पाकुड़/संवाददाता। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने हाल ही में घोषणा कर बताया कि 14 जून तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा दी गई। बताया गया कि आमतौर पर इसका शुल्क 50 रुपये लगता है लेकिन अगले एक महीने तक यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए यह काम फ्री में किया जा सकेगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई लोगों के आधार काफी पुराने हैं और वो लोग शुल्क के चलते इन्हें अपडेट नहीं करा रहे हैं। बता दें कि यह फ्री- प्रोसेस डेमोग्राफिक्स डिटेल्स को अपडेट करने के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप फोन नंबर या बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करना है तो आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर ही जाना होगा और फीस देकर ही उन्हें अपडेट कराना होगा। आप अपने आधार कार्ड पर नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
टेंपो पर गिरी पेड़ की टहनी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क करियोडीह के समीप गुरुवार को पेड़ की टहनी टेंपो के उपर गिर जाने से असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का टेंपो लिट्टीपाड़ा से यात्री लेकर हिरणपुर साप्ताहिक हटिया जा रहा था। इसी दौरान करियोडीह के समीप चल रहे टेंपो के उपर पेड़ की टहनी गिर जाने से ड्राइवर गाड़ी को संतुलित नहीं कर सका और असंतुलित होकर नीचे जाकर पलट गया। इस घटना में यात्रियों को हल्की-फुल्की खरोचें आई है। ग्रामीणों ने घटना की खबर पुलिस को दी।