्र-सेवानिवृत्त होने से कंपनी को एक अनुभवी अधिकारी की कमी खलेगी : अमिताभ
पांडवेश्वर/संवाददाता। मुख्य प्रबंधक खनन, तापस कुमार बनर्जी के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को पांडवेश्वर क्षेत्रीय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य ने तापस बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि तापस कुमार बनर्जी अपनी सेवा के 38 वर्ष कंपनी को दिए हैं। उनका कार्यकाल भी शानदार रहा है। उनके सेवानिवृत्त होने से कंपनी को एक अनुभवी अधिकारी की कमी तो खलेगी। लेकिन स्वस्थ रह कर सेवानिवृत्त होने से उनलोगों में खुशी है। सेवानिवृत्त तापस कुमार बनर्जी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोल इंडिया की कई अनुषंगी कंपनियों में सेवा देने के बाद ईसीएल से सेवानिवृत्त होना उनके लिए खुशी का क्षण है। अपनी नौकरी का ज्यादा अवधि पांडवेश्वर क्षेत्र में व्यतीत हुआ। वरीय और कनिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला। महाप्रबंधक ने मुख्य प्रबंधक खनन को अंग वस्त्र और फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक एमडी सोहेल, विवेक प्रसाद, सिविल अभियंता जेके कौशिल, अधिकारी सतीश कुमार, सौरभ महानंदा, जीएम सचिव चिंरजीव देवनाथ समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
अकादमी स्कूल के बच्चों ने निकाली सेफ ड्राइव सेव लाइव जागरुकता रैली
नियामतपुर/संवाददाता। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नियामतपुर ट्रैफिक गॉर्ड के नियामतपुर ट्रैपिक प्रभारी शिव नंदन दुबे ने नियामतपुर इसको रोड स्थित अकादमी स्कूल के बच्चों को लेकर सेफ ड्राइव सेव लाइव जागरुकता रैली निकाली। रैली अकादमी स्कूल से शुरू होकर टहरम होते हुए नियामतपुर बाजार होते हुए न्यू रोड बस स्टैंड में समाप्त हुई। रैली में अकादमी स्कूल के भारी संख्या में बच्चे उपस्थित थे। वहीं अकादमी के प्रिंसिपल मौसमी बनर्जी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे। मौके पर ट्रैफिक प्रभारी शिव नंदन दुबे ने बताया कि यह रैली लोगों को ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा अपनाने को लेकर किया गया। उन्होंने बताया कि रैली में उन्होंने लोगों से अपील किया कि हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाएं। चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें, तीन लोड बाइक न चलाएं, नशा करके वाहन ना चलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की एक एप्प यात्री साथी को भी प्रमोट कर रहे। उन्होंने कहा कि इस एप्प का इस्तेमाल कर कोई भी खास कर लड़कियां, महिलाएं अपना सफर आसानी से सुरक्षित तय कर सकती हैं। दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि इस एप्प के जरिये बुक किये हुए वाहन के ड्राइवर की सारी जानकारी पुलिस के पास मौजूद रहता है। जहां इस वाहन से यात्री सुरक्षित अपना सफर तय कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल से आलू लदे ट्रकों को झारखंड में जाने पर रोक
कुमारधुबी/संवाददाता। झारखंड-बंगाल सीमा स्थित डिबूडीह चेकपोस्ट जो कि कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। वहां आलू लदे सैकड़ों ट्रक खड़े हैं। बता दें कि विगत दो दिनों से बंगाल सरकार ने झारखंड में आलू ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं उपस्थित कुछ अधिकारियों ने बताया कि ऐसा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर किया गया है कि बंगाल की तरफ से कोई भी भारी वाहन जो आलू लदा हो वह झारखंड की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा। वहीं उन्होंने छोटे स्कूटर जैसे वाहनों पर कहा कि अगर उस पर कोई अपने घर के लिए आलू ले जा रहा है तो उस पर किसी तरह का प्रबंध नहीं लगाया गया है। समाचार लिखे जाने तक लगभग चेकपोस्ट के करीब 02 दिन से 100 से 150 वाहन आलू लदे खड़े हैं। वहीं ड्राइवर मालिकों ने बताया कि अगर यह एक से दो दिन और खड़े रहे तो सारे आलू सड़ कर खराब हो जाएंगे इससे काफी ज्यादा नुकसान होगा।