-दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
-मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत साक्षरता चौक के समीप सोमवार की रात लगभग 10 बजे कृषि विभाग के चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय कृषि विभाग के चौकीदार संतोष मोदी (45) कृषि कार्यालय गेट पर स्थित अपनी दुकान बंद कर लगभग 8:30 बजे बाजार से सब्जी व सामान लाने गया था। सब्जी व सामान लेकर अपनी बाइक से वापस कृषि कार्यालय स्थित अपने क्वार्टर लौट रहा था। तभी संयुक्त कृषि भवन के ठीक सामने साहिबगंज-बोरियो सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़ तोड़ गोलियां दाग दी। गोली लगते ही संतोष सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने वहां 5-6 चक्र गोली चलने की आवाज सुनीं। वारदात के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। परिजनों के अनुसार गोली लगने के बाद संतोष सड़क के किनारे पड़े एक खाट पर लेट गया। फिर उसने अपनी पत्नी के मोबाइल पर कॉल कर अपनी मां को बताया कि उसे 04 गोली लगी है। उसने बताया कि 02 बाइक पर सवार 04 अज्ञात नकाबपोश ने उसकी बाइक रुकवाई। फिर बात करते हुए उस पर गोलियां चला दी। इधर जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बदहवास पत्नी नूतन देवी व छोटी पुत्री घटना स्थल पर पहुंची। दोनों रोते-चिल्लाते आधे घंटे तक संतोष को अस्पताल ले जाने के लिए वाहनों को रुकवाती रहीं। लेकिन कोई नहीं रुका। तब तक स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद एक टेंपो की मदद से घायल संतोष को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉ. मोहन मुर्मू ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। डॉ. मोहन मुर्मू ने बताया कि स्पष्टतया 04 गोली शरीर में लगी थी। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। संतोष मोदी की चौकीदार के पद पर नौकरी उसके पिता पूर्णिया, धमदाहा निवासी राम प्रसाद मोदी की जगह पर 2004 में अनुकंपा पर हुई थी। सन्तोष कृषि विभाग परिसर स्थित क्वार्टर में मां, भाई, दो पुत्र, पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ रहता था। उसके दो पुत्र कृषि कार्यालय मुख्य द्वार के समीप चाय-नाश्ते की दुकान चलाते थे। वारदात की रात भाई अरविंद मोदी व सन्तोष का बड़ा पुत्र मिंटू कुमार मोदी उर्फ मिट्ठू व परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में शामिल होने बोरियो, बांझी गए हुए थे। उन्हें वारदात की सूचना फोन पर मिली। जिसके बाद सभी साहिबगंज पहुंचे। मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार दास की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. शहनवाज, डॉ. ओम प्रकाश व डॉ. मोहन मुर्मू ने शव का पोस्टमार्टम किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस बदमाशों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे।
पदाधिकारी व कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
पोस्टमार्टम के बाद संतोष का शव कृषि कार्यालय परिसर स्थित क्वार्टर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार यादव, गन्ना विकास पदाधिकारी अमितेश कुमार रंजन, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, प्रजापति प्रकाश बाबा, प्रीतम ठाकुर, दरोगा जी, सुनील कुमार पासवान, अरविंद पासवान, दिलीप उरांव, विनय स्वर्णकार, अन्ना हांसदा, सोनी कुमारी व अन्य कर्मियों ने संतोष के क्वार्टर पहुंच उसके परिजनों को ढांढ़स बंधाया। जिला कृषि पदाधिकारी ने घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया। इधर देर शाम संतोष के शव का स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
पत्नी के बयान पर केस दर्ज
संतोष हत्याकांड में संतोष की पत्नी नूतन देवी के बयान पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 136/23 के तहत अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज किया गया है। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले के खुलासे में लगी है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों तक पहुंच उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।
वारदात को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई करें : अनुरंजन
-एसपी ने की अपराध नियंत्रण गोष्ठी
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपराध नियंत्रण गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें ताकि किसी वारदात पर तत्काल लगाम लगाया जा सके या वारदात होने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके। कहा कि गुप्तचर की भूमिका किसी केस के निष्पादन में अहम है। उन्होंने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों में जल्द अनुसंधान कर निष्पादन करने, वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से गश्त लगाने व वाहन जांच करने का निर्देश भी दिया। एसपी ने जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। मौके पर सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजेश कुमार, नगर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
देश की सुरक्षा और गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे प्रधानमंत्री : बाबूलाल
-विधायक दल के नेता ने गिनाईं उपलब्धियां
साहिबगंज। संवाददाता। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को 09 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत साहिबगंज पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा व गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कोरोना काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में वैक्सिनेशन व दुनिया के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का जिक्र किया। साथ ही कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने जन धन खाते में लोगों को रुपया भेजा, देश की 80 करोड़ आबादी को राशन उपलब्ध कराया। वहीं केंद्र सरकार ने पीएम आवास के तहत गरीबों को छत मुहैया कराया। लोगों को शौचालय दिया। आयुष्मान भारत योजना से असाध्य रोगियों का इलाज कराया। वन नेशन, वन कार्ड के तहत लोगों को राशन प्राप्ति आसान बनाया। नल से जल योजना से देश वासियों को पेयजल पिलाने की योजना चल रही है। गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया। जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा सरलता से उपलब्ध कराई। खाद की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होने दी। वहीं खाद की उपलब्धता पर आत्मनिर्भरता हासिल की। केंद्र सरकार किसानों के खाते में साल में 06 हजार दे रही है। पिछले 10 वर्षों में एयरपोर्ट, नेशनल हाइवे, वर्ल्ड क्लास ट्रेन वंदे भारत, मेट्रो ट्रेन, एम्स, मेडिकल कॉलेज, मेडिकल सीट, आईआईटी, आईआईएम, विश्व विद्यालय, वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की संख्या आज तेजी से बढ़ी है। इनोवेशन व निर्यात से आत्मनिर्भरता बढ़ी है। अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान से देश 5वें स्थान पर पहुंच गया है। देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। पुलवामा व पठान कोर्ट की घटना के बाद पाकिस्तान में घुस कर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। जिसके नतीजे में देश में अब आतंकवादी घटना नहीं हो रही है। आज दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाले भारत की ओर देख रही है। बाबूलाल ने कहा कि इस बार यहां की जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाया। डबल इंजन की सरकार बनाया। मौके पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अंनत ओझा, जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू साह, केंद्रीय सदस्य गणेश तिवारी, रेणुका मुर्मू, बाबुधन मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।
बाबूलाल ने टिफिन बैठक में दिया कार्यकर्ताओं को टिप्स
नगर थाना समीप जिला परिषद बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को भाजपा की टिफिन बैठक हुई। जिसमें विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने पूर्व व वरिष्ठ सहित वर्तमान युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर वार्ता, विचार-विमर्श कर संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने भी कई टिप्स दिए। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सभी मिल कर 2024 में मोदी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। मौके पर कृष्णा महतो, रेणुका मुर्मू, गणेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, संजीव पासवान, विनोद चौधरी, पप्पू साह, चंद्रभान शर्मा, अनिमेष सिन्हा, सुनील सिंह, बजरंगी गोप, पंकज चौधरी सहित अन्य थे।
बाबूलाल ने लोकसभा स्तरीय सम्मेलन को किया संबोधित
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के हरिनचरा मैदान में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 09 वर्ष पूरे होने पर आयोजित 09 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार के 09 साल के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने 60:40 के नाम पर यहां के लोगों की नौकरी छीनने का काम किया है। आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन अपना कानून बना कर झारखण्ड की जमीन से कोयला और पत्थर चोरी करवा रहे हैं। सभा को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक ताला मरांडी, जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, गणेश तिवारी, बरहेट के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सिमोन मालतो, लिट्टीपाड़ा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दानियाल किस्कू, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सालखु सोरेन, रेणुका मुर्मू, बाबूधन मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर पंडित, मनोज कुमार रूज, मनीष ठाकुर, मोहन रक्षित सहित अन्य मौजूद थे।
बाइक दुर्घटना में दो घायल
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी के पास सोमवार की देर रात बाइक दुर्घटना में चालक व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुल्लीभट्टा निवासी 16 वर्षीय किशोर सोनू कुमार व सुमित कुमार शादी समारोह से घर लौट रहे थे। तभी सब्जी मंडी में कुत्तों के झुंड उन पर लपक पड़े। जिससे बाइक असंतुलित होकर सीवरेज के गड्ढे में जा गिरे। इधर चिकित्सकों ने सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।