथ की होली, राधा-कृष्ण और सीता-राम की होली से शुरुआत की। अभिषेक सूर्य ने पारंपरिक और आधुनिक होली गीत के साथ जोगिरा गाकर और रंग बरसे भीगे चुनार वाली, होली खेले रघुवीरा गाकर सबको खूब झुमाया। विजय कुमार ने सीया निकले अवधवा गाकर खूब वाह-वाही लूटी। संस्कार भारती के कलाकार विशाल, सार्थक, सौम्य, अभीनंदिनी आन्या, आद्रिशा कशिश, अकक्षिका, जीत, केशव ने मिथीला में राम खेले होली और आज बृज में होरी की अविश्वसनीय प्रस्तुति की। अनन्या एंजेल ने होली खेले मसाने में की सुरीली प्रस्तुति की और अंशिका ने काले ने कर दिया लाल की प्रस्तुति जबर्दस्त अंदाज में की। अनन्या,अनुष्का, अभिनन्दिनी, कशिश, अवनी कृति, सान्वी, अपूर्व कर्ण, दिव्यांशी, दिव्यांश, और जीत ने जोगी जी धीरे-धीरे, होली के रंग में और रंग डालूंगी जैसे मधुर गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर सभी को आनंदित और झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष राम सेवक सिंह गुंजन, उपाध्यक्ष पवन टमकोरिया, सहसचिव रौशन मिश्र, नृत्य संयोजक सुनील विश्वकर्मा, सचिव अभिषेक सूर्य, संगीत संयोजिका राज नन्दिनी, लोक कला संयोजक विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर शाह, गीता कुमारी और संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।