2012 में जीटीवी के सारेगामा रिएलटी शो में लिया था भाग
झाझा वासियों में देखी जा रही खुशी
झाझा। संवाद सूत्र। 22 जुलाई को रिलीज हो रही भोजपुरी फिल्म अफसर बेटिया में झाझा के एक होनहार गायक की आवाज सुनने को मिलेगी। पहली बार झाझा छोटे शहर के गायक को किसी फिल्म में गीत गाने का मौका मिला है। जिससे झाझावासी सहित जमुई के लोगों में खुशी देखी जा रही है। शहर के पीपराडीह मुहल्ले के संजय कुमार राय के पुत्र वास्तवीक राय बी टेक की पढ़ाई कर मुम्बई गया, जहां संगीत की दुनिया में अपनी जगह बनाई। इस फिल्म में वास्तवीक को एक गीत गाने का मौका मिला है। वास्तवीक ने बताया कि मेरे पिता को संगीत बहुत पसंद था। पिता भी बहुत अच्छे गाते है और उन्हें संगीत में रूचि भी है। उन्होंने सात साल के उम्र में पहला स्टेज परफॉमेंस झाझा के एक कंप्यूटर सेंटर में किया था। 2012 में जीटीवी के सारेगामा रिएलटी शो में पार्टिसिपेट किया था। 2016 में वास्तवीक के मां का निधन हो जाने से पुरा परिवार टूट गया था। लेकिन इस दौर में भी वास्तवीक के हौसले बुलंद थे और वास्तवीक के आवाज को सुन कई फिल्म निर्माता और निर्देशक ने अपने अपने फिल्म में जगह दी, जिसमें से सबसे खास अफसर बेटिया फिल्म है जिसमें सिनीयर स्टार आकाश सिंह और श्रुति राव ने बेहतर प्रर्दशन किया है। यह फिल्म पिता पुत्री के संघर्ष से भरा कहानी पर है। जिसमें बनालो लव सीने की बोल से गीत प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म में डायरेक्टर राकेश त्रिपाठी एवं कन्हैया विश्वकर्मा है। जबकि निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा और अनीता शर्मा है। वास्तवीक ने टी सिरीज और जी म्यूजिक कंपनी में अपनी आवाज प्रस्तुत की है। झाझा के कई बृद्धिजीवियों ने युवक के हौसले को बुलंद किया है।
मोहल्ला सभा का आयोजन
जमुई। संवाददाता। शनिवार को सरयुग बाबूगढ़ में मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष परशुराम तांती ने कहा कि बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लो एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास के निर्देश पर मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इसका मकसद आपस में भाईचारा का संदेश फैलाना और इस देश के जनविरोधी तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना यही युवा कांग्रेस का संदेश है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार हर एक गांव और मोहल्ला सभा करेगी और लोगों को राहुल गांधी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगी। मोहल्ला सभा में राहुल गांधी के विचार धारा से प्रभावित होकर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष गिरीश कुमार विष्णु ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह समस्तीपुर जिला प्रभारी इंजीनियर आई. पी. गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। मोहल्ला सभा में मो. फैजल, पूर्व मुखिया विद्यु शेखर सिंह, पूर्व प्रमुख शम्भू तांती, कार्यालय प्रभारी श्याम सुंदर तांती, युवा कांग्रेस नेता मिथिलेश तांती, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज सिंह, लक्ष्मण तांती, रामानंद तांती, विजय तांती, मुकेश सिंह, महेश तांती, साकेन्द्र राम सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
बसपा की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई सर्किट हाउस में बसपा की बैठक जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रोशन की अध्यक्षता में हुई। मुख्य सेक्टर इंचार्ज बलिराम प्रसाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी देगी। जमुई लोकसभा में भी पार्टी मजबूत प्रत्याशी देगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया एवं गांव गांव हर बूथ पर जाकर कैडर तैयार करने की बात कही। सेक्टर इंचार्ज ने कहा कि बिहार में चाचा भतीजा की सरकार 2025 के पहले भंग हो जाएगी। बिहार में अभी गुंडाराज आ गया है। प्रत्येक दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना घट रही है। मां बहन सुरक्षित नहीं है। सरकारी पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं। अफसरशाही चरम पर है। शराबबंदी के नाम पर लोगों को जेल भेजा जा रहा है। रोजगार के मामले में सरकार पूरी तरह फेल है। पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है। जिला अध्यक्ष आदित्य प्रकाश रोशन ने कहा कि 8 अगस्त को बसपा की ओर से राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जमुई में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। बैठक को जिला प्रभारी देवेंद्र दास, बामसेफ जिला अध्यक्ष टूपलाल तुरी, लोकसभा प्रभारी मनोज कुमार दास, विधानसभा अध्यक्ष फाल्गुनी दास, अजय कुमार दास, शिव नरेश राणा, प्रकाश बौद्ध, रामलाल किस्कू, राजेश कुमार दास, डोमन मोहली, मंटू शर्मा, सागिर अंसारी, प्रदीप दास, शंभू कुमार राय, कैलाश वर्मा मौजूद थे।
कुर्सी पर नींद लेते दिखे टोला सेवक, वीडियो वायरल
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई प्रखंड के मध्य विद्यालय कियाजोरी में एक टोला सेवक का नींद लेते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि टोला सेवक दिनेश तुरी स्कूल अवधि के दौरान क्लास रूम के मुख्य गेट पर कुर्सी लगाकर नींद ले रहा था। तभी उधर से गुजर रहे किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। धीरे-धीरे यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वायरल वीडियो 13 जुलाई को बनाया गया है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया है। वायरल वीडिओ में जहां टोला सेवक नींद लेते दिख रहे हैं। वही बच्चे कमरे में जमीन पर बैठकर शोरगुल के बीच पढ़ाई कर रहे हैं। कमरे में कोई भी शिक्षक नहीं दिख रहा है। स्कूल की सीढ़ी पर बकरी का बच्चा बैठा हुआ है। सीढ़ी टूटा फूटा नजर आ रहा है। गौरतलब है कि टोला सेवक को बिहार सरकार की ओर से नौ हजार मानदेय पर बच्चों को स्कूल से लाने और फिर घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई है। वही स्कूल अवधि के दौरान टोला सेवक की जिम्मेवारी है कि वह गांव के निरक्षर लोगों को गांव में ही कहीं पर बैठाकर साक्षर बनाने का काम करें। मध्य विद्यालय कियाजोरी के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो हमारे ही विद्यालय का है। टोला सेवक की तबीयत खराब थी। वह स्कूल के मुख्य गेट पर ही बैठा हुआ था। तभी उसकी आंख लग गई। इसी दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आशा कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाओं को किया बाधित
लगाया ताला, सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी
चंद्रमंडी। संवाददाता। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के चौथे दिन चकाई रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी सेवाओं को बाधित कर दिया तथा ताला लगाकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आशा कार्यकर्ताओं ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, जांच कक्ष सहित सभी कमरों में ताला लगा दिया। आशा कार्यकर्ता किसी भी मरीज और चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को कमरे में प्रवेश करने नहीं दे रही थी। आशा कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखकर चिकित्सकों और कर्मी अपने अपने कमरे में कैद होते दिखे। आशा कार्यकर्ता सविता देवी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए 21 हजार मानदेय घोषित करें तथा अन्य मांगों को भी पूरा करें। तभी हड़ताल समाप्त की जाएगी। इस अवसर पर सचिव सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष पार्वती देवी, कलावती कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति मरांडी, चुन चुन कुमारी, नीतू मरांडी, संगीता हेम्ब्रम, पुष्पा हेंब्रम सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
सोनो। संवाददाता। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद दूसरे राज्य से अवैध शराब की तस्करी आए दिन जारी है। शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चरकापत्थर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के अम्मा गाछी के पास सर्च अभियान चलाते हुए शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान गड़ही थाना क्षेत्र के बुझायत गांव निवासी कारू यादव के रुप में हुई। तस्कर से जब्त किए गए विदेशी शराब में रॉयल स्टैग के 750एमएल की 10 बोतल, रॉयल प्लेयर के 375एमएल की 6 बोतल, मैकडॉवेल के 375एमएल की 24 बोतल और इंपीरियल ब्लू के 375एमएल की 20 बोतल बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर बिहार एक्साइज प्रोहिबिशन एंड अमेंडमेंट एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।
अलीगंज पीएचसी में नये चिकित्सा पदाधिकारी मो साजिद ने दिया योगदान
अलीगंज। संवाददाता। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज मे नव पदस्थापित प्रभारी डा मो साजिद हुसैन ने योगदान दिया है। वही अलीगंज पीएचसी पहुंचते ही प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मो साजिद हुसैन को स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि पूर्व में भी वे अस्पताल में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी पद पर रहकर सेवा दिया है। उनके पुन: अलीगंज प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद पर योगदान देने पर प्रखंड वासियो में काफी खुशी है। कई समाजसेवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो साजिद हुसैन के पुराने घर में योगदान दिये जाने से काफी प्रसन्नता है। ये कुशल व्यवहार व शालीनता के साथ मधुर वचन के कुशल है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, बीसीएम संतोष सिंह, डा शैलेन्द्र कुमार के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटर ने चिकित्सा प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
झाझा। संवाददाता। 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ता, फैसिलिटेटर ने शनिवार को रेफरल अस्पताल परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन चिकित्सा प्रभारी डॉ अरूण कुमार को सौंपा। मौके पर आशा कार्यकर्ता, फैसिलिटेटर संघ के अध्यक्ष रेशमा तथा सचिव निशा कुमारी ने कहा कि हमलोग सरकार से 14 सूत्री मांग रखने का काम कर रहे है जिसमें सभी आशा-आशा फैसिलिटेटर, ममता का उम्र सीमा 18-65 वर्ष किया जाये, विगत हड़ताल के दौरान में हुई सहमति के अकार्यान्वित बिंदुओं को तुरंत लागू किया जाये, सहमति के संदर्भ में स्वीकृति मासिक परितोषिक शब्द को बदलकर मानदेय किया जाये तथा इसका बकाया सहित अद्यतन भुगतान किया जाये और इसमें काम के बैरियर को समाप्त किया जाये, आशाओं/ममता को देय राशि के भुगतान में स्थानीय सतरो पर व्याप्त कमीशनखोरी भ्रष्टाचार भेदभाव पर सख्ती से रोक लगाई जाये सहित अन्य कई मांगें हैं। अगर हमलोगों की मांगों पर जल्द से जल्द विचार नही किया गया तो हमलोग आगे भी आंदोलन को जारी रखते हुये अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान में वसूला गया जुर्माना
सोनो। संवाददाता। सोनो पुलिस ने सड़क सुरक्षा कानून के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सोनो-झाझा मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरिकेटीग करते हुए पंचपहाड़ी और बटिया में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के वाहनों की जांच की गई, जिसमें दोपहिया चालकों से हेलमेट, गाड़ी के जरूरी कागजात, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट का प्रयोग सहित अन्य जरूरी जानकारियां दी गई। सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह की ओर से सहयोगियों के साथ चलाए वाहन चेकिंग अभियान में कुल 3000 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, वाहन चालकों को भविष्य में विशेष ऐतिहात के साथ वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।
जनता दरबार में कई मामलों का किया गया निष्पादन
चकाई। संवाददाता। चकाई थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की देखरेख अंचलाधिकरी राकेश रंजन की ओर से भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से कुल 10 भूमि विवाद से जुड़े मामले आए जिसमें से 8 का ऑन स्पाट अंचलाधिकारी राकेश रंजन ने निष्पादित किया। जनता दरबार के दौरान सीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े 10 मामले आए, जिसमें से 8 का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं 2 मामले लंबित हैं जिनका भी जल्द ही निष्पादन किया जाएगा।
बाल संरक्षण व बाल अधिकार पर कार्यक्रम का आयोजन
जमुई। संवाददाता। जिलानी उर्दू मध्य विद्यालय पुरानी बाजार जमुई में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन की ओर से ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के माध्यम से बाल विवाह बाल अधिकार एवं महिला उत्पीड़न पर कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, पत्र लेखन एवं काम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिए। बच्चों के बीच संस्था के प्रतिनिधि गीता भारती, धनंजय कुमार सिंह एवं जिला कोऑर्डिनेटर नंदलाल सिंह उपस्थित थे। जहां बच्चों ने बाल विवाह एवं बाल अधिकार पर अपनी बात को रखें और यह शपथ भी लिया कि ना हम बाल विवाह करेंगे ना अपने मोहल्ले में बाल विवाह होने देंगे, ना हम बाल मजदूरी करेंगे, ना हम क्षेत्र में बाल मजदूरी होने देंगे। इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर ने बच्चों को बाल अधिकार के बारे में उनके अधिकार के बारे में बताया।
सभी दस प्रखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए निकाली गई भर्ती रैली
चंद्रमंडी। संवाददाता। सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज लिमिटेड जमुई जिले के सभी 10 ब्लॉक में सुरक्षा सैनिकों, सुरक्षा पर्यवेक्षकों और सुरक्षा अधिकारी की भारी संख्या में बहाली की जाएगी। कंपनी के भर्ती अधिकारी चंदन चौधरी ने बताया कि कंपनी में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी जिले के सभी ब्लाक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती कार्यक्रम चलाया जाएगा। बताया कि 20 जुलाई को बरहट प्रखंड कार्यालय, 21 जुलाई को लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय, 22 जुलाई को खैरा प्रखंड, 24 जुलाई को गिधौर प्रखंड, 25 को झाझा प्रखंड, 26 को अलीगंज प्रखंड, 27 को सोनो प्रखंड, 28 को जमुई प्रखंड, 29 को चकाई प्रखंड, 31 को सिकंदरा प्रखंड कार्यालय में भर्ती रैली निकाली गई है। भर्ती के लिए उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास हो। उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई कम से कम 168 सेंमी और वजन 55 से 90 किलो होना अनिवार्य है। उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से से स्वस्थ होना चाहिए। भर्ती शिविर में चयनित उम्मीदवारों को पंजीयन फार्म/प्रोस्पेक्टस के रूप में भर्ती स्थल पर 500 रूपया जमा करना होगा और सुरक्षा अधिकारी को 500 जमा करना होगा। जिसका जीएसटी सहित प्राप्ति रसीद भर्ती स्थल पर ही दिया जाएगा।