निवर्तमान अध्यक्ष ने वर्तमान अध्यक्ष सुमन गौरीसरिया को कॉलर पहनाकर ग्रहण कराया पदभार
बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित की गई क्लब की सदस्याएं
गिरिडीह। संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का शुक्रवार को तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी कोर्ट रोड स्थित सुमन गोरीसरिया के आवास पर हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डिग्निटरीज की ओर से दीप प्रज्ज्वलन एवं आईएसओ स्मृति आनंद ने इनरव्हील प्रेयर कर किया। इस दौरान सृष्टि सिन्हा ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य की प्रस्तुती की। इस क्रम में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों के अलावे ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला को देश विदेश में अपने क्लब के नाम को पहुंचाने के लिए आउटस्टैंडिंग वर्क आईएसओ खिताब से नवाजे जाने के साथ ही ब्लड कलेक्शन सेंटर और उड़ान जैसे यूनिक प्रोजेक्ट के लिए भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत निवर्तमान प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने इस सत्र की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया को कोलर पहना कर की। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक 3250 गवर्नर रोटेरियन शिव प्रकाश बगेरिया को क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, बतौर मुख्य अतिथि पीडीसी सरिता प्रसाद व क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इस दौरान बीते 10 अगस्त को क्लब की ओर से सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित ड्राइंग कंपटीशन के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की पदाधिकारियों ने कहा कि इनरव्हील क्लब अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए गरीब व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए भी काम करती है। कहा कि क्लब की ओर से कई प्रोजेक्ट के तहत काम किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के क्षेत्र में भी काम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी कविता, एडिटर अमिता छाबरा, एडवोकेट सुनीता शर्मा, सुनीता बरनवाल, सुषमा सिन्हा, रश्मि गुप्ता, नमीता जमुआर, रिया अग्रवाल, सुषमा जैन, ईशु अरोड़ा, प्रीति सलूजा, संगीता बसेवाला, एडवोकेट प्रमिला मेहरा, उषा डोकानिया, स्वाति गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
चुनाव को देखते हुए एसडीएम ने की राजनीतिक दल के लोगों के साथ बैठक
मतदान केन्द्रों व मतदाता पुनरीक्षण को लेकर दी जानकारी
गिरिडीह। संवाददाता। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सदर एसडीएम विशालदीप खलको ने विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अब पूरे सदर विधानसभा में कोई नया मतदान केंद्र नही बनाया जायेगा। जो मतदान केंद्र जर्जर हो चुके हैं और जिसमें वोटरों के लिए कोई सुविधा नहीं है। उसे हटाकर दो किमी के दायरे में नए मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे और इसके लिए कई मतदान केंद्रों का जांच कर लिया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्र शामिल है। कहा कि 31 जनवरी तक पुराने मतदान केंद्र को आसपास के किसी भी मतदान केंद्र में शिफ्ट करा लेना है। कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने के लिए डेट तय हो चुका है। जिन्हे आपत्ति हो, वैसे वोटर वक्त पर आपत्ति दावा दाखिल कर सकते हैं। बैठक में अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, महामंत्री संदीप डंगायच, झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, आम आदमी पार्टी के कृष्ण मुरारी शर्मा सहित कई राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान एसडीएम ने कई जानकारियां दी।
मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण
गिरिडीह। संवाददाता। मुख्यमंत्री सोना सोबरन योजना के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 11 पटेल नगर के जन वितरण प्रणाली केंद्र में कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत पूर्व वार्ड पार्षद सह स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अशोक राम और दुकान संचालक राजेश राम ने अपने हाथों से धोती साड़ी वितरण कर किया। इस दौरान अशोक राम ने सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब राज्य के गरीबों को अनाज के साथ-साथ सरकार धोती और साड़ी मुहैया करा रही है, यह एक अच्छी पहल है। दुकान संचालक राजेश कुमार राम ने बताया कि 339 कार्ड धारियों को धोती साड़ी देकर लाभान्वित करना है। आज कई कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। वहीं सरकार की ओर से जन वितरण प्रणाली संचालकों को कमीशन नहीं मिलने के कारण डीलर ने रोष जताते हुए कहा कि हम सभी निष्पक्ष रुप से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक राशन वितरण कर गरीबों तक अनाज पहुंचा रहे हैं, लेकिन सरकार डेढ़ साल से कमीशन का भुगतान नहीं कर रही है जिसके कारण हम सभी डीलरो की स्थिति दयनीय हो गई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से सभी डीलर अपने मशीन को बंद कर कमीशन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर गोविंद तुरी सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे।
अपर समाहर्ता को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलने पर सम्मान समारोह आयोजित
भूमि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं विल्सन भेंगरा
गिरिडीह। संवाददाता। नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गिरिडीह जिला को भूमि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड पाने के लिए जिले से एसी विल्सन भेंगरा कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इनके साथ सदर अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद भी मौजूद थे। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय से एसी विल्सन भेंगरा ने इसके लिए खुशियां जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस तरह का अवार्ड मिलना जिले के लिए काफी खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि भारत देश के 68 जिलों को भूमि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस दौरान डिजिटल इंडिया लैंड रिफॉर्म्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम योजना अन्तर्गत विभिन्न घटको में 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण करने वाले झारखण्ड राज्य के 9 जिलों में से एक गिरिडीह जिले को भूमि सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस बाबत एडीशनल कलेक्टर ने बताया कि जिले वासी अब आसानी से रजिस्टर टू और खतियान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के अवार्ड मिलना गर्व की बात है, लेकिन सभी अधिकारियों और कर्मियों को पूरी लगन मेहनत और निष्ठा के साथ अपनी कार्यों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमानस को ध्यान में रखते हुए सरकार के मापदंडों के अनुसार आकांक्षा पर खरे उतरने का प्रयास करना चाहिए। जिले को सम्मानित किए जाने के पश्चात उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने उक्त कार्य में योगदान देने वाले जिले के सभी राजस्व पदाधिकारी, जिला पीएमयू एवं कर्मियों को बधाई दिया है।
बिजली विभाग की लापरवाही ने लिया एक व्यक्ति की जान
लोगों का फूटा गुस्सा, मृतक के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा देने की मांग
गिरिडीह। संवाददाता। बिजली विभाग की लापरवाही ने शुक्रवार को एक व्यक्ति की जान ले लिया। घटना शहर के धरियाडीह के हीरो शोरुम के समीप दोपहर को हुआ। जब नंगे हाई टेंशन तार के चपेट में आने से 60 वर्षीय भुनेश्वर दास की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, एसआई पंकज दुबे और भाजपा नेता दिनेश यादव भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लिया। जानकारी के अनुसार, मृतक भुनेश्वर दास धरियाडीह स्थित एक मकान में किराए पर रहता है और इस पूरे मुहल्ले में नंगा तार झूल रहा था। इसी दौरान मुहल्ले से गुजरने के क्रम में मृतक एक नंगे तार के चपेट में आ गया। तार के चपेट में आने के बाद उसे तड़पता देख कुछ स्थानीय लोगों ने पहले एक मिस्त्री को फोन किया, जबकि कुछ लोग उसे छुड़ाने के प्रयास में लगे रहे। लेकिन नाकाम रहे। इधर चार बार फोन करने के बाद भी मिस्त्री ने फोन नहीं उठाया। लेकिन पांचवी बार कॉल करने पर मिस्त्री ने फोन उठाया, तब बिजली आपूर्ति ठप हुई। लेकिन तब तक भुनेश्वर दास की मौत हो चुकी थी। बिजली विभाग के इसी लापरवाही पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। और लोगों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों पर जमकर गुस्सा निकाला। स्थानीय लोगों का कहना था कि पूरे मुहल्ले में हाई टेंशन और लो टेंशन बिजली के तार झूल रहे है। कई बार शिकायत करने के बाद भी तारों को नहीं बदला गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर भुनेशवर दास के मौत से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। भाजपा नेता समेत मुहल्ले वालों ने बिजली विभाग से मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा देने के साथ नौकरी देने की मांग किया है। जबकि नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल सहिया व मुखिया राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित: बीडीओ
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जमुआ। संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टु के तहत शुक्रवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड के सभी मुखिया एवं जल सहिया पंचायत सेवक आदि मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जल सहिया एवं ग्राम पंचायत मुखिया को अपनी जिम्मेदारी लेना होगा। राष्ट्रीय स्तर की संस्था के द्वारा चिह्नित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का आंकलन किया जायेगा, जिसके ग्राम पंचायतों के प्रत्यक्ष आंकलन के आधार पर उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि गांव में ग्राम सभा बुलाकर ग्रामीणों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के विषय में जागरूक करना है। घरेलु स्वच्छता के लिए स्थानीय व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। यूनीसेफ देवनेट वाश टीम के अमित कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 जो आईपीएसओ टीम के द्वारा मूल्यांकन किया जाना है। स्वच्छता का आंकलन एक हजार अंको पर होगा, जिसमें सेवा स्तर पर प्रगति 500 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन 500 अंको का होगा, जिसमें घरेलु स्वच्छता आंकलन 200 अंक सामुदायिक स्वच्छता आंकलन 200 अंक सामुदायिक संस्थानों का स्वच्छता आंकलन 100 अंक का होगा। स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य टीम द्वारा 15 जुलाई से प्रांम्भ है। कार्यशाला में प्रखंड समन्यवक अमित प्रसाद वर्मा, बीपीआरओ रामशरन यादव, मुखिया मनोज कुमार पासवान, नेमियां देवी, जयंती देवी, चंचल देवी, अनिता देवी, लोकनाथ हाजरा, बीपीएम शिव बहादुर, सितारा प्रवीण, चंदन कुमार, पंचायत सेवक दिनेश हाजरा, नुनूलाल दास, शिकार मरांडी, नुनूराम हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।
सिद्धो कान्हू खेल क्लब का गठन
डुमरी। संवाददाता। प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के मधगोपाली में शुक्रवार को मुखिया जागेश्वर महतो की अध्यक्षता में सिद्धो कान्हू खेल क्लब का गठन किया गया, जिसमें निशांत कुमार सिंह को अध्यक्ष, अशोक कुमार महतो को सचिव बनाया गया। इस दौरान वार्ड सदस्य नरेश सिंह, सीताराम महतो, बनवारी भुइयां, निर्मल महतो आदि उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक के सहयोग से लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
डुमरी। संवाददाता। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सहयोग से डुमरी प्रखंड के टेसाफुली में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के एक सौ महिला पुरूषों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी गयी। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन संस्था जन जागरण केंद्र की ओर से किया गया। शिविर में आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच डॉ रोशन ने किया। जांच के दौरान उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई उचित सलाह भी दिया। लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। शिविर में 100 मरीजों के बुखार, खांसी, अनिमिया, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ दिया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में परियोजना समन्वयक देव कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
कुड़ा कचरा जमा करने के लिए जिप सदस्या ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
डुमरी। संवाददाता। जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने शुक्रवार को अंचल अधिकारी को पत्र सौंपकर कुड़ा कचरा जमा करने के लिए स्थाई रूप से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इसरी उतरी व दक्षिणी जामतारा डुमरी एवं रांगामाटी पंचायत के जो क्षेत्र बाजार अंतर्गत आता है, वहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को कूड़ा कचरा फेंकने के स्थाई व्यवस्था नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग जैसे तैसे जहां-तहां कूड़ा कचरा फेंकने को मजबूर होते हैं जिस कारण बाजार के रोड में हमेशा कूड़ा कचरा की ढेर लगा रहता है। वहीं एक मात्र नदी बुढ़िया नदी है, उस नदी को लोग मजबूरी में कूड़ा कचरा फेंकने का स्थल बना दिया है जिससे नदी का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। जिप सदस्या ने सीओ से मांग किया है कि उक्त क्षेत्रों का कुड़ा कचड़ा फेंकने का स्थाई तौर पर जमीन उपलब्ध करावें ताकि बाजार और नदी स्वच्छ रहे।
परिवार कल्याण दिवस मनाया गया
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ प्रखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालगंज एवं बिसनपुर पंचायत में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने लाभार्थियों को परिवार नियोजन, नव दंपती और अन्य प्रजनन वर्ग के योग्य दंपतियों के लिए परिवार नियोजन, मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन के स्थाई, अस्थाई नियोजन विधियों, प्रसव के तुरंत बाद और 24 घंटे बाद टीका लगवाना एक सुरक्षित और असरदार उपाय, अनचाहा गर्भ से बचाव के विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, इस संबंध में कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एएनएम शांति कुमारी, मुखिया शशिबाला देवी, पंचायत समिति सदस्य योगेंद्र तिवारी, ग्रीष्म कुमार भक्त के अलावे सम्बंधित कर्मी एवं दर्जा ग्रमीणों उपस्थित थे।