-केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय में हुआ है चयन
चकाई/संवाददाता। एसएससी-सीजीएल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में चकाई प्रखंड अंतर्गत नवादा गांव निवासी अवनीश कुमार राय उर्फ पिंटू राय एवं मंजू देवी के पुत्र राहुल कुमार ने सफलता पाई है। इनका चयन केंद्रीय दूर संचार मंत्रालय में हुआ है। जानकारी देते हुए राहुल ने बताया कि उन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई गुडगांव से की है। इंटर की पढ़ाई नई दिल्ली से किया है। वहीं स्नातक की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। परीक्षा की तैयारी उन्होंने मुखर्जी नगर दिल्ली से की है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजन एवं चाचा रजनीश कुमार राय एवं संतोष कुमार राय को दिया है। वहीं राहुल की सफलता पर उसके परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है।
पब्लिक स्कूल में समर कैंप और मातृ दिवस का आयोजन
-कैंप में बच्चे सीख रहे हैं पठन, वाचन और लेखन कौशल
जमुई/संवाददाता। सीबीएसई मान्यता प्राप्त ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को समर कैंप और मातृ दिवस का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन करते कहा कि इसके जरिए बच्चों को पठन, वाचन और लेखन की शिक्षा दी जाती है और उनका सर्वांगीण विकास किया जाता है। उन्होंने बच्चों के लिए समर कैंप को अत्यंत लाभकारी करार दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि समर कैंप में बेटे और बेटियों को नवीन जानकारी देकर उन्हें नयापन का एहसास कराया जाता है। इससे जहां उनमें पठन, वाचन और लेखन में ज्यादा मन लगता है वहीं उनके ज्ञान भंडार में भी वृद्धि होती है। उन्होंने विद्यालय में समर कैंप के जरिए बच्चों को अंग्रेजी और हिंदी का पठन, लेखन तथा वाचन के साथ गणित का अभ्यास कराया जा रहा है। वहीं गीत, संगीत, नृत्य, चित्रकला, आंतरिक खेल, तैराकी आदि के माध्यम से उनका मनोरंजन किए जाने के साथ उनका क्षमतावर्धन भी हो रहा है। सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, खुशबू कुमारी, डेजी सिन्हा, निधि सिंह, बंटी कुमारी आदि शिक्षक समर कैंप को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। उधर रविवार को ही मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में ममतामयी मां को भरपूर सम्मान दिए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने अपने-अपने मम्मा को सिंगार कर खूब सजाया और उन्हें पार्टी में जाने के लिए तैयार किया। इसी क्रम में म्यूजिकल चेयर, नृत्य, संगीत आदि का भी आयोजन किया गया। जिसका सबों ने जम कर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का अंत स्विमिंग पूल और कृत्रिम झरना में स्नान के बाद हुआ। नर-नारी एवं बच्चे रोचक गीत पर खुलकर नृत्य किया और समर कैंप में खूब धमाल मचाया। समर कैंप और मातृ दिवस को लेकर विद्यालय में उत्सवी माहौल देखा गया। प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा ने आगत मेहमानों का स्वागत किया। वहीं उपप्राचार्य शिवांगी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह के समापन की घोषणा की। स्कूल की बिटिया एंजेलिका और आर्या ने कार्यक्रम का मनोरंजक अंदाज में संचालन किया।