डीसी की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक
सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर
खुशी और उल्लास से मनाएं होली : एसपी
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व को लेकर समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब, उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, एसी पुनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते उपायुक्त ने कहा कि जामताड़ा जिले में सभी पर्व त्योहार हमेशा सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया है। ऐसे में जिलेवासी आगामी होली पर्व भी हर्षोल्लास के साथ सादगी और संयमपूर्वक से मनाएं एवं जिले की गरिमा को बनकर रखें।
वहीं उन्होंने कहा कि रमजान का भी महीना चल रहा है, ऐसे में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोग अपने पर्व को मनाएं। कहा कि सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें, बिना तथ्यों को जाने और बिना सत्यापन के किसी प्रकार का पोस्ट नहीं करें और न ही उसे शेयर करें, जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्माद फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
होली पर जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाना है। सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने अपील कर कहा कि होली पर जबरन किसी को रंग नहीं लगाएं। माता-पिता एवं अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें। किसी प्रकार की सूचना होने पर तुरंत बताएं। होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों पर प्रशासन की ओर से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भी सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं इस संबंध में अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर ड्राई डे रहेगा, शराब की खरीद बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। वहीं उन्होंने खाद्य पदार्थों एवं मिलावटी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंगों के बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने, धार्मिक स्थानों में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति, होलिका दहन को लेकर सुरक्षा बढ़ाने, छेड़खानी एवं सांप्रदायिक सौहार्द को सुनिश्चित करने के अलावा होली के दिन पेयजलापूर्ति, निर्बाध बिजली आपूर्ति, साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधी को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
वहीं इस दौरान शांति समिति के तमाम सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करवाया, जिस पर उचित समाधान का आश्वासन उपायुक्त ने दिया।
होली को लेकर चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने कहा कि सभी लोग होली के पर्व को खुशी और उल्लास से मनाएं। होली के दिन जिले भर में ड्राई डे रहेगी और शराब के बिक्री पर रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी नजर पूरे जिले पर है, सीसीटीवी कैमरों से जिले पर लगातार नजर रखी जा रही है। हमारा सोशल मीडिया सेल एक्टिव है, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल साइट का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग कर के सामाजिक अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि होली के साथ साथ रमजान का भी पर्व है। ऐसे में सभी नागरिक आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्यौहार को मनाएं। उन्होंने कहा कि डीजे आदि पर रोक रहेगा, भड़काऊ एवं अश्लील गाना बजाने वालों पर कड़ी करवाई कि जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा, रेस ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन की ओर से पहचान पत्र जारी किया।
मौके पर पुलिस परियोजना निदेशक सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी सहित संबंधित अंचल अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं केंद्रीय शांति समिति के अन्य सदस्य आदि उपस्थित रहे।
भाकपा कार्यालय में हुई अंचल कमेटी की बैठक
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में अंचल कमेटी की बैठक में उपस्थित सीपीआई के नेता और कार्यकर्ताबैठक की गई। बैठक कृष्णानंदू मंडल के अध्यक्षता में की गई। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के नवीनीकरण एवं नए सदस्यों के भर्ती विषय पर चर्चा की गई। साथ ही, शाखा सम्मेलन एवं अंचल सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि शिक्षित युवाओं के नौकरी के लिए विधानसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा का मूर्ति स्थापित करने, प्रखंड एवं जिला को भ्रष्टाचार मुक्त करने, विधवा पेंशन 3000, किसान पेंशन 10 हजार लागू करने सहित विभिन्न मुद्दों एवं जन समस्याओ को लेकर 24 मार्च को संगठन की ओर से विधानसभा घेराव किया जाएगा। मौके पर बादल मंडल, मंटू बाद्यकर, गोपीनाथ मंडल, निमाई मल पहाड़िया, मोहन मंडल, लाल्टू खां, जयदेव मंडल, हिरण बाउरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोशल इमोशन लर्निग सेल का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। जिले के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जामताड़ा में परीक्षा के बाद सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर विद्यालय के सोशल इमोशनल लर्निंग सेल कॉर्नर में अंतरराष्ट्रीय सेल डे का आयोजन किया। साथ ही, राज्य स्तरीय सेल डे सेलिब्रेशन में भी भाग लिया, जिसमें बाल संसद एवं सेल चैंपियंस से बढ़कर भाग लेते हुए सेल की गतिविधियों एवं कौशलों के साथ जुड़े हुए अनुभवों को कविता, लेखन एवं पेंटिंग के माध्यम से सभी के साथ साझा किया।
विद्यालय की वार्डन निधि स्वरूप एवं सेल की नोडल शिक्षिकाओं ने विद्यालय स्तर पर इसके महत्व को साझा किया। बताया कि सामाजिक, भावनात्मक शिक्षण सिर्फ विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि इससे जोड़ने एवं इसके कौशलों को जीवन में अभ्यास करने वाले हर व्यक्ति को एक बेहतर इंसान बनने एवं बेहतर जीवन जीने के लिए भी प्रेरित करता है। भावना रहित मनुष्य केवल काम करने वाले मशीन की तरह बन जाते हैं।
कहा कि जब भावना है तो उनका प्रबंधन सीखना भी अति आवश्यक है। जो सेल के कौशल एवं इससे संबंधित सेशन्स और गतिविधियां अच्छी तरह सिखलाती है। साथ ही, यह टीचर्स एवं विद्यार्थियों के सकारात्मक संबंध के बीच एक सेतु की तरह काम करता है। अंत में छात्राओं ने कई मनोरंजक सेल गतिविधियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया। साथ ही, इसके कौशलों को जीवन में अपनाने का आश्वासन दिया। मौके पर वार्डेन निधि स्वरूप, संपूर्णा, प्रोग्राम ऑफिसर अंजू कुमारी, सेल नोडल शिक्षिकाएं कविता कुमारी सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद थी।
महिलाएं आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें: भजहरि
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड के बागडेहरी पंचायत भवन के सामने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह दीनदयाल उपाध्याय कौशल ग्रामीण योजना कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन जेएसएलपीएस की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी भाग के जिला परिषद सदस्य बंदना खां तथा पूर्वी भाग के जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, बागडेहरी मुखिया सूरजमुखी हेम्ब्रम, भागवत झा आजाद कॉलेज के गौतम खां आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन बुलटी चौधरी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल ने कहा आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कोई भी काम महिलाओं के लिए असंभव नहीं है, देश की आधी आबादी महिलाएं हैं। इसलिए सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण को धरातल पर लाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। आज सरकार बेरोजगार युवक एवं युवतियां को रोजगार से जुड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि युवक एवं युवतियां ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बन सके। आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। श्री मंडल ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महिला है। इससे महिलाओं को प्रेरित होना चाहिए कि नेक इरादा से कोई भी काम असंभव नहीं है। आज देश की महिलाएं विज्ञान के क्षेत्र में पायलट के क्षेत्र में ट्रेन के ड्राइवर क्षेत्र में हर विषय में आगे बढ़ चुकी है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आपके लिए सम्मान का दिन है। सभा को जिला परिषद सदस्य वंदना खां के अलावे बागडेहरी मुखिया सूरजमुखी हेम्ब्रम, महाविद्यालय से आए गौतम खां ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस की सक्रीय महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम राहुल कुमार के अलावे क्लस्टर के सीसी पीआरपी तथा जेएसएलपीएस की दीदीयां उपस्थित थे।
चिरेका के छह कर्मचारियों को फरवरी माह 2025 के लिए मिला ”मैन ऑफ द मंथ” का अवार्ड
महाप्रबंधक विजय कुमार ने किया सम्मानित
चित्तरंजन। संवाददाता। अमिताव रॉय, सिनियर सेक्शन इंजीनियर/इएलएस-19/इलेक्ट्रिकल, अभिजीत कुमार, सिनियर सेक्शन इंजीनियर /डीएनडी इलेक्ट्रिकल, सुमित कुमार, सिनियर सेक्शन इंजीनियर/इंस्पेक्शन 60(एम)/सेल इलेक्ट्रिकल/ प्रताप सिंह, सिनियर तकनीशियन/क्रेन ड्राइवर टीएम 23/इलेक्ट्रिकल, मुकेश कुमार, सिनियर तकनीशिन/इएलबी-18/मिकेनिकल, सालग राम, तकनीशिन/क्रेन ड्राइवर इएलफ 26/मिकेनिकल इन कर्मचारियों को उनकी असाधारण कार्यकुशलता, समर्पण एवं योगदान के लिए फरवरी माह 2025 के मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 11 मार्च को महाप्रबंधक विजय कुमार ने प्रदान किया। उन्होंने सभी को बधाई दी एवं उनके निरंतर उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
अमिताव रॉय ने सीएलडब्लू से कमीशन किए गए लोकोमोटिव्स के समय पर डिस्पैच का सफल प्रबंधन किया। उन्होंने टेस्िंटग सेक्शन से समन्वय स्थापित कर लोकोमोटिव के ट्रायल रन की व्यवस्था की। संभावित फॉल्ट की पहचान कर उन्हें शीघ्रता से सुधारने में मदद की और निर्धारित समय में आसनसोल से लोको पायलट के माध्यम से डिस्पैच सुनिश्चित किया।
अभिजीत कुमार ने महत्वपूर्ण पावर एवं इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के लिए निविदाएं तैयार कर उन्हें अपलोड किया। इसमें 2 एमभीए डीजीसेट (निरंतर विद्युत आपूर्ति हेतु), के.जी. अस्पताल में केबल बिछाने का कार्य, और 11 केवी नेटवर्क के भूमिगत करने का कार्य शामिल है। उन्होंने मुख्य सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए 10 एमभीए ट्रांसफार्मर और सिद्धबाड़ी पंपिंग स्टेशन के लिए वर्टिकल टरबाइन पंप के टेक्निकल स्पेस्फिकेशन भी तैयार किए।
सुमित कुमार ने शेल फैब्रिकेशन इस्पेक्शन में उत्कृष्ट समर्पण दिखाया और डब्लूएजी 9, डब्लूएजी 12 ट्विन, एवं डब्लूएपी-5 पुश-पुल एयरोडायनामिक लोकोमोटिव्स के तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित किया। उन्होंने निरीक्षण प्रमाण पत्र के डिजिटलाइजेशन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को उच्च स्तर पर बनाए रखा गया।
प्रताप सिंह ने क्रेन संचालन में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया, जिससे स्टेटर के बिना किसी क्षति के सुचारू रूप से हैंडलिंग सुनिश्चित हुई। उनकी कुशल कार्यशैली के कारण वाइंडिंग से कनेक्शन तक स्टेटर के सुचारू स्थानांतरण संभव हुआ।
मुकेश कुमार ने इन्पेक्शन सेल द्वारा दिए गए इंटरनल एनसी को कम करने की पहल कर उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार किया। वह बोगी असेंबली कार्य में अत्यधिक दक्ष हैं और उन्होंने विभिन्न असेंबली प्रक्रियाओं को सरल बनाकर समय की बचत की।
सालग राम ने लोको शेल और उसके कम्पोनेंट को समय पर और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्थानांतरित करने का कार्य बखूबी किया। पिछले वित्तीय वर्ष में उनके प्रदर्शन को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। वे सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ प्रभावी संवाद एवं बेहतर तालमेल बनाए रखते हैं।
मिहिजाम। संवाददाता। जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में एनएनएस के विशेष शिविर के छठे दिन महिला सुरक्षा एवं भ्रूण हत्या को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर वोलेंटियर्स ने आए दिन महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध की घटनाओं का प्रति सचेत रहने की आवश्यकता बताई। एनएसएस इकाई 01 की ओर से भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक समस्या पर लोगों को सजग कर बालिका सुरक्षा के लिये जागरूक किया गया। इस दौरान शिवलीबाड़ी पंचायत इलाके में स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा की ओर से आयोजित परिवार कल्याण दिवस में एनएसएस के वोलेंटियर्स ने भी सहभागिता दिखाई। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी निधि कुमारी ने परिवार कल्याण के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को सरकार की ओर से प्रदत्त उपहार भी दिया गया।
वहीं एनएसएस इकाई 2 की ओर से भागा गांव में स्वयंसेविकाओं ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा ने स्कूल कॉलेज जाने वाली लड़कियों को बताया कि घर से बाहर अनजान व सुनसान जगह जाने पर इसकी सूचना एवं लोकेशन की जानकारी परिजनों को अवश्य दें। बताया कि कानून द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी अधिकारों की जानकारी भी रखें। इस अवसर पर वोलेंटियर्स अंशु कुमारी जसप्रीत कौर विश्वजीत कुमार श्रेया कुमारी सीमा कुमारी शगुफ्ता नाज, अंजली कुमारी, ज्योति मिर्धा, सीमा सिंह, प्रीति ठाकुर, मिठू हेम्ब्रम, बबीता हेंब्रम, राहुल कुमार, कुसुम लता हेंब्रम, शबी खातून, राहुल साह आदि थे।