कुमारधुबी। संवाददाता। वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार रंगों का त्योहार होली एवं माह-ए-रमजान का पाक पर्व त्योहार को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर गलफरबाड़ी ओपी के प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वहीं शांति समिति की बैठक गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास की अध्यक्षता में की गई। वहीं बैठक का संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। वही वक्ताओं ने क्षेत्र में पानी बिजली और सफाई की लचर व्यवस्था पर भी चर्चा कर दुरुस्त करने की बात कही गई। शराबियों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए विशेष चर्चा की गई। संवेदनशील जगह पर पुलिस बल्कि तैनाती की जाए। बैठक में चौक चौराहे पर पुलिस गश्ती दल बढ़ाने डीजे बजाने और हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई। वहीं ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास ने कहा कि अपनी जगह पर ही रहकर होली मनाएं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें। रोड पर आगजा ना जलाएं, शांति ढंग से होली मनाएं। बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख विनोद दास, मुखिया अजय राम, कली मुखर्जी, शौकत अली, मनु अधिकारी, लकी देवी, रंजीत मोदी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
भाकपा माले चिरकुंडा नगर परिषद का सम्मेलन 25 मार्च को
कुमारधुबी। संवाददाता। सीपीआई (एमएल) लिबरेशन चिरकुंडा नगर परिषद के साथियों की एक बैठक चिरकुंडा शहीद चौक स्थित विवाह भवन जया लॉज में 25 मार्च को संपन्न होगा, जिसको लेकर मंगलवार को निरसा विधानसभा संयोजक कॉमरेड आगम राम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन श्रीकांत ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आगम राम ने कहा कि माले की ओर से पूरे झारखंड में अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में धनबाद में भी सदस्यता बनाने के साथ साथ प्रखंड और जिला सम्मेलन प्रस्तावित है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 25 मार्च को चिरकुंडा नगर परिषद का सम्मेलन जया लॉज में किया जाएगा। बैठक में संतु चटर्जी, कल्याण राय अमरेश चक्रवर्ती, वरुण डे, मानिक लाल गौराई, दीनानाथ रविदास, राजू घोष, शौकत अली, लक्ष्मण राम, अरुण कांति गोस्वामी, रवि रंजन, सोनू मिश्रा, बुबाई बनर्जी, मो इरशाद, कौशिक कुमार, वरुण गोस्वामी, जगदीश गौराई, पुटुस सहित अन्य लोग मौजूद थे।
होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, डीजे बजाने पर रोक
फगुआ को लेकर शांति समिति की डीएम की अध्यक्षता में बैठक
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में फगुआ पर्व और रमजान महीने को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई।
डीएम ने मौजूद महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि फगुआ का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का त्यौहार है। इसे आपसी मिल्लत और अमन के माहौल में मनाएं। रमजान महीने में सभी मस्जिद और अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। रंगोत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन जुम्मा भी है। बीडीओ और सीओ इस पर खास निगाह रखेंगे। धारा 107 के तहत कार्रवाई जारी है। सीसीटीवी से भी निगहबानी होगी। शराब बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। जिस किसी इंसान को रंग से परहेज है, वहां जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। किसी की भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना और अफवाह फैलाना गैर कानूनी है। चिन्हित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली में हुड़दंग करने वाले अवांछित तत्व, शराबी एवं स्पीड से वाहन चलाने वाले युवकों पर खास नजर रखी जाएगी। सड़क पर होलिका दहन नहीं करना है। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र से अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। केमिकल युक्त रंग और गुलाल की बिक्री पर प्रतिबंध है। अफवाह से बचें। इसके फैलाने वाले व्यक्तियों का नाम जिला प्रशासन को बताएं ताकि उसे समय पर रोका जा सके। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल प्रशासन को सूचना दें। प्रशासन हर बाधाओं से निपटने के लिए सजग और सचेत है। अभिलाषा शर्मा ने जिलावासियों को होली की अग्रिम शुभकामना देते हुए सबों से प्रसन्नता के साथ फगुआ खेलने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में होली संपन्न कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों को अंकित कर वहां खास प्रबंध किया जाएगा। विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को कानून के दायरे में लाया जाएगा। एसपी ने फगुआ को उमंग और उत्साह का पर्व बताते हुए कहा कि इसे हंसी के वातावरण में मनाएं। मदन कुमार आनंद ने भी नागरिकों को होली की अग्रिम शुभकामना दी।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, डॉ. प्रियंका गुप्ता, शशांक बरनवाल, सुभाष कुमार, अभिनव मिश्रा, ललिता कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम, बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, जिला शांति समिति सदस्य डॉ. निरंजन कुमार समेत नामित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी के साथ गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित थे।
फगुआ में बदमाश और लंपटों पर रखी जाएगी विशेष नजर
एसपी ने फ्लैग मार्च कर प्रशासन की सजगता का दिया संदेश
जमुई। संवाददाता। जिला प्रशासन जमुई की ओर से जिला में फगुआ को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया और शहर का परिक्रमा कर लोगों को प्रशासन की सजगता का संदेश दिया। शांति समिति के लोग भी इस मार्च के हिस्सेदार बने। फ्लैग मार्च जमुई शहर के मुख्य राहों, बाजारों और मोहल्लों से गुजरा और यहां के निवासियों को उमंग और उत्साह के वातावरण में फगुआ पर्व मनाए जाने के लिए प्रेरित किया। नर-नारी और बच्चे घर की छतों, दीवारों और दरवाजों पर खड़े होकर फ्लैग मार्च का अवलोकन किया। साथ ही, एसपी के अलावे तमाम अधिकारियों और जवानों को इस जांबाजी के लिए साधुवाद दिया।
एसपी ने मौके पर कहा कि फगुआ पर्व के पावन अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और विशिष्ट जगहों पर बदमाशों और लंपटों पर खास नजर रखी जाएगी। इसके अलावे नामित स्थानों पर सीसीटीवी के साथ फगुआ की अत्याधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग की जाएगी। मदन कुमार आनंद ने स्नेही जनों से फगुआ पर्व को परंपरागत एवं वैदिक रीति-रिवाज के अनुकूल मनाए जाने का आग्रह किया।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि फगुआ को लेकर दागी लोगों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है। संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए यथोचित संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी थाना पुलिस को सघन गश्ती करने को कहा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा। डीडीसी ने जिलावासियों को फगुआ खुशनुमा माहौल में मनाए जाने का संदेश देते हुए कहा कि बेहतर प्रशासन के लिए आप वांछित सहयोग दें।
एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार आदि नामित जन फ्लैग मार्च में शामिल थे।
ओपीएस में मनाया गया होली मिलन समारोह
जमुई। संवाददाता। सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक, सचिव, प्राचार्य, उप प्राचार्य और शिक्षक-शिक्षिका सभी होली मिलन समारोह में रंग-गुलाल से सराबोर हो गए। मौके पर स्कूल के तमाम जन होली खेले रघुवीरा….. , रंग बरसे भीगे चुनरवाली…. आदि होली गीतों पर खूब थिरके। निदेशक ने यादगार काव्य पाठ कर कार्यक्रम को रोचक बनाने के साथ इसे गरिमा प्रदान किया।
होली मिलन समारोह में भारतीय संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिला। उम्र के मुताबिक शिक्षक-शिक्षिका और कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर तथा उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अबीर-गुलाल लगाकर होली की ढेर सारी शुभकामना दी। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। आमजन आपसी दुश्मनी, ईर्ष्या, बैर, घृणा आदि को भुलाकर भाईचारा, प्रेम और स्नेह का संचार करते हैं। उन्होंने संबोधन के क्रम में होली पर आधारित कविता का पाठ कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
विदुषी शिक्षिका साक्षी प्रिया, पल्लवी कुमारी, ऋद्धि रिया, विद्वान शिक्षक वीरेंद्र गुप्ता, सुबोध कुमार सिंह, संतन कुमार, अश्विनी कुमार, एंगल्स सुडास समेत पाठशाला परिवार ने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया और इसे भव्यातिभव्य बनाया। कार्यक्रम उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।
जिलास्तरीय टीएलएम मेला का हुआ आयोजन
शिक्षकों ने किया आकर्षक टीचर लर्निंग मटेरियल प्रस्तुत
गिद्धौर। संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में जिलास्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें जमुई जिला के विभिन्न प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला में चयनित करीब पचास शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। गणित, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्यावरण आदि विषयों पर शिक्षकों ने आकर्षक टीचर लर्निंग मटेरियल प्रस्तुत किया। उक्त विषयों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिका राज्यस्तरीय टीएलएम मेला में जमुई जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीएलएम मेला में निर्णायक के रूप में सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी तथा व्याख्याता अनीता मिश्रा थे। संस्थान के प्राचार्य डॉ. नावेद खान ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग जमुई के शिक्षक शिक्षा समन्वयक ओम जी आनंद, गिद्धौर बीआरपी, बीपीएम तथा विभिन्न प्रखंडों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
बनझुलिया गांव से चोरी ट्रैक्टर टेलर सहित जमुई से बरामद
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बनझुलिया गांव से बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर टेलर के साथ चोरी हो गई। जिसके बाद बनझुलिया निवासी वरुण कुमार की पत्नी प्रमिला कुमारी ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। गाड़ी सूचक के पति के नाम से है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए जमुई थाना के सहयोग से जमुई-लखीसराय रोड से ट्रैक्टर बरामद किया गया एवं एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ग्राम इनरवा, थाना खजुरी, जिला धनुषा (नेपाल) निवासी दिपेंद्र उर्फ डोमा यादव के पुत्र अभिरंजन कुमार यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एक ट्रैक्टर टेलर सहित, एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है। वहीं उसके निशानदेही पर जुमुई-सोनपे सड़क किनारे अशोक टाउन हॉल के निकट से टेलर भी बरामद कर लिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, धीरज कुमार के अलावे अन्य कई पुलिसकर्मी मुस्तैदी से शामिल थे।
जनप्रतिनिधियों के बीच हुआ होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्दघाटन करते जनप्रतिनिधि
जमुई [ झाझा ] जनप्रतिनिधियों की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम स्व. शिवनंदन झा टाउन हॉल में आयोजित की गई। जिसका उद्दघाटन प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, समाजसेवी गुड्डू यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि रवि यादव, नप के उपाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व जिप पवन राम , चंदन माथुरी, गौरव सिंह राठौड़, कुमार गौरव , चन्दन माथुरी सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर कार्यक्रम के उद्दघाटन कर्ताओं ने कहा कि इस पर्व में हमलोगों एकजुट होते है और सभी शिकवे गीले को भूलकर खुशियां एक दूसरे के साथ बांटते है। रंगों का पर्व खुशियों का पर्व है। मौके पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान होली से जुड़ी गीतों को भी कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर आनन्द लिया।
08
एसडीपीओ ने शहर में होली पर्व को लेकर किया फ्लैग मार्च
जमुई [ झाझा ] मंगलवार को शांति पूर्ण माहौल में होली पर्व को सम्पन्न करने के लिए जमुई एसपी मदन कुमार आनंद के दिशानिर्देश पर झाझा थाना से एसडीपीओ राजेश कुमार की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीपीओ ने लोगों को होली पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। लोगों को किसी भी झूठी अफवाह पर ध्यान नही देने के लिए कहा गया और यह भी कहा गया कि किसी भी तरह कोई गड़बड़ी किसी को नजर आए तो तुरन्त इस बात की जानकारी पुलिस को दे और लोग पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करे।फ्लैग मार्च में झाझा थाना के पुलिस पदाधिकारी के अलावे एसएसबी जवान भी मौजूद थे। थाना से निकली फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, खलासी मुहहला, बस स्टैंड, फांड़ी चौक, पुरानी बाजार सहित पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। लोगों को किसी भी तरह की कोई हुड़दंग नही करने के लिए दिया न ही अश्लील गाना बजाने के लिए कहा। एसडीपीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा की कोई भी शांति व्यवस्था को न बिगाड़े वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि एक तरह होली का पर्व है और दूसरी ओर रमजान माह भी चल रहा है ऐसे में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए शांति व्यवस्था बनाने की अपील लोगों से किया गया।