मधुपुर/संवाददाता। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष पर स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया बहनों और आचार्य बंधु भगिनियों के द्वारा प्रात: प्रभात फेरी निकाल कर नववर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगरवासियों को शुभकामना भी दी गयी। प्रभातफेरी में 1000 से भी अधिक भैया बहनों और आचार्य दीदी ने नगर भ्रमण में अपनी भागीदारी दी।
प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकलकर कॉलेज रोड, थाना मोड़, गांधी चौक, डालमिया रोड, भगत सिंह चौक, पंच मंदिर रोड होते हुए विद्यालय परिसर में आकर सभा में परिवर्तित हो गई। प्रभातफेरी के दौरान जगह-जगह पर शहरवासियों ने पुष्प वर्षा किया। निर्मल जल और शरबत, चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया।
वार्षिक परीक्षा में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत
- अभिभावक भी हुए सम्मानित
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को नववर्ष के अवसर पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों को भी मंच से सम्मानित किया गया। विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षा परिणाम और प्रांतीय पुरस्कारों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल ,प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, परीक्षा प्रमुख डमरूधर सिंह एवं अभिभावक मनोज कुमार यादव मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक शिवकुमार बथवाल ने किया।
प्रांत द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में वर्ष भर में स्थान प्राप्त भैया बहनों को पुरस्कृत और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रांत स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में दर्जन भर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रतिभा चयन के शिशु वर्ग में बिट्टू कुमार यादव और बाल वर्ग में अनूप मंडल को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इन दोनों के अभिभावकों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर शिवकुमार बथवाल ने सम्मानित किया। प्रांत द्वारा पुरस्कार की नगद राशि पांच-पांच हजार रुपए उनके अभिभावकों को देकर सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा एवं कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।
दहेज की राशि छीनकर बेटे ने पिता को मारपीट कर घर से निकाला
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में बेटे ने दहेज की राशि व बाइक छीनकर पिता को मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की मामला रविवार को थाना पहुंचा। पीड़ित पिता गुलाब शेख ने थाना में आवेदन देकर अपने बेटे मुन्ना शेख व बबलू शेख को आरोपित बनाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बबलू शेख का विवाह 9 अप्रैल को होना था । बेटे की शादी में बहू को देने के लिए उन्होंने जेवर बनाया बेटे के लिए बाइक खरीदी थी। बेटे ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। विरोध करने पर दहेज की राशि और बाइक सब छीन लिया और घर से निकाल दिया। शिकायत पर पुलिस घायल का इलाज अनुमंडल अस्पताल मंे कराया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। थाना क्षेत्र के दोन्दिया पंचायत अंतर्गत झगराही गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मगडीहा पंचायत के परसबोनी गांव निवासी 40 वर्षीय चेतलाल राय की मौत हो गई। उक्त घटना शनिवार की रात तकरीबन साढे नौ बजे की रात की बताई जा रही है। बता दें कि शनिवार को मृतक अपने ससुराल झगराही गया हुआ था। उस दिन वेदगवां नावाडीह गांव में आयोजित पूजा में प्रसाद ग्रहण कर बाइक से घर निकला। रास्ते में एक पुलिया से टकरा गया और वे पास के गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सुबह होने पर लोगों ने मृत व्यक्ति को देख कर मुखिया व थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेज दिया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कलश स्थापना के साथ बासंतिक नवरात्र प्रारंभ
- भगवती की प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की हुई आराधना
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बासंतिक नवरात्र का शनिवार को शुभारंभ हो गया।
क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों और श्रद्धालुओं के घर-घर में कलश स्थापना कर मां की आराधना शुरू हो गई ।
चैत शुक्ल प्रतिपदा तिथि में मां जगदम्बा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना की गई।
मान्यता है कि माता शैल पुत्री की आरधना से दुख दारिद्र दूर कर घर के समस्त सदस्यों को रोग-शोक से मुक्त करती है। शक्ति स्वरूपा भगवती माता की आराधना से पूरे क्षेत्र मे भक्ति व उमंग का वातावरण है। नौ दिनों तक भगवती के नौ स्वरूप की पूजा होगी।
मां तारा मंदिर की वार्षिक पूजा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
- माता के जयकारे से वातावरण हुआ भक्तिमय
चितरा/संवाददाता। चितरा स्थित मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा को लेकर तीन दिवसीय चंडी पाठ को लेकर सैकड़ों कुंवारी कन्या व महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्थानीय सोना पोखर में पुरोहितों द्वारा पुजारन सह यजमान शकुंतला देवी के हाथों वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन किया गया। तत्पश्चात विधि विधान के साथ कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा हाटतल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हाटतल्ला, भवानीपुर, गांधी चौक होते हुए तिवारी चौक, उपर चितरा, दुखिया बाबा शिव मंदिर होते हुए मां तारा मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा समाप्त हुआ। इस अवसर धार्मिक जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बता दें कि मंगलवार को मां तारा मंदिर में वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ की जायेगी और कामना पूर्ति के लिए दर्जनों बकरे की बलि भी दी जाएगी। मौके पर अमित यादव, सुजीत रजक, सोनू यादव, जयराम रजक, प्रकाश राय, जवाहर राय, संजय राय, राज रजक, राजू राय सहित काफी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
मां दुर्ग की आराधना से ही दूर हो जाते हैं सारे कष्ट : डॉ पांडे
सारवां/संवाददाता। वासंती नवरात्र की महिमा निराली है। इस पावन नवरात्र में जगदंबा भगवती की पृथक पृथक स्वरूपों की अराधना करने से मां अपने साधक के सारे कष्ट का हरण कर अभिष्ठ सिद्धि प्रदान करती हैं और उनके अनुग्रह से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। शास्त्रों में नव दुर्गा की पूजा घट में, यंत्र में अथवा प्रतिमा में करने का विधान निर्दिष्ट है। यह कोई त्योहार नहीं अपितु जीवन में सुख-शांति और श्री समृद्धि प्राप्त करने वाला मार्ग है। नवरात्र में प्रकृति के बहुत सारे अवरोध खत्म हो जाते हैं। यह बातें सारवां दुखियानाथ महादेव में मंदिर प्रांगण में नवरात्र के अवसर पर गिद्धौर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व मिथिला पंचांग के सदस्य डॉ देवर्षिनाथ पांडे ने लोगों को संबोधित करते कही। उन्होंने कहा नवरात्र में किये जाने वाले उपवास व अराधना से आत्मशुद्धि होती है और अंतरमन में सकारात्मक उर्जा जागृत हो जाता। डॉ पांडे ने कहा कि वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और पौष चार नवरात्रि में दो गुप्त नवरात्रि होती जिसमें चैत्र बड़ी नवरात्रि होती है। उन्होंने कहा हमारे शरीर में नौ छिद्र होती है। 36 अंगों को पवित्र और शुद्ध करेंगे तो मन निर्मल होगा और छठी इंद्री को जागृत करेेगा। कहा नींद में केवल मन ही जागृत रहता है। मौके पर देवियों के साधना के संबंध में कहा नवरात्र में मां शैलपूत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की साधना करने से अभिष्ठ फल प्रदान करती हैं। नव दुर्गा पूजा में 10 महाविद्या मां काली, तारा, छिन्नमस्ता, षोडषी , भुवनेश्वरी, त्रिपुरभैरवी, धुमावती, बगलामुखी, मातंगी व कमला देवी की भी पूजा की जाती है। इस क्रम में उन्होंने बताया इनके अन्य रूप मां ब्राह्मणी, महेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, वाराही, नरसिंही, एंेद्री, शिवदुती,भीमा देवी, भ्रामरी, शाकंम्भरी, आदिशक्ति और रक्तदंतिका हैं जिनकी अराधना से सभी कष्टों का नाश होता है। श्री पांडे ने कहा मां महाकाली, मां महालक्ष्मी, मां महासरस्वती त्रिदेवी हैं। नव दुर्गा के साथ 10 महाविद्या और 64 योगिनियों की पूजा का विधान है। मौके पर कहा आदिशक्ति के अन्य रूप सुरसुंदरी, मनोहरा, कनकवती, कामेश्वरी, रति सुंदरी, पदमिनी, नतिनी, मधुमती हैं जिसमें मुख्य आदिशक्ति अंबिका हैं उनकी ही रूप सती, पार्वती, उमा व महाकाली है जो भगवान शंकर की पत्नियां हैं और सृष्टि के संचालन में इनकी अपनी भूमिका निभाती हैं। साथ ही इस जग का कल्याण करती हैं।
हिन्दू नववर्ष पर निकली भव्य झांकी
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर सारवां सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से आकर्षक झांकी निकाली गई। झांकी का मुख्य आकर्षण भारत माता, राम सीता, लक्ष्मण व हनुमान के साथ तिनंबाटांड़, मंझीलाडीह, गोला बाजार, पांचुडीह, भंडारो,गादी, मोहडार महतोडीह मोड़ आदि गांवों की परिक्रमा करते हुए सनातन धर्मावलंबियों के नववर्ष के आगमन का संदेश दिया गया। मौके पर विहिप अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, फणीभूषण झा, बलराम पोद्दार, श्रीकांत वर्मा, भूपाल सिंह, नरेश वर्णवाल, सुधीर कुमार, उमाशंकर वर्णवाल, अनिल वर्मा, दिलीप पांडे, जिया नाग, निवास वर्णवाल, मनोहर राय, दिनेश राणा, केशव वर्णवाल, पागो पोद्दार सहित दर्जनों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे।
मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने की गेट मीटिंग,
- कहा, मजदूर हित में हो काम अन्यथा होगा आंदोलन
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित मुख्य वर्कशॉप के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा कोयला मजदूरों के साथ गेट मीटिंग किया गया। साथ ही कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मजदूर नेता पशुपति कोल, राजेश राय श्याम सुन्दर तिवारी, दिनेश महतो, कृष्णा सिंह, मानिक यादव सहित अन्य ने कहा कि कोलियरी में कार्यरत कोयला मजदूरों को लंबित प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। जिससे मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही कहा कि कोलियरी व कोलियरी क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। कहा कि प्रदूषण नियंत्रण पर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे लोग प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं। कोलियरी में सुरक्षा अभाव है। उन्होंने सामूहिक रूप से कहा कि हमलोगों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि समय से उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो हमलोग बाध्य होकर हड़ताल पर जायेंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी कोलियरी प्रबंधन की होगी। मौके पर दर्जनों कोयला कर्मी उपस्थित थे।
सारठ चौक पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
- सब्जी विक्रेता और वाहनों को हटाया गया
सारठ/संवाददाता। सारठ चौक पर रविवार को प्रखंड प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अंचल अधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुण्डा और थाना प्रभारी सूरज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सभी सब्जी विक्रेताओं एवं वाहनों को हटाया। चेतावनी दी गयी कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो प्रशासन दंडनात्मक कार्रवाई करेगी। बता दें कि सारठ चौक अतिक्रमण का शिकार हो गया है। इन जगहों पर अत्यधिक भीड़ रहने के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती है। भीड़ में निकलने के दौरान कई बार दुर्घटना हो जाती है। सारठ चौक पर इतनी भीड़ रहती है कि बड़ी गाड़ियों को पास करने में काफी परेशानी होती है।
इस बार प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मूड में दिख रही है।
उर्स मेला के दूसरे दिन भी जायरिनों की उमड़ी भीड़
सारठ/संवाददाता। सारठ स्थित मखदूम शाह जहांनिया जहांगस्त रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर दूसरे दिन भी जायरिनों की भीड़ देखी गयी। जायरिन बाबा मखदूम के दरबार में माथा टेका और हाजिरी भी लगायी। मन्नतें भी मांगी तथा बहुत ऐसे जायरिन भी थै कि जिनकी मन्नतें पूरी हो गई थी वो भी बाबा क वार्षिकी मेला के उपलक्ष्य पर उनके दरगार में चादरपोशी की।
मेले में लगी है कई दुकानें : उर्स मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों से सजी हुई है। श्रृंगार, खिलौने एवं लोहे से बनी सामग्री की खूब बिक्री हो रही है। वहीं बच्चों के लिए खाने-पीने की दुकान, तारामाची एवं मौत का कुआं भी लगाया गया है। इधर प्रखंड प्रशासन भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
राम प्रसाद बरनवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने निकाली शोभायात्रा
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को जिले के सारवां में शोभायात्रा निकालकर हिंदू नववर्ष का अभिनंदन किया गया। सारवां के राम प्रसाद बरनवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नेतृत्व में शोभायात्रा निकालकर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सनातन धर्म के महापर्व हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी में भारत माता, राम, लक्ष्मण, सीता एवं वीर हनुमान की भव्य झांकी निकाली गयी। झांकी सरस्वती शिशु मंदिर से निकल कर तीलम्बाटांड़, मंझिलाडीह, गोला बाजार, पांचुडीह, भंडारो, गादी, मोहडार, जवाहर क्लब रूट का भ्रमण करते हुए पुन: सरस्वती विद्यालय में आकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीभूषण झा, आचार्य निशिकांत झा, मुकेश सिंह, प्रदीप नाग, सुभाष पत्रलेख सहित आचार्या एवं सभी भैया-बहन तथा प्रबंधन समिति के संरक्षक बलराम पोद्दार, उपाध्यक्ष श्रीकांत वर्मा, सचिव भूपाल प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश वर्णवाल, अभिभावक प्रतिनिधि सुधीर कुमार, सक्रिय सदस्य उमाशंकर वर्णवाल, अनिल वर्मा, दिलीप कुमार पाण्डेय, ज़यिा नाग, निवास वर्णवाल, मनोहर राय, मदन राय, रंजीत यादव, दिनेश कुमार राणा, केशव वर्णवाल, पागो पोद्दार, गुड्डू वर्णवाल, आदि सहित प्रखंड के कई गण्य मान्य झांकी में साथ चल रहे थे। शोभायात्रा का स्वागत जगह जगह स्थानीय लोगों ने शरबत, निंबू पानी, चॉकलेट, बिस्कुट देकर किया। झांकी सजावट वृन्दावन वरसाना के कलाकार भगत राम विधुशरण ने किया।
15 जरूरतमंद महिलाओं के बीच शताक्षी महिला मंडल ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
चितरा/संवाददाता। शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन दिशरगढ़ अध्यक्ष मिसेज सीएमडी किरण झा के दिशा निर्देश पर एसपी माइंस चितरा कोलियरी के ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसाइटी शताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा की ओर से रविवार को कोलियरी प्रभावित गांव तुलसीडाबर में 15 जरूरतमंद महिलाओं के बीच आवश्यक खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से चावल, दाल, आलू, तेल, सर्फ, चूड़ा, नमक, सत्तू, गमछा, फल, बिस्किट पैकेट आदि शामिल थे। इस अवसर पर शताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा अध्यक्ष मिसेज जीएम उर्मिला आनंद, सदस्य प्रतिभा सिंह, पूनम दास आदि द्वारा क्रमबद्ध तरीके से जरूरतमंद महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया। मौके पर मिसेज जीएम उर्मिला आनंद ने कहा कि मिसेज सीएमडी व अध्यक्ष किरण झा के निर्देश पर कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को चिह्नित कर समय समय पर जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जाता है। कहा कि आगे भी इसी तरह सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया जाता रहेगा। मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सत्यदेव सिंह, सुमन देवी, होम गार्ड काजल कुमारी, बसंती हेंब्रम आदि मौजूद थे।
नवनियुक्त झामुमो जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री से मुलाकात कर पार्टी नेतृत्व को दिया धन्यवाद
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर जिला समिति के पूर्ण गठन की घोषणा होते ही पार्टी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में झामुमो के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तेज नारायण वर्मा रविवार को मधुपुर पहुंचे और झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंटकर आभार व्यक्त किया।
नव नियुक्त तेज नारायण वर्मा ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। संगठन को मजबूती प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडे, विधायक कल्पना सोरेन और मंत्री हफीजुल हसन का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोहम्मद सहूद अंसारी, मोहम्मद अंसार, मोहम्मद सनाउल समेत कई कार्यकर्ता कार्यकर्ता मौजूद थे।
कलश स्थापना के साथ हुआ चैत्र नवरात्र शुरू
पालोजोरी/संवाददाता। कलश स्थापना के साथ रविवार से चैत्र नवरात्र आरम्भ हो गया। पालोजोरी हटिया प्रांगण स्थित दुर्गा मंदिर और सरसा दुर्गा मंदिर में विधिवत रूप से कलश स्थापना की पूजा अर्चना की गई और देवी दुर्गा का आह्वान किया गया। पहलादिन शैलपुत्री की पूजा की गई। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि चैत्र नवरात्र हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जानकारी हो कि पालोजोरी और सरसा में वर्षों से चैती नवरात्रा की पूजा होती आ रही है।
जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की शाम को जमुनिया पंचायत के नागपुर गांव में जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इस दौरान के जिप अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दी थी। ग्रामीणों की समस्या से अवगत होते ही बिजली विभाग अधिकारी से अविलंब ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। बिजली जलते ही ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी। मौके पर मुखिया अनीता टुडू, पंचायत समिति सदस्य शांति किस्कू, राजद नेता पुरुषोत्तम यादव, लखीराम सोरेन, कन्हैया राय, दशरथ राय, अमित बास्की, बिजली देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।