चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के चोफला पंचायत के बनपोखरा में रविदास महासंघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बालेश्वर दास ने किया, जबकि मंच संचालक राजेन्द्र दास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डा भीम राव अंबेडकर की जयंती चकाई प्रखंड परिसर में अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। जयंती की सफलता को लेकर समाज के युवाओं के बीच दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रचार प्रसार करने और अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस पर लोगों ने भी अपना अपना विचार रखा। साथ ही, समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, श्राद्ध भोज, बेटी को विद्यालय नहीं भेजना आदि विषय पर चर्चा की गई और जागरूकता अभियान चलाने पर निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व उप प्रमुख कांग्रेस दास, अमीर दास प्रमुख प्रतिनिधि चकाई, प्रकाश राज अम्बेडकर संजोजक, राजेंद दास जिला गोदाम प्रबंधक जहानाबाद, बाबूलाल दास शिक्षक, प्रेम दास शिक्षक, रंजीत दास शिक्षक, दीपक दास शिक्षक, उमेश दास शिक्षक, कांग्रेस दास पैक्स अध्यक्ष चोफाला, साजन दास, बिनोद, निरंजन, अशोक, रोहन, दिनेश, मुरारी, राजेश, इंद्रदेव, मुकेश, बिरेंद्र, मनोज, रानी देवी, मालती देवी, मंजू देवी, गुड़िया देवी, सहित सैकड़ों की संखया में महिला पुरुष ने भाग लिया।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, लोगों को किया प्रेरित
चकाई। संवाददाता। चन्दन सिंह फाउंडेशन के वरीय सदस्य एवं रामचंद्रडीह पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि तनवीर अंसारी उर्फ छोटू ने सुधीर अस्पताल देवघर में भर्ती मरीज चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के कोहवाराटांड़ निवासी मालती देवी को एक यूनिट ब्लड दिया। रक्तवीर तनवीर अंसारी ने बताया कि परिजनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। परिवार में रक्तदान करने वाला नहीं होता है तो फाउंडेशन के सदस्य रक्तदान करने के लिए पहुंचते हैं। टीम की ओर से अबतक सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध करा चुके हैं। कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का एक सबसे महान कार्य है। यह जीवन को बचाने के साथ-साथ समाज की सेवा में भी योगदान करता है। रक्तदान को जीवन दान बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक दूसरे के सहयोग के लिए तत्पर रहने की जरूरत है। कहा कि रक्तदान करने वाले दूसरे को जिंदगी देने जैसा पुण्य काम करते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है।
स्वास्थ्य जागरुकता शिविर आयोजित, आयुर्वेद बीमारी को जड़ से करती खत्म
आयुर्वेद अपनाकर लोग स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार स्थित एक निजी भवन में रविवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों की नि:शुल्क हेल्थ जांच की गयी। मुख्य अतिथि एडबलूपीएल के ग्रेट लीडर सह स्टार सफायर अजय कुमार रावत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में दो बड़ी समस्याएं मुंह बाये खड़ी है, जिससे आमजन परेशान हैं। उन्होने बताया कि हमलोगों को फिर पुराने पीढ़ियो के इस्तेमाल किए गये आयुर्वेद प्रोडक्ट को अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि एसकयुलिपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड संस्था के सीओ एण्ड एमडी डा संजीव कुमार ने जो आयुर्वेद प्रोडक्ट तैयार किया, वह काबिले तारीफ है। एक बार गंभीर से गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग जरूर प्रोडक्ट लेकर यूज करें। उन्होंने कहा कि आज ज्यादातर लोग खानपान से होने वाली बीमारियों से आप जागरूक होकर ठीक हो सकते हैं। मौके पर रवि कुमार, रवि केसरी, चंद्रशेखर आजाद, अखिलेश कुमार, सुनील शर्मा, मनोज राम, मुकेश कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने नागरिकों का मोहा मन
कलाकारों की मौलिक प्रतिभा को पहचान कर कला क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए करें प्रेरित : डीडीसी
जमुई। संवाददाता। कलाकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर फनकारों की प्रतिभा अलग होती है। इसलिए नागरिकों को चाहिए कि कलाकारों की मौलिक प्रतिभा को पहचान कर उसे कला क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ताकि वे शिखर पर विराजमान हो सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुई के डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने यह बात श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित संस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा को देखकर मंत्र मुग्ध होते हुए आगे कहा कि आप सबों ने बिहार दिवस को यादगार बना दिया। डीडीसी ने कलाकारों की जमकर तारीफ करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर मो. तारिक रजा, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, शशांक बरनवाल, डीईओ राजेश कुमार समेत दर्जनों शिक्षाविदों ने सांस्कृतिक संध्या में शिरकत किया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।
सांस्कृतिक संध्या का आरंभ नामचीन कलाकार आलोक चौबे के गाए गए श्रीगणेशा…. भजन से हुआ। इसके बाद उन्होंने गीतों की झड़ी लगा दी। कई रोचक गीत की प्रस्तुति के बाद शिरडी वाले साईं बाबा…. नामक गीत से अपने गायन को विराम दिया।
इसके बाद संगीत की दुनिया की सशक्त हस्ताक्षर श्यामा शैलजा झा ने मंच संभाला और मैथिली गीत के साथ कई मनोरंजक गीत गाए और कजरा मोहब्बत वाला ….से श्रोताओं का दिल जीता।
कार्यक्रम के अंत में शिखा कुमारी नामक कलाकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और लोगों का स्थानीय लोक गीत , झूमर आदि से भरपूर मनोरंजन किया।
अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने धन्यवाद ज्ञापन कर मेहमानों के प्रति आभार जताया वहीं राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने भी खूब स्नेह बांटे। बिहार दिवस उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।
शहीद दिवस पर वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित
शहीद दिवस पर झाझा पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जमुई। झाझा। संवाददाता। शहीद भगत सिंह ने कहा था कि जब देश आजाद होगा तो उसे भ्रष्ट भारतीय यानि काले अंग्रेजों से बड़ी और कठिन लड़ाई लड़नी पड़ेगी। वह बात आज साबित हो रही है, जब स्वतंत्र भारत में भ्रष्ट नेताओं द्वारा बनाए गए पुल उद्घाटन से पहले ही गिर जा रहे हैं और अंग्रेजों का बनाया फुल 100 साल से इस्तेमाल किया जा रहा है। जमुई के कचहरी चौक पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में आये बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के अलावा सभी लाखों शहीदों का अनादर किया है। हर चौक चौराहे पर भ्रष्ट नेताओं के परिवार की मूर्तियां लगी है। वहीं किसी भी जिले मुख्यालय में भी एक शहीद स्वतंत्रता सेनानी का स्मारक चिन्ह दिखाई नहीं पड़ता। आज युवा पीढ़ी जिसके अंदर अपार ऊर्जा और क्षमता है, उसे जाति धर्म में बांटकर भ्रष्ट नेता और पदाधिकारी अपना गुलाम बनाकर उनकी शक्ति का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी तक नहीं है। यहां तक की शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे लोगों को तथा शहीद दिवस को भी लोग भूलने लगे हैं। वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में जब 10 साल से अधिक गुजर गए तब भी शहीदों को सम्मान देने का प्रयास नहीं किया गया और यही नतीजा है कि आज शहीद दिवस पर भी कोई छुट्टी अथवा सरकारी समारोह आयोजित नहीं किए जाते हैं। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह प्रताप अखबार के पत्रकार थे जबकि सुखदेव वंदे मातरम अखबार के पत्रकार रहे। 22 साल की उम्र में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानियों के लिए आज श्रद्धा सुमन अर्पित करने तक का समय भारतीयों के पास नहीं है। जब भी इतिहास अपने महान विभूतियों को भूलता है तो उस पर संकट आता है आज भारत भी इसी संकट के दौर से गुजर रहा है। जहां अंग्रेज की गुलामी से निकलकर भारतीय भ्रष्ट नेता पदाधिकारी के गुलाम बने हुए हैं। अंतिम उम्मीद के रूप में न्यायपालिका भी अब कटघरे में है जहां आग लगने पर जज के घर से रुपए का ढेर मिल रहा है। कार्यक्रम में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय महासचिव अमित कुमार, डा. मासूम रजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल आनंद सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी और नेता झुन्ना जी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह अशोक कुमार सिन्हा, अधिवक्ता मनोज सिंह अधिवक्ता प्रवीण चंद्रा नितेश्वर आजाद और कार्यक्रम के आयोजक रूपेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में मनीअड्डा की 10 साल की अनामिका शहीद भगत सिंह के ड्रेस में कार्यक्रम में अपनी मां के साथ आई और उसने भगत सिंह पर इतनी जानकारी दी जिससे लोगों ने अचंभित होकर उसकी प्रशंसा में उसे गले से लगा लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति में डूबे टोटो चालक वीरेंद्र मंडल ने भी देश भक्ति गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर निरंजन कुमार ने किया।
झाझा संवाददाता के अनुसार, रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर झाझा पब्लिक स्कूल में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने मिलकर देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए एक भावपूर्ण प्रस्तुति दी। इस अवसर पर झाझा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र निराला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों और देश के लिए बलिदान हुए महापुरुषों के प्रति सद्भावना एवं सम्मान व्यक्त करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने देश के लिए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें तथा समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और शहीदों की याद में मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति की भावना व्याप्त रही और सभी ने शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
तीन लीटर महुआ शराब सहित एक महिला गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस क्रम में चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव से चंद्रमंडी पुलिस ने तीन लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जमुई न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक महिला शराब की बिक्री कर रही है। इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ महिला पूजा उर्फ पुष्पा देवी, पति प्रदीप पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस अभियान में अवर निरीक्षक भेषनारायण सिंह, सन्नी कुमारी एवं जवान शामिल थे। मालूम हो की लंबे समय से चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्जन से अधिक इलाको मेंे गुप्त रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है। जिसपर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। यही कारण है कि अक्सर पुलिस की छापेमारी में शराब बरामदगी के साथ लोगों की गिरफ्तारी होते रहती है।
बसबुटीया चोरी मामले में चोरी के बिस्कुट के साथ एक गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पूर्व डढ़वा पंचायत के बसबुटिया गांव में हुई दो लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में चोरी हुई बिस्कुट के एक कार्टून के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार पप्पू यादव बसबुटिया गांव का ही बताया जाता है। चंद्रमंडी के थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि कांड संख्या 46/25 में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और कई अहम सुराग पुलिस को बताया है। अभियान में अवर निरीक्षक दीपक कुमार, हरेंद्र प्रसाद और पुलिस के जवान शामिल थे। पुलिस को इस मामले में कई अन्य लोगों की तलाश है जिसके लिए पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि शनिवार की रात चोरों ने बसबुटिया गांव में वीरेंद्र यादव और पप्पू यादव के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दो लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ली थी।
गिद्धौर में गड्ढूे में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर के सिमरियाटांड़ महादलित टोला में एक दुखद घटना घटी, जहां एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे आशीष कुमार की मौत एक पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। यह घटना बीते शनिवार देर शाम की है, जब आशीष खेलते-खेलते इस गड्ढे में गिर गया और डूब गया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है। मां सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोले में जल मीनार का निर्माण कुछ साल पहले हुआ था लेकिन अब ज्यादातर नल खराब हो चुके हैं और लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। लोग क्षतिग्रस्त नल के पास खुदे गड्ढे से पाइप के जरिए पानी भरकर किसी तरह गुजारा कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि गड्ढे में पानी भरा रहने के कारण वह गहरा हो गया था। इसी में गिरकर मासूम की जान चली गई। अगर समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाता तो यह हादसा नहीं होता। घटना की सूचना मिलने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार और अंचल अधिकारी आरती भूषण मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीर शहीद देशभक्तों के नाम एक पेड़ अवश्य ही लगाएं
साईिकल यात्रा एक विचार, जमुई की 481वीं रविवारीय यात्रा
जमुई। संवाददाता। शहीद दिवस के अवसर पर साईिकल यात्रा एक विचार समूह की ओर से निरंतर चलाई जा रही रविवारीय पौधारोपण सप्ताह के तहत 481वीं यात्रा प्रखण्ड परिसर, जमुई से निकलकर नगर परिषद के हांसडीह ग्राम में बुधन साव के निजी जमीन पर पौधारोपण कर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर यात्रा पूर्ण की गई। मौके पर ग्लोबल विज़न इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हमारी देवभूमि वीरभूमि भी है, यहां के क्रांतिकारी पुरूष मातृभूमि के रक्षा करते हुए खुशी खुशी अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। उनका अमर बलिदान सदैव याद रखा जाएगा। इन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब भी एक पेड़ उन वीर शहीद देशभक्तों के नाम से लगाएं जिन्होंने अपना जीवन देश को आजाद करने के लिए शहीद हो गए। इस अभियान में आर्यन, भवेश कुमार, आयुष कुमार, ऋषभ पटेल, सुमन कुमार, अजीत कुमार, सोनू कुमार पटेल, शेषनाथ राय, हरेराम कुमार सिंह, संजय कुमार, राहुल कुमार सिंह, सिंटू कुमार साहू, अजीत कुमार एवं संदीप कुमार रंजन सदस्यों के साथ साथ ग्रामीण सुमन कुमार, रामप्रवेश, रुद्रांश, रामअवधेश कुमार, शुभम कुमार आदि लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।