देवघर/वरीय संवाददाता। इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकित शिक्षार्थियों की जून सत्रांत परीक्षा- 2023 एक जून से शुरू हो गयी है। जिसका समापन सात जुलाई को होगा।
क्षेत्रीय निदेशक (प्र) अरविंद मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र देवघर के अंतर्गत 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है जिनमें कुल 11,784 परीक्षार्थी उपस्थित हो रहे हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में इग्नू द्वारा जारी किया गया विद्यार्थी पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश यह उपलब्ध न हो तो आधार कार्ड यह सरकार द्वारा जारी अन्य कागजात के आधार पर उन्हे विशेष अनुमति दी जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट प्राप्त नहीं हुआ हो परंतु शुल्क अदायगी का प्रमाण हो, तो वे क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर में संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा हॉल में मोबाईल ले जाना सवर्था वर्जित है।
संस्कृत अध्ययन से ज्ञान विज्ञान का होगा संरक्षण
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सरसा (दर्दमारा) में संस्कृत भारती झारखंड प्रांत द्वारा आयोजित 12 दिवसीय आवासीय भाषाबोधन वर्ग एवं शिविर चालक प्रशिक्षण वर्ग के दशम दिन के प्रथम सत्र में दिवस प्रमुख के रूप में देवघर फाउंडेशन देवघर के अध्यक्ष, डॉ॰नरेंद्र नाथ ठाकुर उपस्थित थे। अतिथि का परिचय जिला प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. गौतम कुमार राजहंस ने किया।वर्ग का शुभारंभ दिवस प्रमुख द्वारा दीप जलाकर एवं सरस्वती पूजन कर किया गया। सरस्वती वंदना मनीषा बोदरा एवं ध्येयमंत्र का पाठ मिथिलेश द्वारा किया गया। जबकि अतिथि का स्वागत प्रांत मंत्री डॉ. दीपचंद राम कश्यपा ने शॉल ओढ़ाकर एवं संस्कृत भारती द्वारा प्रकाशित पुस्तक को देकर किया गया। प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए डॉ. नरेंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि कामनालिंग वैद्यनाथ धाम में संस्कृत भारती के इस कार्यक्रम से समाज में संस्कृत के अध्ययन के प्रति अवश्य जागरूकता बढ़ेगी। इस अवसर पर वर्ग में संस्कृत प्रदर्शनी का भी उद्घाटन एवं अवलोकन विद्वान अतिथि द्वारा किया गया । द्वितीय सत्र में इस वर्ग के अंतर्गत चल रहे दश दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन कार्यक्रम किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामकृष्ण विवेकानन्द सेवाश्रम के सचिव स्वामी राधाकान्तानन्द उपस्थित थे। उद्बोधन में स्वामी जी ने कहा कि संस्कृत के अध्ययन से ही हम अपने ज्ञान-विज्ञान का संरक्षण कर पायेंगे। इस अवसर पर वर्ग प्रशिक्षण प्रमुख सर्वेश मिश्र, जिला संयोजक डॉ. अजित नारायण पांडेय, संपर्क प्रमुख आचार्य विकास शाण्डिल्य, नगर शिक्षण प्रमुख आचार्य गणेश वत्स, नगर उपाध्यक्ष डॉ. भारती प्रसाद, प्रशिक्षक जगदम्बा प्रसाद सिंह, प्रवीण, चंदन, आशीष मनीष कुमार, गोपाल, हिमांशु कुमार देव सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शिव मंदिर से हजारों का समान चोरी
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत टावाघाट गांव स्थित शिव मंदिर से हजारों रुपए के समानों की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध टावाघाट गांव निवासी एवं रिटायर्ड आर्मी गोपाल प्रसाद देव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टावाघाट गांव स्थित शिव मंदिर में शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं के भजन कीर्तन आदि के लिए लाउडस्पीकर सेट लगाया गया है। -31 मई को दिन में चोरों द्वारा चोरी कर ले गया। ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी खोजबीन की लेकिन चोरी हुए लाउडस्पीकर सेट का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस श्री देव के आवेदन पर चोरी की घटना को लेकर छानबीन में जुटी है।