जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत बरवा मोड़ के समीप बीते रात एक कंटेनर के धक्के से दो युवक की जहां घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया है। सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना सत्येन्द्र प्रसाद सब इंस्पेक्टर जिशान अख्तर एवं पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटना की छानबीन कर दोनों शव को कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल युवक को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए देवघर भेज दिया। वहीं पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के लिलुडीह गांव निवासी राज किशोर दास के आवेदन पर थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है। राज किशोर दास ने कहा कि 10 जुलाई को उसका पुत्र अनिल कुमार दास एवं ज्योतिष कुमार दास पिता सुचित दास, कोयरीडीह, थाना जसीडीह अपना घर आ रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा सौरभ कुमार दास-19 वर्ष, पिता दिलीप कुमार दास बरवा मोड़ के समीप मिल गया तो तीनों रोड किनारे बातचीत कर रहा था। तभी करीब 7.50 बजे एक अज्ञात कंटेनर के अज्ञात चालक तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पुनासी की ओर से देवघर जा रहा था ने तीनों को धक्का मार दिया। जिससे उसका पुत्र अनिल कुमार दास और चचेरा भाई ज्योतिष कुमार दास की मृत्यु उक्त कंटेनर के धक्के से घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि भतीजा सौरभ कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज देवघर स्थित कुंडा के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
मालवाहक टेंपो के धक्के से एक व्यक्ति घायल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत सगदाहा गांव के समीप माल वाहक टेंपो के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के देवघर भेज मालवाहक टेंपो को जब्त कर लिया। वहीं घायल व्यक्ति अजय कुमार दास की पत्नी उर्मिला देवी के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर माल वाहक टेंपो के चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। उर्मिला देवी ने कहा कि वह जसीडीह थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को उसका पति अजय कुमार दास बाइक नंबर-जेएच-15 एम /8078 से अपने चचेरे बहनोई जालेश्वर दास जो चंद्रमंडीह थाना के रंगनिया गांव निवासी को लेकर वापस सगदाहा लौट रहे थे। इसी दौरान माल वाहक टेंपो नंबर-जेएच-04भी/9057 के चालक विपरीत दिशा से तेजी एवं लापरवाही से टेंपो को चलाते हुए आया और उसके पति के मोटरसाइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उसका पति अजय कुमार दास गंभीर तरह घायल हो गया। प्रशासन द्वारा गाड़ी जब्त कर पति को इलाज के लिए देवघर भेज दिया। जहां उसके पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को ले बैठक
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों का जायजा लेने हेतु नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 प्रतियोगिता में मधुपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कराने के लिए नगर परिषद के सभी कर्मियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिया गया। साथ प्रतियोगिता के सभी कॉम्पोनेंटस की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। शहर को साफ सुंदर स्वच्छ बनाने एवं अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक में सुधार करने साथ ही नगर परिषद द्वारा द्वारा दी जा रही सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सोनू कुमार, भूपेंद्र भगत, मिथुन रवानी, औरंगजेब अंसारी, सौलत खान, मनीष, सदानंद, संजय, प्रभाकर, मुदस्सर समेत स्वयं सहायता समूह की नीलम देवी, निखत परवीन, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, संगीता देवी, बसंती देवी एवं नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।
चार व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज।
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनबदिया डुमरिया गांव निवासी कजरून बीवी ने मंगलवार को मोहनपुर थाने में अपने ही गोतिया शमशेर मियां, मुन्नी बीवी, कारु मियां, अमीर मियां के विरुद्ध मोहनपुर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गाली-गलौज करते हुए घर घुसकर रड़ से मारने पर माथा में गंभीर चोट आया। पूर्व में दो महीना पहले घरेलू विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था इस बात को लेकर गांव में पंचायती बुलाकर मामला का समझौता कर लिया गया था। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
संरक्षा गोष्ठी में ट्रेनों के परिचालन व सुरक्षा की जानकारी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टेशन प्रबंधक कक्ष के समीप सभागार में मंगलवार को आसनसोल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशि भूषण सिंह के निर्देश एवं उपस्थित में संरक्षा गोष्ठी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीके शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सिंह ने रेलवे में संरक्षा के साथ गाड़ियों के परिचालन आदि को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर कई सुझाव एवं निर्देश दिए। इस अवसर पर सिग्नल विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अभिषेक कुमार ने डिस्कनेक्शन एवं री कनेक्शन में आने वाली बाधाओं एवं बरतने योग्य सावधानियां की विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी। टेलीफोन विभाग के त्रिपुरारी जी ने कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। टीआरडी विभाग के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सुनील पासवान ने कार्य के समय संरक्षा के लिए क्या-क्या सावधानियां रखी जानी चाहिए,जिससे गाड़ी परिचालन में कोई परेशानी न हो पर चर्चा कर जानकारी दी। जबकि संगोष्ठी का संचालन कर स्टेशन प्रबंधक जसीडीह रवि शेखर ने कहा कि संगोष्ठी की आवश्यकता क्यों है,इस पर प्रकाश डाला। वहीं मधुपुर स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक ने अपने कार्यानुभव को सबों के साथ साझा किया। ताकि नवनियुक्त स्टेशन मास्टर को बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो सके। जसीडीह स्टेशन के टीआई एक अखिलेश कुमार ने संरक्षा के एक एक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी। टीआई जसीडीह दो माधव चंद्र झा ने संरक्षा के साथ समय पालन पर विस्तार से चर्चा की। बैधनाथधाम स्टेशन प्रबंधक विभुति कुमार दैनिक कार्य में आने वाली कठिनाईयों के समाधान पर प्रकाश डाला। अंत में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने धन्यवाद ज्ञापन कर कहा कि गोष्ठी में जो भी जानकारी दी गई है उसे हम सभी को अमल करने की जरूरत है। गोष्ठी में विनय कुमार, तेज नारायण पंडित, शंकर मिश्रा, रणधीर कुमार, विवेकानंद सिंह,विनीत कुमार दयाल, महेश कुमार, प्रवीण कुमार, सचिन भारती, दीपक कुमार,आरके सिंह, रंजन कुमार,राज कुमार राम,अनिल कुमार आदि सहित विभिन्न स्टेशनों के मास्टर एवं पोर्टर उपस्थित थे।
तीन महिला पॉकेटमार रंगेहाथ गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता कांवरियां यात्रियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा को लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी ने जसीडीह स्टेशन में विशेष रूप से सतर्कता अभियान चला रखी है। इसी अभियान के दौरान बीते सोमवार को हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में तीन महिला पाकेट मार को रंगेहाथों पकड़ा गया। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में मधुपुर रेलवे कोर्ट भेज दिया।
मधुपुर को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना ही उद्देश्य : हफीजुल
- मंत्री के प्रयास से 26.64 करोड़ की लागत से फुलची, डेलीपाथर, धमनी-पनदनिया एवं जगदीशपुर सड़क निर्माण की मिली कैबिनेट से मंजूरी
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, पर्यटन, कला संस्कृति, युवा मामले के मंत्री हफीजुल हसन ने जानकारी देते हुए बताया की मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बैकुंठधाम मोड़ से भाया फुलची, डेलीपाथर, धमनी मोड़ और पंदनिया जगदीशपुर सडक निर्माण की कैबिनेट से स्वीकृति झारखंड सरकार ने दे दी है। 10.770 किलोमीटर की सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूती करण, पुनर्निर्माण,भू अर्जन सहित आरआर के लिए कुल 26 करोड़ 64 लाख 74 हजार 500 सौ की लागत से निर्माण की कैबिनेट से स्वीकृति मिली है।
इस पथ के निर्माण होने से देवघर, मधुपुर, जामताड़ा, धनबाद आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मंत्री ने कहा की मधुपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना ही उनका उद्देश्य है। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मति कार्य को लेकर सरकार गंभीर है। क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रखंड एवं गांव एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। लोगों को आवागमन में किसी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार विकास को लेकर अति संवेदनशील है। सरकार चौतरफा विकास की गति को तेज रफ्तार से कर रही है।