देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस है। यह दिवस को हर साल 15 मई को पूरे विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। मौके पर विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के बैनर तले निबंध लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं का किया गया था। जिला स्तरीय परिणाम की घोषणा की गई। मेरा परिवार, शीर्षक निबंध प्रतियोगिता में देवघर जिला से मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय की चांदनी कुमारी व नंदनी कुमारी को जिला में क्रमश: प्रथम व द्वितीय जबकि विद्यासागर के रौशन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी ग्रुप में दुमका जिला से सेक्रेड हार्ट स्कूल के सौम्य शौर्य को प्रथम, जरमुंडी की निकिता प्रिया को द्वितीय जबकि बासुकीनाथ के प्रभात कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी में देवघर जिला से देवसंघ नेशनल स्कूल की शाम्भवी सागर को प्रथम जबकि जसीडीह के प्रीतम कुमार व चाणक्य कुमार को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ए में देव वैली हाई स्कूल की सुहानी कुमारी को प्रथम, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय की रिया कुमारी व खुशी पांडेय को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता के ग्रुप बी में एएस महाविद्यालय की सुलेखा चौधरी को प्रथम जबकि अन्य शिक्षण संस्थानों के रवि कुमार व मानसी कुमारी को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को 18 जून पुरस्कृत किया जाएगा। इस दिवस की जानकारी देते हुए विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव ने कहा- किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है। परिवार ही हर उम्र के लोगों को सुकून पहुंचाता है। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक समुदाय परिवारों को जोड़ना है। यह परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने और परिवारों को प्रभावित करने वाले आर्थिक, जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के ज्ञान को बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करता है।