देवघर/वरीय संवाददाता। वंडरलैंड द्वारा आयोजित 14 से 18 मई तक पांच दिवसीय किड्स समर कैंप का आयोजन निर्वाणा क्लब बिलासी मंे रविवार से शुभारंभ किया गया। आयोजक अग्रवाल द्वारा इस समर कैंप मंे बच्चों के लिए मनोरंजक खेल के साथ मस्ती का भरपूर ख्याल रखा गया है।
जिसमंे डांस, स्वीमिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, गन सुटिंग, जूमबा, फूडिंग के साथ कई मजेदार खेल का आयोजन किया जा रहा है। पांच से 16 वर्ष के बच्चे भाग ले रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे पायल, मौली, संस्कृति के साथ आदर्श स्कूल ऑफ ताइक्वांडो से हर्षिता गुप्ता, प्रिया घोष, बॉक्सिंंग से उज्जवल वर्मा, स्टार मेकर डांस से अमित कुमार एवं श्रावणी मन्ना का सहयोग रहा।
डीएवी भंडारकोला में समर कैंप आज से
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार से गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में सप्ताह व्यापी समर कैंप सह समर कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ होगा। नई शिक्षा नीति के चेयरमैन एवं इसरो के चेयरमैन रह चुके डॉ के कस्तूरी रंगन के अनुसार विद्यार्थियों को उपयोगी तकनीकी एवं ज्ञानवर्धक शिक्षा प्रदान करने, विषय गत पाठ योजना के अनुरूप बच्चों के पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से पूरा कराने एवं औसत दर्जे के बच्चों को उत्कृष्ट एवं विषय वार निपुण करने के उद्देश्य से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पूरा करने हेतु प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने इसका आयोजन किया है, जो बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। प्राचार्य ने बताया कि डीएवी प्रबंधकृत समिति, नई दिल्ली के प्रधान, आर्यरत्न,पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर, डॉक्टर जे पी शूर, डायरेक्टर पी.एस-1 भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प हैं। उनके दिशा निर्देश पर इस तरह की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन से हम नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों यथा सभी बच्चों की क्षमता की पहचान एवं क्षमता का विकास कर पाएंगे, बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को विकसित कर पाएंगे, भारतीय संस्कृति से बच्चों को जोड़ने का प्रयास कर पाएंगे। बच्चों को सुशासन का ज्ञान प्रदान करना, उनका सशक्तिकरण करना बच्चों की सोच को रचनात्मक बनाना और तार्किक करना हमारा उद्देश्य होगा। इसी क्रम में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए चयनित हेड ब्वॉय, हेड गर्ल, प्रेफेक्ट, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, सीसीए कैप्टन को बैज प्रदान कर मनोयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। इस वर्ष सीबीएसई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अव्वल आए छात्रों का और उनके माता-पिता का भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।