देवघर प्लास्टिक पार्क में जल्द ही लगेगा प्लास्टिक उद्योग
देवघर/वरीय संवाददाता। संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज देवघर द्वारा देवीपुर में नए बने प्लास्टिक पार्क में उद्योगों को लगाने की कवायद शुरू की गई है। इसी परिपेक्ष्य में प्लाटिक उद्योग अवेयरनेस एवं निवेशक सम्मेलन का आयोजन आठ सितंबर को देवघर में किया जा रहा है। पहली बार चेंबर और उद्योग विभाग मिलकर उद्योग के प्रोमोशन के लिए ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है। संप चेंबर द्वारा प्रस्तावित इस आयोजन को उद्योग विभाग झारखंड सरकार से सहमति मिल गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्योग विभाग के सहयोग के लिए कल 27 जुलाई को चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और महासचिव प्रमोद छावछारिया ने रांची जाकर उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह, उद्योग निदेशक सह प्लास्टिक पार्क लिमिटेड के एमडी रमेश घोलप, एमएसएमई रांची के डायरेक्टर इंद्रजीत यादव तथा सिपेट रांची के डायरेक्टर प्रवीण बच्छाव के साथ बैठक की। बैठक में चेंबर के साथ कार्यक्रम के सहयोगी झारखंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाल और जेसिया के अधिकारी एवं झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारू मौजूद थे।
उद्योग सचिव जितेन्द्र सिंह ने देवघर के स्थानीय चेंबर द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा इस आयोजन में उद्योग विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग करने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि निवेशकों और प्लास्टिक उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन नीति से अवगत कराने और निवेशकों से वन टू वन डिस्कशन के लिए उद्योग विभाग की पूरी टीम उनके नेतृत्व में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी में उद्योग विभाग से बेहिचक सहयोग लें, हमारे अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दे दिए जाएंगे।
उद्योग निदेशक एवं झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड के एमडी रमेश घोलप ने बैठक में सहमति दी कि कार्यक्रम के लिए उद्यमियों और निवेशकों के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल कंपनियों को सरकार की ओर से भी पत्राचार किया जाएगा। चेंबर की सलाह पर प्लास्टिक पार्क में प्लॉट आवंटन के लिए पिछले दिसंबर माह में लिए गए आवेदनों को स्क्रूटनी कर सम्मेलन के दौरान उन्हें अलॉटमेंट लेटर दे देने की तैयारी भी को जाएगी। निवेशकों की सुविधा के लिए कार्यक्रम में बिजली, पॉल्यूशन और पानी की उपलब्धता को एश्योर कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। सिपेट रांची के निदेशक ने बताया कि वे भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और निवेशकों को सिपेट से मिलने वाली सुविधाओं को बताएंगे। श्री मल्लिक ने बताया कि प्लास्टिक उद्योग से जुड़े ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, इंडियन प्लास्टिक फेडरेशन, प्लास्टइंडिया और झारखंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जैसे स्टेकहोल्डर एक मंच पर आकर स्थानीय सरकार के सहयोग से इस आयोजन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाएंगे। पूरी उम्मीद है कि सम्मेलन के दिन आठ सितंबर को 36 उद्यमियों को प्लॉट आवंटन हो जाएगा और शेष 66 प्लॉटों के आवंटन के लिए सम्मेलन में ही निवेशक अपनी इच्छा दिखाएंगे जिसकी प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर सरकार यथाशीघ्र पूरी करेगी। चेंबर के महासचिव प्रमोद छावछरिया ने बताया कि सबके सहयोग से आयोजित हो रहे इतना बड़ा आयोजन से चेंबर के कार्यों को एक नया आयाम मिलेगा और संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
डायनेमिक प्रोफेसर संस्थान से 105 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में पायी सफलता
- 2019 में कोरोना काल में राहुल मिश्रा ने शुरू किया था ऑनलाइन क्लास
देवघर/वरीय संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित यूजीसी नेट, जेआरएफ, गेट तथा पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाले देवघर के राहुल मिश्रा के संस्थान से बीते मंगलवार को प्रकाशित यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में 105 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। डायनेमिक प्रोफेसर संस्थान नाम से ऑनलाइन क्लास चलाने वाले राहुल मिश्रा ने न सिर्फ देवघर का बल्कि, पूरे झारखंड के नाम रौशन किया है। 2019 में कोरोना काल में शुरू हुए इस संस्थान को अब असिस्टेंट प्रोफेसर की फैक्ट्री कही जाने लगी है। बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा पास करने वाले छात्र भारत के किसी भी महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी को पा सकते हैं। यह भारत के कठिनतम परीक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित कराया जाता है। राहुल ने बताया कि उनके ऑनलाइन क्लास में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 550 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं और सालों भर उनकी क्लास रात्रि 9:30 से 11 तक चलती है परंतु, वे अपने छात्रों के लिए दिन रात उपलब्ध रहते हैं और इसी का नतीजा है कि इतने बच्चों ने इस परीक्षा को पास कर लिया हैं।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का शोधार्थी है राहुल
राहुल मिश्रा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी के अंतिम वर्ष के शोधार्थी है। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी प्रोफेसर हैं और कोरोना काल में जब सबकुछ बिल्कुल थम गया था तब उन्हें पिता से प्रेरणा मिली और उन्होंने ऑनलाइन क्लास शुरू किया। राहुल बताते हैं कि शुरुआती दौर में उन्होंने केवल 4-5 विद्यार्थियों के साथ क्लास को शुरू किया था। परंतु, महज कुछ वर्षों में भी यह कारवां चल पड़ा और आज सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लगभग 10 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी उनसे जुड़े हुए हैं। राहुल मिश्रा बताते हैं कि नेट, जेआरएफ में कुल 84 विषयों से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होती है जिनमें प्रथम प्रेपर सभी के लिए समान रहता है। राहुल अपने ऑनलाइन क्लास में प्रथम पेपर में पूछे जाने वाले रीजनिंग, मैथ्स, टीचिंग एप्टीट्यूड, अनुसंधान, संचार, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, कम्प्यूटर, भारतीय दर्शन आदि के अलावे अंग्रेजी भाषा की पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन से आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह आसान हो गई है जिससे उन्हें खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। श्री मिश्रा ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
13 वर्षों से मधु श्रावणी व्रत कर रही कोमल
देवघर/वरीय संवाददाता। महादेव की नगरी में 13 वर्षों से लगातार कोमल मधु श्रावणी व्रत करती आ रही है। प्रारंभिक वर्ष 2011 में वह अपने मायके बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोनैय ग्राम में प्रथम विवाह वर्ष पर किया था। कोमल का मानना है कि अगर उसकी शादी बाबा धाम देवघर में हुई तो वे आजीवन मधु श्रावणी व्रत हर वर्ष श्रावणी माह में करेगी। अपने विचार को उन्होंने अपने पिता नरेश मिश्रा को बताई पिता नरेश मिश्रा देवघर के कास्टर टाउन मोहल्ले के निवासी विजय राय से दोनों परिवार के सहयोग से कोमल की शादी वर्ष 2011 जून माह को विवाह संपन्न हुआ। ऐसे में प्रथम वर्ष श्रावण माह के कृष्ण पक्ष पंचमी वर्ष 2011 में वह अपने मायके खड़गपुर में 15 दिनों तक फलाहार पर रहकर प्रारंभ की और इस बार वर्ष 2023 में उसका 13वां मधुश्रावणी का व्रत प्रारंभ है। कोमल ने बताया कि इस बार श्रावण मास की कृष्ण पक्ष पंचमी को मौन पंचमी व्रत के रूप में मनाई। बिहार के कुछ हिस्सों में उस तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि मौन पंचमी के दिन व्रत रखने से आरोग्य का वरदान मिलता है। इस बार 7 जुलाई से यह व्रत 15 दिनों तक चलेगा। हर दिन नाग देवता की पूजा करती है। ऐसा कहा गया है कि इससे सुहाग पर कभी संकट नहीं आता है। मधु श्रावणी इस पक्ष में 12 दिनों का हो पाया है जबकि श्रावण माह के अगले पक्ष के 17 और 19 जुलाई को मधुश्रावणी व्रत कर इस पर्व का समापन कर पाएंगे।
इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता में अरबिंदो हाउस विजेता बना
देवघर/वरीय संवाददाता। स्थानीय गीता डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम मैच विवेकानंद हाउस और श्रद्धानंद हाउस के बीच खेला गया। हाउस मास्टर प्रवीण कुमार चौधरी प्रवीण के मार्ग निर्देशन और स्पोर्ट्स कैप्टन ओम प्रकाश के नेतृत्व में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए विवेकानंद हाउस ने श्रद्धानंद हाउस को हराया। दूसरे मैच में स्मिता कुमारी के मार्ग निर्देशन और स्पोर्ट्स कैप्टन कुणाल मंडल के नेतृत्व में अरबिंदो हॉउस ने दयानंद हाउस को हराया। रोमांचक फाइनल मुकाबला अरबिंदो हाउस और विवेकान्द हाउस के बीच खेला गया। अरबिंदो हाउस की ओर से कैप्टन के अलावा मनन, आतिश, अमित, टिंकू, सन्नी और सुमित ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और विवेकानंद हॉउस की ओर से खेल रहे कैप्टन के अलावा अभिषेक, सात्विक, सोनू ,आर्यन, कन्हैया और कनिष्क की टीम को मात देते हुए विजेता कप हासिल किया। स्कूल के प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिता की जरुरत है। उन्होंने विजयी टीम को बधाई दी और अन्य टीम को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर अभ्यास करने को कहा।
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल शिक्षक सत्यवीर यादव, कृष्ण कुमार और सीसीए इंचार्ज सुधा कुमारी मिश्रा के अलावा सभी हाउस मास्टर की भूमिका सराहनीय रही।
पुण्यतिथि पर साइमन तिग्गा को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद स्वर्गीय साइमन तिग्गा को उनकी 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय तिग्गा मधुर भाषी के साथ-साथ व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। समाज के सभी वर्गों के हितैषी होने के कारण उनके सुख दुख में हमेशा तत्पर रहते थे। राजनीतिक रूपी काजल की कोठरी में रहने के बावजूद भी उनका राजनीतिक दामन पाक साफ रहा। कर्मठता, राजनीतिक शुचिता एवं मर्यादा इन में कूट-कूट कर भरी हुई थी। अपने व्यवहार कुशलता से लोकप्रिय होने के कारण स्वर्गीय साइमन तिग्गा झारखंडवासियों के दिलों में सदैव बसे रहेंगे।
जयंती पर डॉ. नामवर सिंह को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर हिंदी आलोचना के शलाका पुरुष, लेखक और विद्वान स्वर्गीय डॉक्टर नामवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदी साहित्य में प्रगतिशील विचारधारा के शीर्ष आलोचक स्वर्गीय नामवर सिंह आलोचना के प्रतिष्ठापक तथा प्रगतिशील आलोचना के प्रमुख हस्ताक्षर थे। अत्यधिक अध्ययनशील एवं विचारक प्रवृत्ति के स्वर्गीय नामवर सिंह की लेखनी हिंदी में अपभ्रंश साहित्य से आरंभ होकर निरंतर समसामयिक साहित्य से जुड़ी रही। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि सिंह ने हिंदी आलोचना को नई पहचान दिलाई। हिंदी के शिखर आलोचक के रूप में स्वर्गीय नामवर सिंह साहित्य प्रेमियों के बीच सदैव याद किए जाते रहेंगे।
देवघर के 45वें उपायुक्त के रूप में विशाल सागर ने लिया पद्भार
- निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दी शुभकामना
- श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता : विशाल
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को देवघर जिला के 45वें उपायुक्त के रूप में विशाल सागर ने निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से पद्भार ग्रहण किया। इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि वर्तमान में राजकीय श्रावणी मेला- 2023 का संचालन बेहतर तरीके से होता रहा है, ये राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है। दूसरी ओर देवघर जिला की अंतराष्ट्रीय छवि को और भी बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही समाज की अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उद्देश्य होगा।
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि देवघर के विकास के लिए जो सरकार ने मुझे दायित्व सौपा है, उस पर शतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अपने कार्यकाल में जिले को विकास के रास्ते पर ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और सभी के सहयोग से इसमें सफलता भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हमें हर परिस्थिति में अच्छा कार्य करना है और हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अंतिम व्यक्ति का ख्याल मन में रहे। कोशिश रहेगी कि उससे उस अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा। इसके साथ ही धरातल पर योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि वंचित लाभुकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ अच्छादित किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से आग्रह किया कि एक्टिव रहते वे समय-समय पर फील्ड में जाकर कार्य देखें वहां जाकर ही कार्य की सही स्थिति का पता चलता है और हमेशा अपने अंदर सकारात्मक भाव रखें। उन्होंने कहा हम सभी मिलकर इस जिले को और आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। साथ ही कल मुहर्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप
देवघर/संवाददाता। हंसडीहा डेयरी एवं टेक्नोलाजी कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित न्यू महावीर कॉलोनी निवासी सदानंद शर्मा ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि उनकी जान पहचान विलियम्स टाउन मोहल्ला निवासी धीरज कुमार से हुई थी। उस दौरान उसने अपनी जान-पहचान व पैरवी बिरसा मुंडा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में होने की बात कही। उसने बताया कि हंसडीहा-दुमका डेयरी टेक्नोलॉजी कॉलेज व गोड्डा एग्रीकल्चर कालेज में वैकेंसी है। नौकरी दिलाने के एवज में उसने प्रत्येक व्यक्ति से दो-दो लाख रुपये की डिमांड की। नौकरी के लिए इच्छुक लोगों ने मिलकर उसके खाते में 7,75,700 रुपये जमा करा दिया। साथ ही उसे 10 लाख रुपये नकद भी दिया। इसके बाद उसने हंसडीहा डेयरी एवं टेक्नोलॉजी कॉलेज के लिए एडमिट कार्ड बनाकर सभी लोगों को दे दिया। बाद में पता चला कि एडमिट कार्ड फर्जी है। ठगे जाने का एहसास होने पर आरोपित युवक से सभी पीड़ित ने जब पैसे वापस कर देने की मांग की तो वह तरह-तरह का बहाना बनाने लगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
देवघर मार्ट 2.0 का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
देवघर/वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्यकुशलता वाले जमीनी स्तर के श्रमिकों और कामगारों को समृद्ध करने के साथ साथ सही दिशा मिले इस दिशा मे लगातार उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा देवघर मार्ट 2.0 का शुभारंभ किया गया। आत्मनिर्भर समाज की दिशा मे कारीगरों की कौशलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवघर द्वारा कारीगरों को एक ऑनलाइन बाजार उपलब्ध दिया गया है, जो देवघर मार्ट के नाम से प्रचलित है। जिसके माध्यम से ऐतिहासिक शिल्पकारों द्वारा बनाए जाने वाले कलाकृतियों के साथ परंपरागत लघु एवं कुटीर उद्योग यथा पेड़ उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, मिट्टी के बर्तन निर्माण, सिलाई कढ़ाई, बंबू उद्योग, लाह चूड़ी व लहठी उद्योग द्वारा निर्मित सामानो के साथ साथ स्थानीय लोगों, व्यवसायियों, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही देवघर मार्ट के सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने और भी अधिक कारीगरों को इसका लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया है। जिसमे कारीगरों एवं ग्राहकों की सुविधा हेतु बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बंद घर का ताला तोड़कर ढाई लाख की संपत्ति की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल गली डॉ बंसत कुमार दे लेन गली में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 2.50 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इसे लेकर राकेश कुमार राय ने थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि वे सपरिवार श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने गांव गये थे। जब 28 जुलाई को दिन के तीन बजे के आसपास लौेटे तो देखा की घर का ताला टूटा पड़ा है। जब अंदर कमरे में गये तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी हुए सामनों ंमें 25 हजार नकद, चांदी का शरबत सेट, सिलाई मशीन, सोने का कंगन, गले का चन्द्रहार, कान का दो सेट, मांगटीका शामिल है। आवेदन लेकर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
सत्संग आश्रम ने किया पौधरोपण
देवघर/संवाददाता। पर्यावरण संरक्षण में सत्संग आश्रम के आचार्य देव का पिछले कई वर्षों से सहयोग रहा है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए 27 जुलाई को वन पदाधिकारी के सहयोग से देवघर के मानिकपुर, खिजुरिया सहित कई स्थानों पर नीम के 1429, आंवला 1564, बेल 1375, जामुन 1500, आम 1000, पुत्रांजिव 854 और रेनट्री का 340 कुल 10 हजार पौधे का वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से लगाया गया।