लूट का सामान, वाहन, मोबाइल और औजार बरामद
-एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। पिछले दिनों जिरवाबाड़ी ओपी अंतर्गत जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा, जलेबिया घाटी के समीप स्थित एक क्रशर प्लांट से पिछले दिनों हुई डकैती की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 09 बदमाशों को लूटे गए सामान के साथ दबोच लिया है। सभी एक जगह किसी दूसरी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस लाइन मैदान में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 01 जून की रात सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान पश्चिम बंगाल, फरक्का के रामरामपुर निवासी मुस्तकीम शेख, मालदा, वैष्णव नगर, जोतचाई पाड़ा निवासी बरकत शेख, फरक्का, शिव नगर निवासी अबू ताहिर, फरक्का, जयरामपुर निवासी रोनी शेख, कुलीग्राम निवासी मुस्तकीम अली, शिवनगर निवासी सलीम शेख, रामरामपुर निवासी शमीम शेख, उत्तर दिनाजपुर, ईटाहार, सिरकुड़ी निवासी मोनारूल इस्लाम, शिवनगर निवासी खालिद शेख को बरहरवा के सिरासिन से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों में खुलासा किया कि साहिबगंज में पुन: डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। उनकी निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो, 09 मोबाइल व औजार बरामद हुआ। वहीं फरक्का के एक कबाड़ी दुकान से क्रशर से लूटा हुआ सामान भी बरामद किया गया है। मामले में जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 119/23 दर्ज है। मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
फेरी व कबाड़ी के काम के दौरान करते थे रेकी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों ने साहिबगंज में फेरी व कबाड़ी का काम करने के दौरान बंद क्रशर की रेकी की थी। इसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ बंद क्रशर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद फिर सभी साहिबगंज में किसी बंद क्रशर को टारगेट करने वाले थे।
क्या हुई थी वारदात
जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा, जलेबिया घाटी के समीप 25 मई की रात दर्जन भर बदमाशों ने हथियार के दम पर कबूतरखोपी निवासी अशोक यादव के बंद पड़े काशी विश्वनाथ स्टोन वर्क्स क्रशर प्लांट में जम कर लूटपाट की थी। इस दौरान नाइट गार्ड मोती मुसहर को बंधक बना कर उसकी पिटाई भी की थी। वारदात के बाद सभी वाहन में सामान लाद फरार हो गए थे। इस मामले में 26 मई को क्रशर प्लांट मालिक कबूतरखोपी निवासी अशोक यादव ने जिरवाबाड़ी ओपी में शिकायत दर्ज कराई थी। बदमाश क्रशर प्लांट से 06 मोटर, केबल, 12 हाइवा व पोकलेन की बैटरी, स्टार्टर स्वीच सहित लगभग 20 लाख का सामान लूट कर ले गए थे।
कई पत्थर कारोबारी ने एनजीटी में दायर याचिका ली वापस
साहिबगंज। संवाददाता। जिला प्रशासन व झारखंड प्रदूषण बोर्ड की कार्रवाई से राहत पाने के लिए जिले के पत्थर कारोबारी लक्ष्मी स्टोन वर्क्स, सत्यनाथ साह स्टोन माइन्स, सरस्वती स्टोन वर्क्स व प्रदीप कुमार सिंह ने एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में याचिका दायर की थी। सुनवाई तिथि के पूर्व उपर्युक्त याचिका कर्ताओं ने अपनी याचिका वापस ले ली है। सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर ने बताया कि याचिका कर्ताओं ने कोर्ट से याचिका वापस लेने की गुहार लगाई थी। जिसे एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली के कोर्ट नंबर-दो के जुडिशियल मेंबर सुधीर अग्रवाल व एक्सपर्ट मेंबर डॉ. ए सेंथील वेल की पीठ ने स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने का आदेश पारित करते हुए याचिका कर्ताओं के याचिका का निष्पादन कर दिया।
एसीबी ने मुखिया को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
साहिबगंज/संवाददाता। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को पतना प्रखंड के लखीपुर के मुखिया शिवधर मड़ैया को रंगे हाथों 5,000 रुपये रिश्वत लेते दबोच लिया। मुखिया के खिलाफ लखीपुर निवासी अंजीम अंसारी ने एसीबी, दुमका से शिकायत की थी। जिसके बाद शुक्रवार को दुमका से एसीबी की टीम 03 वाहन में दलबल के साथ पतना पहुंची थी। टीम का नेतृत्व एसीबी के डीएसपी आमोद नारायण कर रहे थे। इस बीच लखीपुर का मुखिया शिवधर मड़ैया प्रखंड मुख्यालय में मौजूद था। शिकायतकर्ता मुखिया के पास किसी पेपर पर हस्ताक्षर कराने गया। हस्ताक्षर के बाद मांगी गई रिश्वत 5,000 रुपया मुखिया को दिया। मुखिया ने रिश्वत की रकम अपने पॉकेट में रख ली। रुपयों के पॉकेट में रखते ही एसीबी की टीम ने मुखिया को दबोच लिया। उसके पॉकेट से रुपए निकलवाया और रुपयों के नंबर का मिलान किया। इसके बाद उसे रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर दुमका ले गई। इधर एसीबी कार्यालय से जारी रिलीज में बताया गया है कि परिवादी अजीम अंसारी की जमीन में समतलीकरण सह मेढ़बंदी योजना पास हुई थी। जिसमें परिवादी खुद भी मजदूर है। इसकी भाभी गुलाबसन बीबी मेठ है। इस योजना में परिवादी को चार बार मस्टर-रौल का रुपया प्राप्त हुआ है। फिर 25 मई को मस्टर-रौल बना था। 27 मई को रोजगार सेवक व पंचायत सचिव ने मस्टर रौल पर हस्ताक्षर कर दिया था। लेकिन लखीपुर पंचायत के मुखिया शिवधर मड़ैया ने हस्ताक्षर के बदले उससे 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
बच्चू की बढ़ेगी सीसीए अवधि, डीसी ने भेजा प्रस्ताव
साहिबगंज/संवाददाता। अवैध खनन मामले में ईडी की गिरफ्त में जेल में बंद बच्चू यादव की सीसीए अवधि बढ़ेगी। उपायुक्त रामनिवास यादव ने इसके लिए गृह काल एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा है। उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि बच्चू यादव पर पूर्व में लगाई गई सीसीए की अवधि समाप्त होने वाली थी। जिसके बाद उसकी अवधि 3 महीना और विस्तारित करने के लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्व में बच्चू यादव पर 6 महीने की अवधि तक सीसीए लगा था। इसके बाद दो बार दो-दो महीने का अवधि विस्तार किया गया था। प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद बच्चू यादव पर सीसीए की अवधि 3 महीने और बढ़ सकती है। ज्ञात हो कि बच्चू यादव को ईडी ने अवैध खनन मामले में रांची से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।