- प्रखंड समन्वयक के साथ पुलिस पदाधिकारी पहुंचे कैचुआबांक पंचायत
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के कुल 904 अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक मोहन महरा पुलिस पदाधिकारी सरफुद्दीन अंसारी के साथ गुरूवार को कैचुवावॉक पंचायत पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का निरीक्षण करने के क्रम में सभी अपूर्ण आवास के लाभुक नीलम देवी, जयदेव साह, सुनील महतो, पुतुल देवी, महाजन अंसारी, मो. मोकिम अंसारी, खाजाउद्दीन मियां, साजधन शेख के साथ-साथ सारठ पंचायत के प्रियंका देवी, जीरा देवी, पिंकी देवी, देवती देवी, पारण मिर्धा और मिट्ठू बाउरी के आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी लाभुकों को 30 जून तक आवास पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया तथा आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों पर एफआईआर दर्ज कर राशि वसूलने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव सुबल मंडल,शंभु दास, रोजगार सेवक मधुकर महरा के अलावा कई ग्रामीण भी मौजूद थे।
चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगे गांव निवासी देवनारायण दास ने बुधवार को मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को लिखित आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हिंडोलावरण गांव निवासी गणेश मंडल, अर्जुन मंडल, हरिमंडल, संतोष मंडल के विरुद्ध मारपीट, छिनतई एवं जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
मौसम ने बदला करवट, झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत
चितरा/संवाददाता। गुरुवार दिनभर जहां उमस वाली गर्मी रही। वहीं शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और देर शाम तक झमाझम बारिश के साथ ठंडी हवा के झोंके चलती रही। जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। साथ ही बारिश के कारण मौसम शुष्क होने के साथ साथ सड़कों पर एवं गली मोहल्लों में जल जमाव की स्थिति देखी गई। बता दें कि गत बुधवार को भी संध्या में हल्की बारिश हुई थी। हालांकि बारिश के कारण बिजली भी गुल हो गई, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई। समाचार लिखे जाने तक रुक रुककर बारिश हो ही रही थी।
जन योजना अभियान पर होगा कार्यशाला : बीडीओ
सारठ/संवाददाता। जिला पंचायत राज कार्यालय,देवघर के पत्रांक 410 के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी पल्लवी सिन्हा ने जन योजना अभियान को लेकर प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन को लेकर प्रखंड से संबंधित सभी अधिकारियों को पत्र निर्गत कर भाग लेना सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को इस पत्र के आलोक में पंचायतवार आंकड़ों के साथ भाग लेना सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं प्रतिभागियों के अलावा कार्यशाला में प्रखंड के 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत के सदस्य मुखिया, पंचायत सचिव एवं भीपीआरपी फैस्सिलेटर कार्यशाला के प्रथम दिन भाग लेंगे। वहीं दूसरे दिन 50 प्रतिशत सदस्य दूसरे दिन भाग लेंगे। कार्यशाला के निर्धारित तिथि 27/5/2023 को पंचायत कैराबांक, चितरा, दुमदुमी, पलमा, पथरड्डा, फुलचूंवा, डिण्डाकोली, कुकराहा, शिमला, सधरिया, जमुवासोल, कैचुवाबांक और सबैजोर तथा 28/5/2023 को अलुवारा, बोचबांध, बसहाटांड, मंझलाडीह, नवादा, झिलुवा, बगडबरा, बामनगामा, आराजोरी, सारठ, आसनबनी, लगवां, बड़बाद और ठाढ़ी के सदस्य भाग लेंगे। वहीं सभी पंचायत सचिव अपने पंचायत के वर्ष 2023-24 के लिए तैयार जीपीडीपी, कार्यकारिणी की छाया प्रति, महिला सभा एवं बाल सभा की प्रति साथ लाने को कहा गया है। साथ ही अपने स्तर से संबंधित मुखिया को सूचित करने को भी कहा गया।
वज्रपात से दो गाय की मौत
- पशुपालक ने मांगा मुआवजा
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के चरघरा गांव में वज्रपात होने से रेशमा खातुन की दो गाय की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। खेत में चर रही दोनों गाय बारिश से बचने के लिए एक बरगद के पेड़ के नीचे गई। इसी बीच तेज गर्जन के साथ पेड़ में वज्रपात होने से दोनों गाय की मौत हो गयी। बताया जाता है कि वज्रपात इतना जोरदार था कि घंटों बरगद पेड़ में आग का धुंआ निकलता रहा। इधर घटना के बाद पीड़ित पशुपालक रेशमा खातुन ने बताया कि एक गाय अभी दूध देती थी। जिससे वह अपना गुजर-बसर करती थी। पीड़िता ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।