पुलिस अधीक्षक ने किया थाना का निरीक्षण, दिए कई दिशा – निर्देश
कुंडहित। संवाददाता। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बुधवार को कुंडहित थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों एवं घटनाओं की गहन समीक्षा की तथा अधीनस्थों को लंबित मामलों से लेकर विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मुद्दे पर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही, क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसका पूरा ध्यान रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री स्वर्गियारी ने सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। लूटकांड, डकैती, हत्या सहित गंभीर कांडों के केस की समीक्षा की गई। इसके अलावा एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती आदि दिशा-निर्देश जारी किया। मौके पर स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि कुंडहित थाना का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दरम्यान कार्यरत पुलिसकर्मियों के गतिविधियों की भी समीक्षा की जा रही है। थाने के अभिलेखों के अद्यतन स्थिति की जांच की गई है। थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों को क्षेत्र अपराधी के बारे में कितनी जानकारी है, उनके द्वारा कांडो का अनुसंधान किस प्रकार से किया जा रहा है, इसकी भी समीक्षा की जा रही है। कहा कि कुंडहित थाना के जितने भी रिकॉर्ड हैं सभी रिकार्डों का निरीक्षण किया गया। थाना में जो केस है उसका निष्पादन और किस तरह का केस पेंडिंग में है, उस पर उस पर हम लोग पहले फोकस करते हैं। कुंडहित थाना में कांडो की स्थिति बहुत ही अच्छा है। 12 केस पेंडिंग है। इस वर्ष कुंडहित थाना क्षेत्र में हत्या, डकैती, लूट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बताया कि निरीक्षण के दौरान थाना में मौजूद सरकारी संपत्तियो के रखरखाव, जवानों के आवासन और उनकी समस्याओं की भी समीक्षा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिया गया। वही थाने में आने वाली शिकायतों को अच्छी तरह से सुनकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डीएसपी मनोज कुमार झा, थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसआई विकास कुमार सिंह, एएसआई निताई दास, अमरेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार पासवान, प्रभात कुमार, राम प्रवेश सिंह आदि उपस्थित थे।
समाज के सभी तबकों का ख्याल रखा है आगे भी रखेंगे : सांसद
कुंडहित। संवाददाता। पार्टी के निर्देश पर बुधवार को कुंडहित प्रखंड के खाजूरी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा उपस्थित थे। सम्मेलन के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में चलाई गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। लाभार्थियों से इस संबंध में सुझाव भी प्राप्त किए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद श्री सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के हर एक तबके का ख्याल रखा है और उनको आगे बढ़ाने की दिशा में तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं से देश के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। गरीब असहाय किस्म के लोगों का जीवन पहले की तुलना में काफी आसान हुआ है। भाजपा नेताओं ने भरोसा जताया कि आगे भी पार्टी इसी तरह से समाज के सभी वर्ग चाहे वह मजदूर-किसान हो, महिला हो, वृद्ध हो, बेरोजगार हो, छात्र हो, युवा हो चाहे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो सभी के विकास और उत्थान के निमित्त कार्यक्रम बनाएं और चलाए जाएंगे। सम्मेलन के दौरान भाजपा नेताओं ने रोजगार, ॠण, आवास, गैस, बैंक खाता, बीमा, स्वास्थ्य बीमा जैसे तमाम मुद्दों पर चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार प्रकट किए। हालांकि सम्मेलन के दौरान पार्टी के दावों के विपरीत काफी कम संख्या में लोग उपस्थित दिखे। कार्यक्रम में सम्मेलन में उक्त नेताओं के अलावा सम्मेलन प्रभारी निवास मंडल, संतन मिश्रा, सजल दास, वनमाली मंडल, अरुप मंडल के साथ साथ स्थानीय क्षेत्र के अधिकतर नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन
नाला। संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिवस के अवसर पर नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला थाना सहित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय नाला, नाला डिग्री कॉलेज, नाला इंटर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय नाला, उप स्वास्थ्य केंद्र बिंदापाथर, अफजलपुर आयुष केंद्र, सिद्धू कान्हू मॉडल स्कूल हीदलजोड़ी आदि जगहों में योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर एएचडब्लुसी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय नाला में आयोजित शिविर में प्रशिक्षक के तौर पर तीर्थमय मंडल, कृष्णा गोराई ने योग योगाभ्यास कराया। इसके अलावे नाला थाना में आयोजित शिविर में प्रशिक्षक तीर्थमय मंडल ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर प्रशिक्षक सह योग शिक्षक ने ग्रीवा चालन, स्कंद संचालन, वृक्षासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, वज्रासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन आदि योगाभ्यास कराई गई। साथ ही, इसकी उपयोगिता एवं महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में आयोजित शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नदिया नंद मंडल, डॉक्टर रीता कुमारी, सुकमनी हेंब्रम, तापस भट्टाचार्य, जितेन राउत, गिरीधारी ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
सास बहू पति सम्मेलन का हुआ आयोजन
नाला। संवाददाता। बुधवार को नाला सीएचसी अंतर्गत पहाड़गोड़ा गांव में सास बहू पति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहिया साथी बनलता घोष की मौजूदगी में उत्कृष्ट सास उत्कृष्ट बहू तथा उत्कृष्ट पति का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से संबंधित क्वीज तथा निर्धारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न प्रश्न पूछे गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट सास के रूप में नियति कोड़ा, उत्कृष्ट बहू के रूप में सरिता हांसदा तथा उत्कृष्ट पति के रुप में सुकुमार हांसदा का चयन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों नेे सास बहू पति सम्मेलन के आयोजन को लेकर इसके महत्व तथा उद्देश्य के बारे चर्चा की गई। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मनोरंजक खेल एवं अभ्यास के माध्यम से सास एवं बहू पति के बीच बेहतर संचार सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर सहिया विजया भुंई आदि मौजूद थे।