देवघर/संवाददाता। चेन स्नैचिंग कर भाग रहे एक किशोर सहित तीन आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास की बताई जाती है। वही मौके पर से बाइक लेकर एक अपराधी भागने में सफल रहा। इसे लेकर जूनपोखर-कालीरखा निवासी अर्चना राय ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि वह दिन के 11 बजे के आसपास आजाद चौक स्थित कुर्ता पैलेस में खरीदारी करने जा रही थी। उसी क्रम में बाइक पर सवार दो एवं दो पैदल चल रहे अपराधियों ने उसके गले से सोने की चेन की छिनतई कर भागने लगे। जब वह चिल्लाने लगी तो आसपास के लोगों ने भागने के क्रम में एक किशोर सहित तीन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही मौके पर से एक अपराधी बाइक लेकर फरार होने में सफल रहा। अपराधियों के पास से टुकड़े में बटा सोने की चेन को बरामद कर लिया गया। धराए अपराधियों में सोनू शेख बेलाबागान हिरना, छोटू महतो उर्फ सुखड़ा हनुमान टिकरी तथा एक किशोर शामिल है। इधर नगर पुलिस चेन छिनतई के आरोप में धाराये तीनों से पूछताछ करने में जुटी है।
दिनदहाड़े घर में हुई चोरी को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबागान बढ़ावा नदी के समीप एक घर में दिनदहाड़े चोरी हो जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला राहुल चौधरी ने दर्ज कराया है। कहा कि वह उक्त घर में अकेले रहकर पढ़ाई करता है। एक जून को सत्संग चौक स्थित शंखमोड़ के पास ट्यूशन पढ़ने गया था। ट्यूशन पढ़कर जब शाम को पांच बजे घर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान तितर-बितर था। चोरों ने घर में रखे एक लैपटॉप, पीतल का बर्तन जिसका अनुमानित कीमत 7000 रुपए है चोरी कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
भारत विकास परिषद देवघर शाखा में बाल संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ
- पांच दिनों तक सुबह 6:30 से 10 बजे तक संचालित होगा शिविर
- शिविर में विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 5 से 8 तक के 55 बच्चे ले रहे हैं भाग
देवघर/नगर संवाददाता। स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के लक्ष्य वाक्य और अवधारणा पर आधारित राष्ट्रीय संस्था भारत विकास परिषद की देवघर शाखा 2 से 6 जून तक पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन कर रही है। शुक्रवार प्रात: 6:30 बजे शिविर का भव्य शुभारंभ स्थानीय तक्षशिला विद्यापीठ में विश्वभारती शांतिनिकेतन के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष चन्द्र राय, आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक निशांत जी, भाविप के शाखा अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर तक्षशिला विद्यापीठ के एडमिन राजीव मिश्र, मैत्रीय स्कूल के निदेशक एसडी मिश्र और शिक्षिका चंदा जजवाड़े, भाविप के सचिव एसपी भुइयां बिलास, संयोजक संस्कार विनीता मिश्र, वित्त सचिव रंजीत बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य रूपा केशरी, संरक्षक डॉ गोपाल वर्णवाल, सह सचिव डॉ रुपाली चौधरी, रामकृष्ण विवेकानंद सेवा आश्रम के उदय महाराज सहित बच्चों के कई अभिभावक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के पश्चात भाविप के ध्येय पुरूष स्वामी विवेकानंद और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। शिविर आज से 5 दिनों तक प्रतिदिन प्रात: 6.30 से 10 बजे तक संचालित होंगे। विभिन्न विद्यालयों के वर्ग 5 से 8 तक के 55 बच्चे शिविर में भाग ले रहे हैं। इस शिविर में बच्चों को पूर्णत: भारतीय सभ्यता, संस्कृति, अनुशासन और आचार-व्यवहार एवं सृजनशीलता का ज्ञान दिया जाएगा। शिविर के दैनिक कार्यक्रमों में प्रतिदिन मंगलाचरण, प्राणायाम, ऊं स्पंदन, ध्यान, गीता पाठ, रामचरित मानस व रामायण की चौपाई का पाठ, सूर्य नमस्कार व योगासन कराया जाएगा। साथ ही बच्चों को वसुदेव संत श्लोक एवं स्वस्ति वाचन, सूक्ति, कथाकथन आदि से भी परिचय कराया जाएगा।
इसके अलावे बच्चों को अपने परिवार एवं देश के प्रति कर्तव्य बोध, महापुरूषों एवं प्रेरक व्यक्तियों के चरित्र व उनके प्रेरक प्रसंग बताए जाएंगे। अभिरूचि सत्र में चित्रकारी, नृत्य, संगीत, कलाकारी व क्रिएटीव वर्क, वाद-विवाद, संभाषण, चर्चा आदि से बच्चों को सुरुचिपूर्ण तरीके से गुणित करने का प्रयास होगा। साथ ही बच्चों में जिज्ञासा बढ़ाने के लिए प्रतिदिन समाज के किसी प्रबुद्ध व्यक्ति या युवा अचीवर से परिचय कराते हुए उनका संबोधन कराया जाएगा। हमारी संस्कृति व धार्मिक मान्यताओं का वैज्ञानिक महत्व यथा तुलसी पूजा, सूर्य देवता को जल चढ़ाना, शक्ति पूजा, कुंभ मेला, वट पूजन, गणेश उत्सव आदि से बच्चों को भिज्ञ कराया जाएगा।
शिविर के प्रथम सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध प्रशिक्षक निशान्त जी ने बच्चों को सामान्य योगाभ्यास, स्वशन क्रियाभ्यास, ऊं स्पंदन और ध्यान आदि को बड़े ही रोचक ढंग से सिखाया। बच्चे काफी आह्लादित हो निशांत जी को सहयोग कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को आध्यात्मिक स्वारंजन और प्रभुस्तुति भी सिखाया। वे प्रतिदिन एक घंटे बच्चों को अलग-अलग योगाभ्यास, ध्यान और स्तुति, वंदना आदि से बच्चों को अभिसिंचित और संस्कारित करेंगे। डॉ सुभाष राय ने बच्चों को कई प्रेरक प्रसंगों, स्वामी विवेकानंद और गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों की प्रेरक कथाओं से अपने जीवन, शिक्षा और संस्कार को उन्नत बनाने का पाठ पढ़ाया। बालानन्द संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल झा ने बच्चों को वेद और उपनिषद से परिचय कराते हुए कई श्लोक व स्वस्ति वाचन का अभ्यास कराया। अभिरुचि सत्र में प्रसिद्ध चित्रकार पावन राय ने बच्चों में चित्रकारिता के प्रति अभिरुचि जगाने का काम किया। बच्चों ने उनके साथ रोचक अंदाज में ग्रीनबोर्ड के ऊपर चित्रकारी भी की। चित्रकारी की विधा और इसके बेसिक से बच्चों को रुबरु कराया गया। यंग एचीवर्स में देवघर की प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ नीतू अग्रवाल ने बच्चों को जबरदस्त रूप से अपने साथ इंटरेक्शन करते हुए अपने मंजिलों को तय करने की फुटप्रिंट बताया। वहीं देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए बनें हम हिन्द के योगी, देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें जैसे ओजगीत गाने का अभ्यास रोशनी केशरी ने खूबसूरत राग और लय में बच्चों को कराया। बच्चों ने भी ओर लय के साथ गीतों को गाया। इसके अतिरिक्त कई बच्चों ने हनुमान चालीसा, गीता पाठ कर बाकी सारे बच्चों को अभिप्रेरित किया। इस शिविर के माध्यम से विलुप्त हो रहे बच्चों में धर्म और अध्यात्म को भी जाग्रत करने की कोशिश की जाएगी। कोशिश होगी कि सभी बच्चे माइक से बोलने, स्वस्ति वाचन करने, वेद, गीता, रामायण पाठ करने में अपनी हिचक खत्म कर पाए।
दूसरे सत्र में प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक पूज्य संत प्रदीप कौशिक जी महाराज भी शिविर में पधारकर बच्चों को मंगलाशीष दिया तथा भारत विकास परिषद को इस तरह के बाल संस्कार शिविर के आयोजन के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह शिविर भारतीय सभ्यता, संस्कृति और बच्चों में नैतिक और आध्यात्मिक गुणों को संचारित करने के अभूतपूर्व प्रयास के रूप में जाना जाएगा। शिविर का प्रारंभ वंदे मातरम् और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
नगर आयुक्त ने की आवास योजना प्रगति की समीक्षा
- अब तक स्वीकृत 15594 आवासों में से 9516 आवास ही हुआ है पूर्ण
- नगर आयुक्त ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का दिया निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को देवघर नगर निगम सभागार में बैठक कर नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक स्वीकृत 15594 आवासों में से 9516 आवास पूर्ण हो चुके है। वर्तमान में रूफ लेवल पर 832 आवास है। जिसे 15 दिन के अंदर पूर्ण करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। साथ ही लिंटल पर 2673 आवास को एक महीने में ढलाई एवं फिनिशिंग कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पैरामॉन व वापकोस पीएमसी को सभी लंबित आवास 15 दिन मे पूर्ण कराने का दिया गया। बैठक में नगर प्रबंधक राकेश अनुज किस्पोट्टा, सुधांशु शेखर, नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, तकनीकि विशेषज्ञ नवनीत राज, सुमन कुमार सहित सभी सामुदायिक संगठनकर्ता व सीआरपी उपस्थित थे।
झारखंड प्रांत व देवघर में बढ़ रहे लव जिहाद अत्यंत चिंताजनक : विहिप
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विक्रम सिंह ने प्रेस बयान में कहा कि झारखंड प्रांत व जिले में बढ़ रहे लव जिहाद अत्यंत चिंताजनक बनता जा रहा है। लव जिहादियों द्वारा मासूम नाबालिग भोली-भाली हिंदू बहनों को लव के नाम पर लव जिहाद में फंसा कर उनकी हत्या कर दिया जा रहा है। देश के गद्दारों द्वारा अपना धर्म छुपाकर नाम बदलकर हिंदूओं ंके नाम का सहारा लेकर हाथ में मौली बांधकर चंदन टीका लगाकर हम हिंदुओं की अस्मिता लूट रहा है। जिले के सभी हिंदू भाई बहनों से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आह्वान करता है कि ऐसे जिहादी तत्वों को चिह्नित कर ऐसा सबक सिखाए कि लव जिहादियों का रूह कांप जाए। जिला मंत्री ने कहा कि देवघर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेजों, शिवम कोचिंग सेंटर में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ प्रधिकारी व जिले के वरिष्ठ गणमान्य वक्ताओं का सहयोग लेकर जिले के खंड, प्रखंड नगर के सभी स्कूल कॉलेज एवं कोचिंग सेंटरों में एक एक घंटे का बौद्धिक देकर बढ़ रहे लव जिहाद पर अंकुश लगाएगा। वहीं बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप अपने अपने खंड, प्रखंड, नगर के बस्ती एवं मोहल्ले में रहते हैं। वहां के कॉलेजों एवं स्कूलों पर पैनी नजर रखें और अपने मोहल्ले की बहन बेटियों की गलत गतिविधि पर ध्यान रखें, तभी जाकर लव जिहाद पर काबू पाया जा सकता है। अगर आपको लगे कि विषय हमसे कंट्रोल नहीं हो पा रहा है तो जिला समिति को सूचित करें।
चालक पर टोटो गायब करने का मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में चालक पर टोटो गायब कर देने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बंपास टाउन देवसंघ निवासी धु्रवनारायण सिंह ने दर्ज कराया है। कहा कि उसे शादी में बाहर जाना था। टोटो चालक से किराए की मांग की तो उसने किराया दे दिया जब चॉबी मांगे तो नहीं दिया। शादी कार्यक्रम से भाग लेकर जब चार-पांच दिन बाद वापस लौटा तो दोबारा टोटो चालक डुमन मांझी से चॉबी की मांग की तो बताया कि चॉबी खो गयी है और टोटो भी गायब हो गया है। उन्होंने चालक पर ही टोटो गायब कर देने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस पता लगाने में जुट गई है।
झामुमो व्यावसायिक मंच की हुईर् बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यावसायिक मंच की बैठक जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैद्यनाथ बिहार के सभागार में की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंच की अगली बैठक में पूर्ण कमिटी की बैठक की जाएगी।व् ाही जिला के सभी व्यवसायी से आग्रह किया गया कि वे अपनी समस्या से मंच को अवगत करावे ताकि उसे समय रहते दूर किया जाएगा। इस मंच का गठन मुख्यमंत्री ने खास कर व्यवसायी के हित को लेकर किया गया है। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनील चौरसिया, भूषण बरनवाल, उमेश अग्रवाल, संजीव कुमार, मनोज रवानी, दीपक कुमार, सोनू कुमार, विपीन बरनवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
चरमराई विद्युत व्यवस्था में अविलंब सुधार की मांग
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी के सदस्य अजय कुमार ने राज्य में चरमराई विद्युत व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने की मांग राज्य सरकार से की है।
श्री कुमार ने कहा कि पूरे राज्य में चरमराई विद्युत व्यवस्था के चलते विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर व्यवसायिक वर्गो के लोगों को तो और भी ज्यादा, इतना ही नहीं बिजली की अनियमित आपूर्ति के चलते छात्रों एवं आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि राज्य में उत्पन्न बिजली संकट के कारण राज्य की जनता के बीच उपजे आक्रोश आक्रोश को मद्देनजर नजर रखते हुए राज्य में चरमराई विद्युत व्यवस्था से विद्युत उपभोक्ताओं को निजात दिलाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अविलंब कारगर कदम उठाने की जरूरत है।
अधिवक्ताओं से मिले पूर्व मंत्री
देवघर/वरीय संवाददाता। संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री केएन झा ने शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ का कार्यालय पहुंच अधिवक्ताओं से मिले। श्री झा बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित तिलक समिति के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आये थे। कार्यक्रम के पश्चात बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह एवं सचिव कृष्णधन खवाड़े के अनुरोध पर संघ के कार्यालय पहुंच अधिवक्ताओं से मिल उनका कुशलक्षेम पूछा। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने श्री झा को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर अधिवक्ता विपुल कुमार मिश्रा समेत झामुमो नेता परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, लायंस क्लब की रूपाश्री समेत अन्य लोग शामिल थे। इस बीच वरीय अधिवक्ता प्रणय कुमार सिन्हा ने भी श्री झा से मुलाकात की।
गोलीबारी कर जानलेवा हमला करने के मामले में दो हिरासत में
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी बिलासी इलाके में बीते सोमवार की देर शाम को टोटो सवार चार युवकों पर 10-12 की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में नगर पुलिस ने भुरभुरा मोड़ निवासी नामित निर्मल सिंह राजपूत उर्फ निर्मल राय सहित दो को हिरासत में लिया है। दोनों से नगर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बताते चलें कि इस मामले में नयन ठाकुर ने नगर थाना में 10 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुटी है।
तिलक सेवा समिति का सम्मान समारोह आयोजित
देवघर/वरीय संवाददाता। तिलक सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सातवां देवघर रत्न सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान-2023 धूमधाम के साथ अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता कृष्णानंद झा, सभाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह, मुख्य अतिथि दीपांकर चौधरी, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय, संरक्षक राकेश चंद्र राय, उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाही, महासचिव विपुल कुमार मिश्र, महासचिव कुमार विक्रम, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, समिति के उपाध्यक्ष सूरज अधिवक्ता संघ के महासचिव कृष्णधन खवाड़े, पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव, पूर्व संगठन सचिव अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह के साथ कई लोग उपस्थित थे। सम्मान समारोह में देवघर रत्न पाने वालों में उत्सव आनंद भारतीय प्रशासनिक सेवा, चिरंजीव आनंद आयुष, वेंकट वत्स,विवेक कुमार मोदी भारतीय प्रशासनिक सेवा, आशीष भारतीय विदेश सेवा, अभय कुमार झारखंड प्रशासनिक सेवा सूरज झा, समाज सेवा कृष्ण धन खवाड़े, विधि सेवा अंश राज, पत्रकारिता के क्षेत्र में फाल्गुनी मरीक कुशवाहा शामिल है। समिति हर साल वैसे विभूतियांे को देवघर रत्न सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करती है जिन्होंने अपनी अपनी एक अलग पहचान बनाकर जिला देश राज्य में अपना नाम रौशन किया हो। ताकि आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके उत्प्रेरित हो सके।
हड़ताली जनसेवकों ने किया रक्तदान
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को कृषि निदेशक द्वारा जनसेवकों के ग्रेड पे कम करने के विरोध में एवं अपनी 11 सूत्री मांगो के समर्थन में राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल के 25वें दिन जनसेवक संघ देवघर जिला इकाई के जनसेवकों द्वारा पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनसेवकों द्वारा हड़ताल अवधि के दौरान किए जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं रचनात्मक कायों के तहत रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले जनसेवकों में अजीत कुमार मरांडी, कौशल किशोर राय, मनीष कुमार सिंह, सौरव कुमार, साहिल राज,राजेश कुमार, संजीत कुमार दास, राजेश कुमार झा एवं उनके पुत्र आयुष राज शामिल रहे। जिला जनसेवक संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र देव द्वारा बताया कि अपने कार्य क्षेत्र में हम जनसेवक हमेशा से ही सरकार के विभिन्न आदेशों, निर्देशों का अक्षरश: पालन करते हुए अपना शत-प्रतिशत योगदान करते आ रहे हैं। हड़ताल अवधि के दौरान भी अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए हमारी मांगे पूरी होने तक समय-समय पर अन्य प्रकार के सामाजिक तथा रचनात्मक कार्य किए जाते रहेंगे। मौके पर विनय ठाकुर, अनिल कुमार, आशीष रंजन, सत्यप्रकाश, व्यासदेव राणा सुभाष कुमार, मेरची कुमारी, संजू कुमारी, जॉन हेंब्रम, आशीष कुमार, गिरीश हेंब्रम, प्रेम मुर्मू, कृष्ण देव, रोहित कुमार, सुशील शेखर, रितेश कुमार, भूषण मंडल, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
संतोषी माता मंदिर का 21वां वार्षिक पूजा धूमधाम से मना
देवघर/नगर संवाददाता। स्थानीय महावीर व्यामशाला परिसर स्थित मां संतोषी माता मंदिर का 21वां वार्षिक पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। संतोषी माता मंदिर की स्थापना समाजसेवी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार स्वर्गीय विश्वनाथ केशरी की पुण्य स्मृति में परिवार के द्वारा बनाया गया। मंदिर की स्थापना उनके पुत्र अमरनाथ केसरी, विनोद केसरी द्वारा किया गया है। वार्षिक पूजा के अवसर पर मां का भव्य श्रृंगार पूजा आरती की गई। तत्पश्चात बटुक कुमारी भोजन कराया गया एवं सभी के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया। संध्या में कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम पेश किया गया। बता दें कि प्रत्येक शुक्रवार को भक्तगण यहां पर आते हैं और उनकी मनोकामना सिद्ध होती है। इस अवसर पर सर्वप्रथम माता की पूजा की गयी। जिसमें पंडित शंकर महाराज के सुपुत्र आनंद चरण मिश्रा एवं सुमित चरण मिश्रा के संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुमारी एवं बटुक को भोजन कराया गया। संतोषी माता की पूजा आनंद चरण मिश्रा व सुमित चरण महाराज के द्वारा संपन्न कराया गया। यजमान अमरनाथ केसरी व विनोद केसरी की धर्मपत्नी रत्ना केशरी द्वारा संपन्न किया गया। मौके पर अशोक सिंह, संतोष कुमार, अनंत राव, रंजीत, आयुष सहित संतोषी माता के अन्य भक्त उपस्थित थे।
बाइक की भिड़ंत में दो घायल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत केनमनकाठी गांव स्थित बांध के समीप शुक्रवार को दो बाइक में भिड़ंत हो गयी। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये।
सूचना पाकर जसीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और एंबुलेंस से घायल को अस्पताल भेजा। मिली जानकारी अनुसार वीरेन्द्र कुमार बाइक नंबर -जेएच-15 टी/0725 से चिहरा से जसीडीह की ओर केनमनकाठी गांव होते हुए आ रहे थे। इसी दौरान बांध के समीप बाइक नंबर -जेएच-17एफ/2016 के चालक अजीत कुमार जसीडीह से केवाल गांव की ओर जा रहा था। तभी दोनों बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में वीरेन्द्र को ज्यादा चोट लगी गयी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।