महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति (45), सादोल शेख का शव उसके घर में गमछा के सहारे लटकता पाया गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना को दिया। वहीं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद पंडित, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। फिर गहनता से छानबीन किया। मृतक के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। गुरुवार सुबह वह घर के एक कमरे में घुस गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसके स्वजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने का आवेदन दिया। वहीं आवेदन के आधार पर शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया गया।
मंत्री ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्ति का वितरण
-समीक्षा के क्रम में डीडीसी समेत छह प्रखंडों के बीडीओ रहे उपस्थित
महेशपुर/संवाददाता। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने डीडीसी शाहिद अख्तर की उपस्थिति में जिले के सभी छह प्रखंडों के बीडीओ के साथ प्रखंड सभागार में गुरुवार को समीक्षा की। इस दौरान आलमगीर आलम ने ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की प्रखंडवार बारी-बारी से समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में मंत्री ने बताया कि राज्य की वर्तमान सरकार 2020 में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पांच योजनाएं संचालित की थी। कोरोना के कारण योजनाओं का संचालन कुछ अवधि के लिए थम सी गई थी। उसके बाद इन योजनाओं पर पूरे राज्य में कार्य प्रारंभ हुआ। इसी को लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने का कार्य प्रारंभ किया गया। दीदी बाड़ी योजनाएं,फूलो-झानो योजना एवं जल समृद्धि योजना की भी समीक्षा की गई। सभी बीडीओ ने जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उसमें कार्य प्रगति संतोषजनक पाई गई। साथ ही अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया कि जल्द ही लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करा लिया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने डीडीसी अख्तर की उपस्थिति में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया। जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के पांच लाभुकों के बीच पशुधन योजना के तीन लाभुक, बिरसा कूप योजना के चार लाभुक एवं ग्रामीण विकास विभाग के जेएसएलपीएस की ओर से 300 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि से 01 करोड़, 50 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया। वहीं 126 सखी मंडलों के बीच चक्रीय निधि के रूप में 37 लाख, 80 हजार रुपए का चेक वितरण किया। जबकि पांच ग्राम संगठनों को सामुदायिक सुरक्षा कोष के तहत एक लाख रुपए प्रति ग्राम संगठन के हिसाब से पांच लाख रुपए का चेक वितरण किया। मौके पर सदर बीडीओ शफीक आलम, महेशपुर बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जायसवाल, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार, लिट्टीपाड़ा बीडीओ संजय कुमार, आमड़ापाड़ा बीडीओ देवेश त्रिवेदी सहित प्रखंड व अंचल के अन्य अधिकारीगण व कर्मी उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास मंत्री ने महेशपुर को अनुमंडल बनाने का किया समर्थन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला परिसर में गुरुवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम उपस्थित हुए। कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार है। उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। वहीं सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाया। मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि क्षेत्र में जो बिजली की असुविधा है उसे भी जल्द दूर किया जाएगा। लोगों से अपील किया कि स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चयनित कर आवेदन दें, ताकि जल्द स्टेडियम निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि महेशपुर को अनुमंडल बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। स्थानीय विधायक और सांसद की ओर से पत्र दिया गया है तो वे उनके समर्थन में हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि महेशपुर को अनुमंडल बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष सरकार, अर्नेस्ट हांसदा, 20 सूत्री अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
16 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन
-शिक्षकों ने जमकर की नारेबाजी
पाकुड़/संवाददाता। सभी ग्रेडों में अविलंब प्रोन्नति देने, स्कूल अवधि में ही बैठक और कार्यशाला आयोजित कराने समेत 16 मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के निकट झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मांगों के आलोक में शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं शिक्षकों की जायज मांगों को अविलंब पूरा करने की बात कही। मौके पर संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ पंडित, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी तरह से जायज है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को मजबूर होकर लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
परियोजना कर्मी बोरियो विधायक से मिल समस्याओं को रखा
पाकुड़/संवाददाता। बोरियो विधानसभा विधायक लोबिन हेंब्रम गुरुवार को परिसदन भवन पहुंचे। जहां उनका स्वागत उनके समर्थकों ने किया। मौके पर तेजस्विनी परियोजना से जुड़े दर्जनों कर्मियों ने विधायक से मुलाकात कर समस्याओं के बाबत जानकारी दी। परियोजना कर्मियों ने विधायक को आवेदन सौंपते बताया कि तेजस्विनी कर्मी पूरे ईमानदारी से सेवा देते आ रहे हैं। उनलोगों को अप्रैल महीने से सेवा विस्तार नहीं दिया जा रहा है। राज्य के 17 जिलों में तेजस्विनी परियोजना को बंद करने की बात कही जा रही है। मौके पर तेजस्विनी कर्मचारी संघ के एकरामुल अंसारी ने विधायक को बताया कि तेजस्विनी परियोजना बंद होने से इससे जुड़े कर्मी पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे और उनका परिवार पूरी तरह से प्रभावित होगा। विधायक ने संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया। मौके पर विधायक ने आश्वासन दिया कि लोगों की जो भी मांगें हैं उसे उचित फोरम तक पहुंचा कर इसका निदान निकाला जाएगा। मौके पर छात्र नेता मार्क वास्की समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
डीसी ने आजीविका संसाधन केंद्र का किया अनुश्रवण
-पाइप लाइन के माध्यम से घरों में होगी पेयजलापूर्ति
हिरणपुर/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन ने गुरुवार को घाघरजानी आजीविका संसाधन केंद्र का अनुश्रवण किया। उपस्थित सखी मंडल की दीदियों से रू ब रू होकर समस्याएं सुनी। इस दौरान घाघरजानि सहित सुगाडीह, तारापुर, बड़तल्ला, डांगापाड़ा, गम्हरिया आदि जगहों की दीदी उपस्थित थी। डीसी ने संसाधन केंद्र में टमाटर, मिर्ची और पपीता नर्सरी का अवलोकन किया। इसके बाद टपक सिंचाई, लेमन ग्रास नर्सरी, सब्जी नर्सरी, औषधि वाटिका, दीदीवाड़ी, हार्डनिंग सेंटर आदि का अनुश्रवण किया और दीदियों से आवश्यक जानकारी ली। डीसी ने दीदियों से सिलाई, आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा आपूर्ति सहित अन्य स्वरोजगार को लेकर विस्तृत जानकारी ली। पानी समस्या को लेकर डीसी ने आश्वस्त किया कि जल जीवन मिशन के तहत एक वर्ष के अंदर पाइप लाइन के माध्यम से सभी घरों में पेयजलापूर्ति की जाएगी। वहीं सिंचाई सुविधा को लेकर कहा कि खदान में रहे पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इसको लेकर प्रयास किया जाएगा। सखी मंडल की दीदियों के कार्यों की प्रशंसा करते डीसी ने कहा कि सभी घरों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं डीसी ने स्वास्थ्य केंद्र, ममता वाहन की सुविधाओं को लेकर भी दीदियों से जानकारी लिया। मौके पर डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, बीपीएम उज्ज्वल रविदास, एफटीसी शंकर तिवारी, समन्वयक संजय पाल, मुखिया नायका सोरेन, अमीन मुर्मू आदि उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी मामले में युवक गिरफ्तार
हिरणपुर/संवाददाता। सोशल मीडिया पर किसी विशेष धर्म के ऊपर अभद्र व भड़काऊ टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने बुधवार की रात हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़तल्ला से नियाज अंसारी उर्फ नाजु खान को गिरफ्तार किया। जिसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने दर्ज मामले में आरोप लगाया है कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका इंस्टाग्राम सोशल मीडिया आईडी नाजु खान-3 नाम से है, जो बड़तल्ला निवासी है। उन्होंने किसी विशेष धर्म के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर विभिन्न सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। जिससे दो समुदाय के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है। गांव में शाम को जाकर अनुसंधान करने पर पता चला कि उक्त इंस्टाग्राम संचालक नियाज अंसारी है जो इंस्टाग्राम के माध्यम से सोशल मीडिया में किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने की भावना से जान बूझकर टिप्पणी करते हुए वायरल कर रहा है। इंस्टाग्राम संचालक के पास से रेडमी मोबाइल भी बरामद किया गया। जिससे वह टिप्पणी कर वायरल कर रहा था। जिसे आरोपी ने स्वीकार भी किया। जिसे पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी धर्म विशेष के ऊपर अभद्र टिप्पणी करना संज्ञेय अपराध है। गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया।
डीसी ने मनरेगा के तहत जूट रेटिंग तालाब का किया उद्घाटन
-जिला प्रशासन जूट किसानों को हर संभव देगा मदद पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर पंचायत के बेलडांगा गांव में गुरुवार को डीसी वरुण रंजन ने मनरेगा के तहत जूट रेटिंग तालाब का उद्घाटन किया। वहीं क्राइजाफ सोना पाउडर के माध्यम से जूट सड़न प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ किया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत बेलडांगा गांव में जूट उत्पादन करने वाले दर्जनों किसानों के साथ क्राइजाफ सोना पाउडर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर वैज्ञानिक तरीके से जूट के किसानों को जुट सड़ाने की प्रकिया पर भौतिक रूप से प्रदर्शित करके विस्तृत जानकारी दी गयी। बीते 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत समझौता किया गया था। इसी समझौता के तहत किसानों को प्रशिक्षण, अनुदान आधारित बीज, मशीन एवं उपकरण तथा उत्पादों को खरीदने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया। मौके पर डीसी रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद देने को तत्पर है। आने वाले दिनों में जूट से जुड़े किसानों को कई प्रकार की तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मनरेगा के माध्यम से इच्छुक जूट किसानों की जमीन में 40,़30़5 फीट साइज का जूट रेटिंग तालाब का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ब्रहमपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार दास ने बतलाया कि क्राइजाफ सोना पाउडर उन्नत पटसन सड़न के लिए सूक्ष्मजीवी मिश्रण होता है। जिसका व्यवहार करने से जूट रेशा में चमक आती है। उत्पादन में वृद्धि होती है अंतत: किसानों के आय में भी वृद्धि होती है। मौके पर पदाधिकारियों के अलावा कैडर समेत अन्य दर्जनों किसान उपस्थित थे।
सभी पेंशन लाभुकों को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ने का मिला निर्देश
हिरणपुर/संवाददाता। तारापुर स्थित पंचायत सचिवालय में गुरुवार को पंचायत दिवस आयोजित हुआ। सीओ मनोज कुमार ने कर्मियों को निर्देश देते कहा कि सभी पेंशन लाभुकों को आधार व मोबाइल नम्बर से जोड़ें। पंचायत दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमंे मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच की गई। वहीं अन्य मरीजों के बीच दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुखिया सोनी मोहली, पंचायत समिति सदस्य अन्नू देवी आदि उपस्थित थीं।
अवैध राशन कार्ड लाभुक को डीएसओ ने भेजा नोटिस
पाकुड़/संवाददाता। डीएसओ संजय कुमार दास ने हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत पलानियां गांव कीरहने वाली ललिता देवी को नोटिस से सूचित किया गया कि अवैध तरीके से राशन कार्ड निर्गत करा कर चावल एवं गेहूं का उठाव लगातार किया जा रहा है। इस कार्ड में 05 सदस्य हैं। आपके पति राजकुमार यादव के नाम से कृषि उपकरण ट्रैक्टर होना पाया गया है। चार कमरों का पक्का मकान होने के बावजूद खाद्यान्न का उठाव किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत राशन कार्ड निर्गत के लिए निर्धारित मानक के अनुसार आप राशन कार्ड के योग्य नहीं हैं। जिला आपूर्ति कार्यालय नजारत में एक सप्ताह के अंदर राशि जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने दीदियों के बीच किया बरबट्टी का वितरण
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। डीसी वरुण रंजन ने गुरुवार को मिलेट मिशन के तहत केराबनी गांव में दीदियों के बीच बरबट्टी बीज का वितरण किया गया। डीसी ने नवाडीह पंचायत के जोबोडीह गांव में जेएसएलपीएस दीदियों की ओर से तैयार चास हाट नर्सरी, पॉली हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने पॉली हाउस में दीदियों की ओर से लगाए टमाटर, मिर्च, आलू, पालक साग आदि बीज के बेडिंग की तारीफ की। डीसी ने मिलेट मिशन के तहत एक बाड़ी में बाजरा का बीज भी स्वयं बोये। एक किसान हल चला रहा था और डीसी स्वयं पीछे-पीछे बाजरा का बीज बाड़ी में गिराते जा रहे थे। उन्होंने कहा सरकार मोटा खाद्यान के उपज पर जोर दे रही है। मौके पर डीपीएम प्रवीण मिश्रा, बीपीएम हितेंद्र चौबे, एमओ पद्म किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, जबरा पहाड़िया समेत दर्जनों गांव की दीदियां उपस्थित थी।
बंगाली एसोसिएशन प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन
हिरणपुर/संवाददाता। पाकुड़ बंगाली एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। एसोसिएशन के जिला सभापति मुकुल भट्टाचार्य, अधिवक्ता निरंजन घोष, प्रवीर भट्टाचार्य और देव मुखर्जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत दत्ता ने किया। अजित दत्ता को संरक्षक व नयन सेन को अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। इसी तरह राजकुमारी लाहा उपाध्यक्ष, पार्थो प्रीतम दत्ता कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार दत्ता सचिव, जयंत मंडल व बापी दास सह सचिव सहित चंदन दत्ता सह कोषाध्यक्ष, सदस्यों में सुदीप सेन समेत कई का चयन किया गया। जिला सभापति ने बंगाली भाषा को संरक्षित करने का अधिकार के बारे में जानकारी दी।
कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा के विरोध में पीएम और गृह मंत्री का किया पुतला दहन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष कुमार सरकार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मणिपुर हिंसा के विरोध में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया। वहीं पुतला दहन करते कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। जिला अध्यक्ष सरकार ने कहा कि मणिपुर पिछले ढाई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूकदर्शक बने हैं। मणिपुर में भीड़ आदिवासी महिलाओं को नंगा कर शर्मनाक वीडियो वायरल कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक, प्रदेश सचिव सेमिनूल इस्लाम, आसिफ इकबाल समेत दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।