-जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी
पाकुड़/संवाददाता। होली शांतिपूर्ण और आपसी सौहार्द्र के साथ मनाये जाने को लेकर रविन्द्र भवन में डीसी मनीष कुमार और एसपी प्रभात कुमार ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। शांति समिति सदस्यों से उनके सुझावों को सुना गया। होली एवं रमजान में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर समाहरणालय परिसर में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। सभी बीडीओ, सीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में 24़7 एंबुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने शांति समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नागरिक सुविधाओं संबंधी जितने भी शिकायत, सुझाव प्राप्त हुए हैं उन सभी का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर पर युवा वर्ग को सचेत करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर दूसरों को फॉरवर्ड नहीं करेंगे, जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी है। सभी चौक-चौराहों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की निगरानी में नाकाबंदी रखेंगे। आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेट को जिम्मेदारी एवं समझदारी से अपलोड करें। सोशल मीडिया माध्यम से किसी भी तरह का फेक न्यूज आपके पास आए तो सबसे पहले नजदीकी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ या जिला स्तर के पदाधिकारियों के स्तर से उसकी सत्यता की पुष्टि होने पर ही दूसरों को फॉरवर्ड करें। मिठाई व रंग में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर, अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को उन्होंने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने में शांति समिति के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशासन की भावनाओं से समाज के लोगों को अवगत करायें और विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करें। एसपी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों को चिह्नित किया गया है जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्टैटिक जांच व भ्रमणशील दल भी एक्टिव रहेंगे। किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सूचना का प्रसार नहीं करें, 24़7 सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशापान कर वाहन चलाने वाले विशेष रूप से सचेत रहें। किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगायें, सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान करते हुए त्योहार मनायें। भड़काऊ गीत नहीं बजायें जिससे किसी की भी भावना आहत हो। बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ डीएन आजाद, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और जिला के गणमान्य लोग मौजूद थे।
डीसी ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम को लेकर टास्क फोर्स गठन का दिया निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। रविन्द्र भवन टाउन हॉल में डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक हुई। डीसी ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर टास्क फोर्स की टीम को अभियान चला कर छापेमारी करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रोकथाम करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी और एसपी ने अवैध खनन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफियाओं पर नकेल कसने और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण की समीक्षा की गयी। साथ ही, प्रदूषण विभाग को सीटीओ में दिए गए शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच करने का निर्देश दिया। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगाएं और उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
रथ मेला मैदान में कल होगा होलिका दहन
पाकुड़/संवाददाता। सत्य सनातन संस्था की ओर से गुरुवार को शहर के रथ मेला मैदान में होलिका दहन किया जाएगा। उक्त जानकारी अध्यक्ष रंजित कुमार चौबे ने मंगलवार को दी। कहा कि सत्य सनातन संस्था विगत छह वर्षों से होलिका दहन कार्यक्रम करते आ रही है। इसी निमित्त प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पाकुड़ नगर के रथ मेला मैदान में संध्या 04 बजे से होली मिलन समारोह किया जाएगा। जिसमें गाना-बजाना भी रहेगा। रंजित चौबे ने कहा कि सनातन धर्म में होलिका दहन का एक अलग ही महत्व है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक सनातनियों को भाग लेना चाहिए।
जनता दरबार में समस्याओं की हुई सुनवाई
पाकुड़/संवाददाता। डीसी मनीष कुमार ने मंगलवार को जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। उन्होंनेे संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में अबुआ आवास, जमीन से संबंधित, सेविका चयन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे।
निर्धारित समय सीमा के पहले विवाह करना एक कानूनी अपराध
पाकुड़/संवाददाता। 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम के 86वें दिन शहर के केकेएम कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर आसपास के क्षेत्रों में पैरा लीगल वॉलेंटियर्स टीम ने बाल विवाह पर प्रकाश डाला। निर्धारित उम्र सीमा पर ही विवाह करने को कहा गया। निर्धारित समय सीमा के पहले विवाह करना एक कानूनी अपराध है। ऐसा विवाह शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से वंचित कर देता है। साथ ही साइबर अपराध की घटना से बचाव के लिए कई कानूनी बिंदु पर जागरूक किया गया। डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी लीगों को समझाया गया कि ऐसा कुछ नहीं होता है। सतर्क और सावधान रहने अपना निजी डिटेल्स किसी को भी न देने को कहा गया। साथ ही नालसा के सभी योजनाओं के बारे में बताया गया कि कैसे आम जनता जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। नालसा के टॉल-फ्री नंबर 15100 के बारे में बताया गया। योग्य व्यक्ति को प्राधिकार की ओर से नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराने की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बीएड की छात्रा श्रेया कुमारी ने विचार व्यक्त की। उन्होंने समाज में कुरीतियों के खिलाफ जागरूक की और समाज को एक सकारात्मक ऊर्जा देते हुए जागरूकता का संदेश दिया। मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, पीएलवी कमला राय गांगुली, मैनुल शेख, सायेम अली, एजारूल शेख, चंद्रशेखर घोष, खुदू राजवंशी, नीरज कुमार राउत उपस्थित रहे।
रक्तदान कर मरीज की बचायी जान
हिरणपुर/संवाददाता। कमलघाटी के डायलिसिस मरीज को बी-पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी। परिवार वालों ने हिरणपुर के युवाओं से संपर्क किया। तत्पश्चात हिरणपुर युवाओं के पहल पर हिरणपुर निवासी पिंटू चौधरी रक्तदान के लिए तैयार हो गया। उन्होंने कहा घबराने की कोई बात नहीं। हिरणपुर में बहुत युवा मौजूद हैं, मदद करने के लिए। साथ ही ब्लड बैंक जाकर उन्होंने अपना बी-पॉजिटिव रक्तदान कर मरीज को जीवनदान देने का नेक काम किया। फिलहाल परिजन को रक्त मिल जाने से हिरणपुर युवाओं के प्रति आभार जताया। वहीं पिंटू चौधरी ने कहा रक्तदान करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इससे पहले भी कई बार रक्तदान किया है। आगे भी रक्तदान करता रहेगा। मौके पर नवीन, आलोक, पीयूष, आदि मौजूद थे।
लावारिस अवस्था में ट्रैक्टर बरामद
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमीडांगा के समीप मंगलवार को पुलिस ने लावारिस ट्रैक्टर इंजन को बरामद किया है। जिसे जेसीबी की मदद से थाना लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुलमीडांगा-जामबाद कच्ची सड़क पर एक लावारिस ट्रैक्टर इंजन खेत में घुस गई थी। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ट्रैक्टर को स्टेयरिंग फेल है। जिस कारण ट्रैक्टर इंजन को जेसीबी की मदद से थाना लाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लावारिस अवस्था में ट्रैक्टर इंजन बरामद हुआ है। जिसे थाना में सुरक्षित रखा गया है।
विषैले सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड के दो स्थानों पर मंगलवार को वन विभाग की टीम ने दो विषैले सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ा। तारापुर और रानीपुर गांव स्थित दो घरों में लोगों ने दो विषैले सांप को देखा। सांप को देख लोग डर गए। जिसके बाद इसकी जानकारी वन कर्मियों को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों स्थानों पर रेस्क्यू कर दो खरीश सांपों को जिंदा पकड़ने में सफल रहे। टीम के सदस्यों ने पकड़े गए सांपों को पकड़ दूर जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान टीम में मनोहर ठाकुर, मधु मंडल, कारएबुल शेख सहित कई होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
कालाजार उन्मूलन के लिए आईआरएस छिड़काव को लेकर हुई बैठक
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कालाजार उन्मूलन के लिए आईआरएस के छिड़काव को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। आईआरएस छिड़काव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बताया गया कि प्रखंड के 29 गांवों में 18 मार्च से 31 अप्रैल तक छिड़काव कार्य कर्मियों को करना है। इसके लिए 05 टीमें बनाई गई है। इसमें प्रत्येक टीम में एक एसएफडब्ल्यू एवं 05 एफडब्ल्यू टीमें मौजूद रहेगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है। इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि आप अपने सभी कमरों, गोशाला, किचन घरों में उक्त दवा का छिड़काव अवश्य करें। साथ ही बताया कि इस बीमारी के लक्षण दो ये हैं कि सप्ताह या इससे अधिक समय से बुखार लगा हो और सामान्य उपचार से ठीक नहीं हो रहा हो। इसके अलावा भूख की कमी, खून की कमी, चमड़े का रंग काला आदि होना भी इस बीमारी के लक्षण हैं। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में मुफ्त इलाज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कालाजार रोग से बचाव को लेकर दवा छिड़काव चुने हुए गांव में किया जाएगा। इसकी शुरूआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से की गई। मौके पर डीपीओ प्रभाष मंडल, एमटीएस श्रीनाथ मुर्मू आदि मौजूद थे।