जामताड़ा/संवाददाता। डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम के लिए बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरने, लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, चेक पोस्ट को क्रियाशील रखने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। बैठक में समीक्षा के दौरान डीसी ने नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र, ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की अविलंब भराई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने खनन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखकर अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने नाला थाना अंतर्गत अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों की डोजरिंग कर भरने एवं भराई कार्य पूर्ण होने तक सीआईएसएफ बल के द्वारा निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि यदि इस कार्य के लिए पुलिस बल की आवश्यकता है तो पुलिस बल की मांग एसपी से करें। यदि कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसका पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी की होगी।
डीसी ने एसपी एवं एसडीओ को निर्देश दिया कि जिला स्थित विभिन्न हाईवे सहित अन्य स्थलों में आवश्यकता अनुसार प्रत्येक दिन चेकपोस्ट, बैरिकेडिंग के माध्यम से अवैध खनिज परिवहन परिचालन की रोकथाम के लिए आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे। डीसी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिदिन रेड मारने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूरे सप्ताह में की गई कृत कार्रवाई संबंधी प्रतिवेदन प्रत्येक शनिवार को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा के नियमों से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध करें कार्रवाई तेज : डीसी
-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जामताड़ा/संवाददाता। डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने, ओवर स्पीडिंग रोकने, रोड साइनेज लगाने, नो हेलमेट, नो पेट्रोल का अनुपालन, गुड सेमेरिटन का प्रचार प्रसार, हिट एंड रन के लंबित मामले का निष्पादन, अनफिट वाहनों का चालान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान, वाहन जांच अभियान, पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल का कड़ाई से पालन करने में शिथिलता बरतने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारी को जिले के सभी प्रमुख सड़कों पर नियमित तौर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन अनिवार्य रूप से वाहन जांच कर हेलमेट, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइड, सीट बेल्ट नहीं लगाने तथा मद्यपान कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 38 दोपहिया एवं 06 चार पहिया वाहनों से एमवी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में वसूली की गई है। सभी थानों में जांच कर कुल 108 दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों से दंड राशि कुल 04 लाख, 45 हजार रुपए वसूल की गई। ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल व ड्रिक एंड ड्राइव के खिलाफ नियमित अभियान चला कर कार्रवाई करें।
वहीं डीसी ने बैठक की समीक्षा करते हुए जिले में सड़कों पर हो रहे हादसों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग जान की परवाह किए बगैर सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन नहीं करते हैं। दुर्घटना ग्रस्त होकर असमय ही काल के गाल में समा जा रहे हैं तो कई गंभीर रूप से घायल होकर अपंग तक हो जाते हैं। यह सब लापरवाही का नतीजा है। लोगों में जागरूकता लाने के लिए वाहन जांच अभियान को तेज करें। विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करें। सड़क सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के मुख्य चौक चौराहों आदि पर भी वाहन जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के ट्रिपल राइडिंग, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल व ड्रिक एंड ड्राइव के खिलाफ जुर्माना करें, ताकि अगली बार से वे स्वयं जागरूक होकर ट्रैफिक नियम का पालन करें। वहीं बिना हेलमेट एवं ओवर स्पीडिंग वाले वाहन चालकों का लाइसेंस को निलंबित करें।