साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चानन गांव में रविवार की सुबह मामूली बात पर दो भाइयों के बीच हुए झगड़े में सात राउंड गोली चली। घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व एसआई संदीप वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए वारदात स्थल से दो खोखा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार दिनेश मंडल और उसके भाई रामविलास मंडल ने पार्टनरशिप में ट्रैक्टर खरीदी थी। ट्रैक्टर चलवाने और रुपए के हिसाब को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस क्रम में दिनेश मंडल ने सात राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद दिनेश वहां से फरार हो गया। इधर पुलिस ने दिनेश के छोटे भाई लाला मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बड़ी झरना नाला पुल के नीचे स्वास्थ्य कर्मी का शव बरामद
-दुर्घटना या हत्या, पड़ताल कर रही पुलिस
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़ी झरना नाला पुल के नीचे रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के कर्मी का शव मिलने से सनसनी मच गई। मॉनिंर्ग वॉक पर निकले लोगों ने पुल के नीचे एक बाइक व शव होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व एसआई संदीप वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त यक्ष्मा विभाग में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी मनोज मालतो (50) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार रात में कहीं से आने के दौरान पुल के गार्डर से टकरा कर नीचे झरना नाला में गिरने से स्वास्थ्य कर्मी की मौत हुई होगी। पुलिस को पुल के गार्डर में एक जगह बाइक के टकराने का निशान भी मिला है। वहीं पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी की जेब से मोबाइल भी बरामद की है। जिस पर सुबह तक लगातार कॉल आ रहा था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद मृतक का छोटा पुत्र रोहित मालतो तुरंत मौके पर पहुंचा। रोहित ने बताया कि रात 8.34 बजे पापा की मम्मी से आखिरी बार बात हुई थी। देर रात तक जब पापा घर नहीं पहुंचे तो उन्हें कई बार कॉल करने पर भी मोबाइल रिसीव नहीं हुआ था। स्वास्थ्य कर्मी मनोज सकरुगढ़ मोहल्ला में एसडीओ कोठी के समीप सपरिवार रहते थे। इधर घटना की सूचना मिलने पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान भी मौके पर पहुंचे। इधर मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. संजय कुमार व डॉ. फरोग हसन ने शव का पोस्टमार्टम किया। इधर लोग इसे दुर्घटना से ज्यादा हत्या का मामला बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि शव व बाइक की अवस्था दुर्घटना की तरह नहीं है। ऐसा लगता है कि शव को वहां प्लांट किया गया है। इसके बाद बाइक को पुल से नीचे गिरा दिया गया है। वहीं जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की हर दुर्घटना और हत्या दोनों एंगिल से पड़ताल की जा रही है।
पुल पर गार्डवाल निर्माण की मांग
इधर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह सदर अस्पताल डीएस डॉ. मोहन पासवान ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए पुल पर गार्डवाल निर्माण की मांग की है। बताया कि पुल पर सिर्फ गार्डर बना है। जबकि दोनों तरफ ज्यादातर हिस्सा खुला है। जरा सी चूक से किसी वाहन के 10 फीट नीचे गिरने का जोखिम ज्यादा है। वहां पहले भी दुर्घटना हो चुकी है।
आरोपी महिलाओं ने गिरफ्तारी देकर बचाई घर की कुर्की
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभनपुर भट्ठा में 2010 के मारपीट की एक घटना में आरोपी तीन महिलाओं ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देकर घर की कुर्की बचा ली। पुलिस के अनुसार मामले में 2021 में आरोपी महिला रेखा देवी, बबीता देवी व ललिता देवी के विरुद्ध कुर्की जब्ती वारंट निर्गत हुआ था। इधर रविवार को जब मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश कुर्की-जब्ती करने शोभनपुर भट्ठा पहुंचे तो तीनों महिलाओं ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कुर्की की कार्रवाई रोक दी गई है।
बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, बाल-बाल बचा चालक
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी जयंती गांव के समीप रविवार देर शाम को अनियंत्रित बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लाद कर आतापुर के तरफ से कटहलबाड़ी की ओर जा रहा था तभी जयंती गांव के समीप टनिंर्ग पॉइंट पर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था। तभी टनिंर्ग पॉइंट पर ट्रैक्टर पलट गया। आसपास अगर राहगीर रहते तो बड़ी घटना घट सकती थी। क्षेत्र में यह भी चर्चा हो रही है कि एनजीटी ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है तो आखिर बालू कहां से लाया जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भीड़भाड़ वाले कॉलेज रोड में बदमाशों ने चलाई नौ राउंड गोली
-दो युवक गंभीर, एसपी ने सदर अस्पताल पहुंच की छानबीन
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके कॉलेज रोड में रविवार की शाम दर्जन भर बदमाशों ने गोलीबारी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 9 राउंड गोली चली। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज रोड पूजा स्टोर के समीप स्थित चाय दुकान के पास बाइक लगाने को लेकर वहां मौजूद युवकों में कहा सुनी हो गयी। इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने युवकों पर 9 राउंड गोली चला दी। उधर से गुजर रहे मजहर टोला निवासी असगर अंसारी व कुलीपाड़ा, दहिया टोला निवासी साहेब कुरैशी को गोली लग गई। वारदात के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। इधर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल की छानबीन की। पुलिस ने 6 खोखा बरामाद किया है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक घायल युवकों का इलाज चल रहा था। नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।