गांधी चौक, हटिया रोड व सरदार पटेल रोड पर फल विक्रेताओ का सामान किया गया जब्त
- गांधी चौक से आधा दर्जन ठेला भी किया गया जब्त
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के निर्देश पर शहर के गांधी चौक, हटिया रोड, सरदार पटेल रोड सहित अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अभियान में अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा व इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा के नेतृत्व में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले को हटाया गया। गांधी चौक और हटिया रोड में सड़क अतिक्रमण कर फल विक्रेताओं का फल समेत कुर्सी टेबुल जब्त किया गया। रामचंद्र हटिया मार्केट में भी सड़क किनारे अतिक्रमण कर सब्जी बेच रहे हैं दुकानदारों का सब्जी सहित अन्य सामग्री जब्त किया गया।
गांधी चौक पर फल और सब्जी बेच रहे आधा दर्जन ठेला को जब्त किया गया। मौके पर अधिकारियों ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लगातार हिदायत देने के बाद भी अतिक्रमणकारी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़क अतिक्रमण करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। साथ ही यातायात व्यवस्था में बाधा हो रही है। कहा हिदायत के बाद भी सड़क अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरदार पटेल रोड पर रेलिंग के अंदर सब्जी बेचने की को कहा गया है। रेलिंग के बाहर सड़क अतिक्रमण कर सब्जी बेचने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
बता दें दो दिन पूर्व गांधी चौक पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को अतिक्रमणकारी ठेला चालकों द्वारा मारपीट कर उठा के पटक देने का मामला सामने आया था। इस दौरान पुलिस कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी ठेला चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया था।
मौके पर एएसआई सामंत कुमार, डीके मिश्रा समेत नगर परिषद कर्मी मंसूर, मिराज रब्बानी, अजय कुमार, नंदू पासवान समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।
ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने विद्यालय में दिया डेमो
- छात्राओं को बताये गये आत्मरक्षा के गुर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों द्वारा बुधवार को स्थानीय संत जोसेफ स्कूल में ताइक्वांडो का डेमो दिया गया।
ताइक्वांडो डेमो का उद्देश्य बच्चों को जागृत करना है। खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन से बच्चे काफी उत्सुक हुए। क्लब के कोच दीपक मेसी ने बताया कि किस प्रकार लड़कियां ताइक्वांडो सीख कर अपनी आत्म रक्षा कर सकती है। स्कूल के प्रधानाध्यापिका सिस्टर पुष्पा लाहोरिया ने बताया कि ताइक्वांडो एक आत्मरक्षा का खेल है। इसे लड़कियों को जरूर सीखना चाहिए। ताकि वह किसी भी मुसीबत की घड़ी में अपनी सुरक्षा खुद कर सके। मौके पर शिक्षक राजन, मनीष, सरोज, साजन, विजेंद्र, गोरैटी, उषा, मारिया, आदि शिक्षकों ने बच्चों को आत्मरक्षा सीखने के लिए प्रेरित किया।
झामुमो छात्र संगठन ने महाविद्यालय में प्याऊ का शुभारंभ
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन के निर्देश पर मधुपुर महाविद्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संगठन की ओर से नि:शुल्क जल सेवा का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व छात्र मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमर बंटी ने किया। मौके पर बंटी ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए मंत्री जी के निर्देश पर छात्रो के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई। उन्होंने इसके लिये मंत्री जी का आभार प्रकट किया। मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष निर्मल यादव, आरिफ इकबाल, अनीश खान, संतोष यादव, अशोक दास, शादाब हसन, आदि लोग मौजूद थे।
दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के झुनका गांव निवासी रशीदा खातुन ने गांव के ही अब्दुल हमीद, संझला अंसारी, सोयल अख्तर, कमाल अख्तर , इलाम अंसारी पर जबरन घर में घुसकर मारपीट करने और छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि विगत मंगलवार की आरोपीगण जबरन घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया।
कदमातरी निवासी घर आए जीजा समसुल अंसारी के साथ भी मारपीट किया गया। इस दौरान उसकी बाइक आरोपियो ने छीन लिया। घर पर बेटी की शादी के लिए रखा हुआ कुछ नगदी पैसा और गहना उठाकर ले गए।
झगड़ा का कारण दो दिन पूर्व बच्चों के बीच झगड़ा था। इसी बात को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।
इधर, थाना क्षेत्र के झुनका गांव निवासी रुवेदा खातुन ने गांव के ही शहीदा खातुन उर्फ रशीदा खातुन तथा उसके बहनोई नावाडीह कदमातेरी गांव निवासी जावेद अंसारी पर मारपीट करने और छिनतई का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि विगत मंगलवार को उसे और उसकी दो पुत्रियों के साथ आरोपीगण जबरन मारपीट कर जख्मी किया। इस दौरान मेरे गले से चार भर का चांदी का सिकड़ी छिन लियाा। हो-हल्ला सुनकर बचाव के लिए आई जोहरा खातुन और निखत परवीन के साथ भी मारपीट कर उसके गले से छह भर का चांदी का सिकड़ी छीन लिया। पूरे घटनाक्रम को देख पंचायत समिति सदस्य नजमुन निशा बीच-बचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। इस दौरान हो-हल्ला पर लोग जुटने लगे तभी आरोपी जावेद अपना बाइक जेएच 15 एन 1040 छोड़कर भाग गया। उक्त बाइक को ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद नजरुल को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है।
रक्तदान कर मनाया जन्मदिन
सारवां/संवाददाता। रक्तदान महादान सारवां के संस्थापक सह समाजसेवी शंभू यादव ने रक्तदान कर अपना 28वां जन्मदिन मनाया। मौके पर पर उन्होंने बताया कि 16वीं वार रक्तदान कर लोगों की जान बचायी। इस अवसर पर 10 यूनिट ब्लड युवाओं ने दान किया गया।
समीर मिश्रा ने बताया हर्षराज, दशरथ के अलावा अन्य युवाओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ विधु विवोध, शिवरानी सिंह सहित रक्तदान समिति सारवां के द्वारा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामना दी।
एम्बुलेंस से रांची से गांव पहुंचा शव
सारवां/संवाददाता। विगत दो दिन पहले डहुवा गांव निवासी अकलू महतो कार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के क्रम में रांची में उनकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयास से एम्बुलेंस से शव को मृतक के गांव भिजवाया गया। शव पहुंचने पर टीम बादल के सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दिया।
मनरेगा लोकपाल ने की डोभा निर्माण की जांच
सारवां/संवाददाता। मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने प्रखंड के जियाखाड़ा पंचायत अंतर्गत बेला गांव में मनरेगा योजना से बनाये जा रहे डोभा निर्माण की जांच की।
बता दें कि डोभा निर्माण की खुदाई मशीन से करने की शिकायत मिलने पर जांच की गयी। उन्होंने संबंधित लाभुकों से मजदूरों के संबंध में पूछताछ की। लाभुक प्रमाद वर्मा ने तेज धूप के कारण कुछ देर पूर्व मजदूरों के चले जाने की बात कही गई। इस अवसर पर लोकपाल पंचायत भवन मनरेगा योजना से संबंधित संचिकाओं को जांच को पहुंची। पंचायत सचिव सह जनसेवक के हड़ताल पर रहने के कारण पंचायत भवन में जांच कार्य नहीं कर सके। इस अवसर पर मुखिया उपेंद्र राय, बीपीओ अनूप कुमार के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे।
अजय नदी घाट से युवक का शव बरामद
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरलेडा अजय नदी घाट से सारवां पुलिस ने 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान गोंदलवारी गांव निवासी पिटु पासवान के रूप में की गई। शव को उसके भाई सुनील पासवान ने की है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार लकड़ा ने बताया कि टीम बादल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। उसके भाई गोंदलवारी निवासी सुनील पासवान ने बताया कि भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह घर से गायब था। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। मौके पर एसआई गुरूदयाल सब्बर, एएसआई बैंजा उरांव के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वित्तीय साक्षरता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। आजादी के अमृत महोत्सव व जी-20 इंडिया के आलोक में आरबीआई रांची के तत्वाधान में अग्रणी बैंक देवघर की देखरेख में बुधवार को पल्स टू विद्यालय सोनारायठाढ़ी में प्रखंडस्तरीय वित्तीय साक्षरता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर आरबीआई के सहायक प्रबंधक धर्मबीर सिंह ने बच्चों को वित्तीय सारक्षता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही आधे घंटे का एक क्विज प्रतियोगिता का ायोजन किया गया। जिसमें सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर, सारवां व पालोजोरी प्रखंड के 14 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सोनारायठाढ़ी पल्स टू विद्यालय के अमन कुमार व रोहित कुमार, द्वितीय पुरस्कार खुशी रानी व माधुरी कुमारी एवं तृतीय पुरूस्कार मगडीहा विद्यालय के दीपक यादव व अमन यादव का दिया गया। प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार चार हजार व तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये नकद बच्चों को दिया गया। मौके पर एलडीएम परमेश्वर मांझी, सहायक एलडीएम संदीप कुमार, एसबीआई सोनारायठाढ़ी शाखा के प्रबंधक अमन कुमार, पल्स टू विद्यालय के शिक्षक सुजीत दूबे, शिवशरण मांझी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।