मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुशमाहा धमनी मुख्य सड़क पर शुक्रवार की सुबह ताराजोरी के समीप एक अज्ञात चारपहिया वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार ताराजोरी गांव निवासी चिंतामणि यादव (60) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चिंतामणि यादव अपने घर ताराजोरी से साइकिल में सवार होकर अर्जुनपुर किसी कार्य के लिए आ रहे थे। इसी क्रम पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चिंतामणि यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गए। इधर मौत की सूचना पाकर मृतक के परिजन सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ जोहन टुडू, थाना प्रभारी पांडू समद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के परिजनों ओर अक्रोषित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मृतक के आश्रितों को सरकारी आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाने का आश्वासन पर दो घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जाता है कि मृतक काफी गरीब व्यक्ति था किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा छह बच्चे को छोड़ गया। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घटनास्थल पर पंचायत सचिव रोहित महतो, एएसआई राजू उरांव, सुमित कुमार, आनंदी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया परमानंद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि लोबाराम हेंब्रम, अनाउल अंसारी, अस्ति कुमार सिन्हा, मनोज सिंह आदि जुटे रहे।
सड़क दुर्घटना में घायल किराना दुकानदार की इलाज के दौरान मौत
- बाइक सवार दोनों युवक की हालत नाजुक, दुर्गापुर मंे चल रहा इलाज
मधुपुर/संवाददाता। विगत दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 56 वर्षीय किराना दुकानदार दिलीप साह की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गई। शुक्रवार अहले सुबह उनका शव मीना बाजार स्थित आवास पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार होने लगी। घर में शोक की लहर है।
सूचना पर नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक टार्जन, भाजपा नेता मोती सिंह, पप्पू यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव सहित कई लोगों ने घर पहुंचकर मृतक परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया। बता दें मृतक थाना रोड स्थित किराना दुकानदार अजित साह के बड़े भाई है। मृतक दिलीप का भी स्टेशन रोड में किराने की दुकान है।
क्या है पूरा मामला : विगत दिनों दिलीप साह रिक्शा से बावनबीघा से रात्रि मंें किसी शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे । इसी बीच बावनबीघा पेट्रोल पंप के निकट रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल ने रिक्शा के पीछे जोर से टक्कर मार दिया। भिड़ंत में रिक्शा चालक और उसमें सवार दिलीप घायल हो गए। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद घायलों की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग वहां जमा हुए। सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी। सूचना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंची। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर घायल रिक्शा चालक किशन तुरी और किराना दुकानदार दिलीप साह को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने देवघर रेफर कर दिया। रिक्शा चालक किशन तुरी चांदमारी का रहने वाला है। उसका बायां पैर जख्मी हो गया है। इधर मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद अनीस और मोहम्मद सद्दाम अंसारी मीना बाजार मोहल्ला का रहने वाले हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पश्चिम बंगाल दुर्गापुर रेफर कर दिया। दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
शिविर में महिलाओं की हुई जांच
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र, मारगोमुंडा में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच डॉ गुडाकेश आदि द्वारा जांच की गयी। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं का, ब्लड टेस्ट, बीपी, आदि की जांचकर आवश्यक दवाई दी गयी। साथ ही महिलाओं को पोषण युक्त खाना खाने की सलाह देते हुए समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहने की सलाह दी। मौके पर सीएचओ एलिना टुडू, रीता कुमारी, सपना, नूतन, अंजला मुर्मू, जुली कुमारी, लाजवंती, अनिता, मिथिलेश कुमार सिंह, एएनएम, सहिया, सहिया साथी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।