- अध्यक्ष सरिता अग्रवाल को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड
देवघर/वरीय संवाददाता। इनरव्हील क्लब का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ‘अक्षिता’ मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ। इसमें इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर ने सत्र 2022-23 के लिए अनेक अवार्ड जीते। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन डीसी डा रीता झा तथा मुख्य अतिथि आईआईडब्ल्यू एडिटर एंड मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनंदन द्वारा तथा सभी डिस्ट्रक्टि एक्जीक्यूटिव मेंबर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब देवघर ने कुल 75 क्लब्स में, लगभग 45 कैटेगरी में पुरस्कार जीते। बेस्ट क्लब अवार्ड इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड सरिता अग्रवाल, एफिशिएट सचिव अवार्ड अर्पणा सिन्हा, आउटस्टैंडिंग कोषाध्यक्ष अवार्ड सारिका साह, आउटस्टैंडिंग एडिटर अवार्ड ज्ञानी मिश्रा,
इनर व्हील क्लब देवघर के विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट अवॉर्ड पिंक टॉयलेट, हैंड वाश स्टेशन अवार्ड, सोलर लाइट्स, मैराथन फॉर कैंसर अवॉर्नेस, वुमेन एजुकेशन, ड्रग्स अवॉरनेस, आदि के लिए इनरव्हील देवघर को बेस्ट प्रोजेक्ट अवार्ड मिला और भविष्य में भी इसी तरह अपनी सफलता का परचम लहराता रहेगा ऐसा विश्वास है। पुरस्कार प्राप्त कर क्लब के मेंबर्स की खुशी का ठिकाना ना था। अपने दम पर मेहनत से अपनी पहचान बनाकर और पुरस्कार प्राप्त कर सारे सदस्य बहुत खुश थे। अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने वाले सदस्य थे। प्रेसिडेंट सरिता अग्रवाल, आईपीपी रश्मि रंजन झा, कोषाध्यक्ष सारिका साह,उपाध्यक्ष ममता किरण, अर्चना भगत, कंचन मूर्ति आदि शामिल थे।
आठ संस्थाओं को सेवा शिविर लगाने की मिली अनुमति
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजकीय श्रावणी मेला- 2023 के अवसर पर आने वाले कावरियों/श्रद्धालुओं की सेवा हेतु निम्नलिखित संस्थाओं द्वारा आवेदन समर्पित कर सेवा शिविर लगाने की अनुमति की माग की गयी है। प्राप्त आवेदनों के आलोक में श्रावणी मेला के अवसर पर श्रावण माह के लिए आठ संस्थाओं एवं शिविरों को उनके नाम के सामने अंकित स्थल पर नि:शुल्क सेवा शिविर लगाने की अनुमति दी गई। जिसमें शिविर में पर्याप्त संख्या में अपने वोलेंटियर नियुक्त करेंगे। उक्त वोलेंटियर की सूची पहचान पत्र के साथ अनुमंडल कार्यालय, देवघर में आठ जुलाई तक जमा करना सुनिश्चित करने, कांवरियों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में शिविर के पास किसी प्रकार का यातायात संबंधी असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने, शिविर परिसर एवं उसके आस-पास साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली एवं अग्निशामक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कांवरियों-श्रद्धालुओं से सेवा के बदले किसी भी प्रकार की राशि की वसूली नहीं की जायेगी एवं दान पात्र भी नहीं रखने, आदि शर्त लगाया गया है। कुल आठ संस्थाओं जिनमे विश्व हिंदू परिषद देवघर को जलसार चिल्ड्रेन पार्क के समीप, सेवार्थ कांवरिया रुट लाइन में चलंत सेवा, जगन्नाथ धाम चेरिटेबल ट्रस्ट भूतबंगला वन विभाग के समक्ष, बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी कांवरिया पथ खिजुरिया वन विभाग, नमन्या फाउंडेशन जलसार चिल्ड्रेन पार्क, भारत सेवा आश्रम नावाडीह स्वास्थ्य केंद्र के पास, रोटरी क्लब देवघर पंडित शिवराम झा चौक, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नेहरू पार्क के समीप अपना शिविर संचालन करने का निर्देश दिया गया है।