जसीडीह/संवाददाता। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास में वर्ग अष्टम, नवम एवं दशम के छात्र छात्राओं के बीच मलेरिया रोधी माह जून 2023 कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसके तहत मच्छर एवं मक्खी के द्वारा फैलने वाले रोग यथा मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, जिका वायरस एवं कालाजार आदि बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के उपरांत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार पाने वाले में प्रथम पुरस्कार प्रशांत कुमार वर्ग दशम, द्वितीय पुरस्कार अमित कुमार वर्ग नवम एवं तृतीय पुरस्कार संजना कुमारी वर्ग दशम को पुरस्कृत किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जसीडीह डॉ अवधेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर किया गया। कार्यक्रम में सीएचसी जसीडीह के आसिफ हुसैन, निगरानी कार्यकर्ता एवं राजीव रंजन एमटीएस द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं के बीच मलेरिया रोधी माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, हर वर्ष की भांति वर्ष 2023 के जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। जिसमें मॉनसून के दौरान एवं मानसून के पश्चात मलेरिया का प्रसारण काल के आसन्न खतरे को देखते हुए विशेष रुप से सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है, इसी उद्देश्य से मलेरिया से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जन समुदायों के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, मच्छरों के काटने से बचना ही सभी वेक्टर जनित रोगों से बचने का सरल उपाय है।
बीडीओ ने की विभागवार योजनाओं की समीक्षा
जसीडीह/संवाददाता। देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी की अध्यक्षता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव की देखरेख में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान बीडीओ श्री यादव ने विभाग वार योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पशुपालन विभाग के डॉक्टर धनी लाल मंडल ने पशुपालन विभाग में वर्तमान समय में बत्तख चूजा वितरण, बकरा विकास योजना, शुकर पालन, लेयर कुकुट पालन, ब्रायलर तथा बत्तख पालन आदि कार्यक्रम के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया। कहा कि आप ग्रामसभा के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विभाग में लाभुकों की सूची समर्पित करें। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग में दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना एवं दस गाय की भी योजना है और चैपकटरहस्तचालित, डीप बोरिंग, संतुलित आहार आदि भी लाभुकों को 90 प्रतिशत से 75 प्रतिश अनुदान पर दिए जाने की बात कही गई। वही सीएचसी जसीडीह के डॉ अभिषेक ने कहा कि दो जुलाई 2023 से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान, कुष्ठरोग खोज अभियान, टीवी मरीज, सहिया एवं जलसहिया के माध्यम से किया जाना है। साथ ही कहा कि 40000 बच्चे को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाया जाना है। जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष है तथा पहले भी अगर बच्चे पी चुके हैं उन्हें भी पीना अनिवार्य है। श्रम प्रवर्तन विभाग से श्रमिक मित्र ने कहा कि प्रखंड में जितने भी मनरेगा मजदूर हैं या बाहर कार्य करने जो मजदूर जाते हैं उनका समाधान पोर्टल पर निबंधन होना अनिवार्य है। निबंधित मजदूर अगर कहीं एक्सीडेंट के शिकार होते हैं या उनकी मौत हो जाती है या महिला मजदूर प्रसूति अवस्था में है तो भी उन्हें सहायता विभाग द्वारा किया जाएगा ।लेकिन रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। सभी नरेगा जॉब कार्डधारी होना चाहिए। मजदूरों को चिकित्सा सहायता आदि भी दिया जाएगा, लेकिन ध्यान रहे कि एक्सीडेंट होने के बाद या किसी प्रकार की घटना घटने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन सरकारी अस्पताल में होना चाहिए तथा जितने भी चिट्ठे पुर्जे दवा की खरीद करेंगे, उन्हें विभाग द्वारा सहायता पहुंचाई जाएगी। जेएसएलपीएस की तरफ से जानकारी दी गई कि हमारे यहां दो तरह की योजना चल रही है जिसमें पहला प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इसमें बीस रुपए की राशि बैंक में जमा करनी होती है इसके लिए उम्र 18 से 70 वर्ष होनी चाहिए हर एक साल बीस रुपए जमा करना होता है ।विशेष परिस्थिति में 200000 की सहायता प्रदान की जाएगी तथा दूसरी प्रकार की जो योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इसमें 436 प्रति वर्ष जमा करना होता है इसमें भी आकस्मिक घटना घटने के बाद 200000 की सहायता दी जाती है। इसके लिए उम्र 18 से 55 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि अभी विभाग में हुआ कार्यक्रम चल रहा है जिसमें ड्रॉपआउट बच्चों को खोज कर उन्हें विद्यालय में नामांकन कराना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों की सहायता अपेक्षित है। उन्होंने कहा पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत 5000 प्रत्येक विद्यालय में रसोईया को दिया जाएगा। इसके तहत विद्यालय में बागवानी की जाएगी और उसी से बच्चों को पोषण प्राप्त होगा तथा उन्होंने कहा कि रसोईया को भी जॉब कार्ड से जोड़ना है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भी बहुत सारी समस्या थी मनरेगा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना है। अभी भी 200 एकड़ जमीन में फलदार वृक्ष लगाने की योजना चल रही है। वन क्षेत्र विभाग से बताया गया कि अगर किसी लाभुक को अपने पंचायत में किसी रोड के किनारे वृक्षारोपण करवाना है ,तो विभाग से संपर्क करें। सहकारिता विभाग से बताया गया कि नोडल पैक्स धरवाडीह में अभी भी 2 क्विंटल 32 केजी गरमा मूंग आया हुआ है जो 75 प्रतिशत हिसाब से किसानों को दिया जा रहा है। कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पंचायती राज विभाग से गाड़ी योजना का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। वहीं कृषि विभाग से ने बताया कि अभी 15 62 किसानों का झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में ऋण माफ होना है। कृषक मित्रों के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें बैंक तक पहुंचाया जा रहा है। वही पीएम किसान के लाभ से वंचित कृषकों की संख्या 12848 है। जिसमें बैंकों के माध्यम से डीवीटी की जा रही है। प्रज्ञा केंद्र में जाकर ईकेवाईसी कराएं तथा अपने आधार को पास बुक से जोड़ना तथा जमीन का वेरिफिकेशन के लिए लैंड सिडिंग भी कराना है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किसान को बताना होगा कि उनके हिस्से में कितना जमीन पड़ता है। उसका परिचय भी उन्हें लाना पड़ेगा तभी जाकर लैंड सिडिंग संभव है। यह कार्य कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में किया जा रहा है। जो किसान इस लाभ से वंचित हैं एटिक सेंटर में आकर अपना जमीन का सिडिंग करा सकते हैं। इस अवसर पर अंचलाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गणेश लाल बरनवाल,सुनील कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशांक शेखर, एलइओ निभा वर्मा ,सहायक तकनीकी प्रबंधक सुषमा कुमारी, बीपीओ शिक्षा रमेश झा ,बीपीओ मनरेगा सुधांशु शेखर सिंह, बीपीएम जेएसएलपीएस वशिष्ठ नारायण सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से रामस्वरूप यादव तथा सहायक अभियंता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गिरधर गोपाल तिवारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी धनी लाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य निलंबर झा, सुभाष झा आदि उपस्थित थे।
मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल प्रभारियों की सूची जारी
देवघर/नगर संवाददाता। मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम को लेकर कल 27 जून को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास ने देवघर जिला के सभी मंडलों के लिए कार्यक्रम प्रभारियों की सूची और दूरभाष नंबर जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार भाजपा विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास रिखिया मंडल 9523402020,
रणधीर सिंह विधायक सारठ-पालोजोरी मंडल 9631184176, रीता चौरसिया सारवां मंडल 7979947070, शिव शंकर सिंह बुढ़ई मंडल 9934384017, ऋषि सिंह मधुपुर ग्रामीण 9801369459, अरुण बरनवाल मधुपुर नगर 704523631, द्वारिका राय सिमरा मंडल 9931149840, दीनू यादव मार्गोमुंडा मंडल 9534139361, लोकनाथ खंडेलवाल करौ 9431368984, लक्ष्मण मंडल हुसैनाबाद 9955390740, बलराम पोद्दार सोनारायथारी 9006580886, संजीव जजवाड़े घोरमारा 8102668770, जगन्नाथ यादव मोहनपुर 9955734495, राजेंद्र सिंह मानिकपुर 9122010139, बबलू सिंह देवीपुर 8785736349, अशोक सिंह जसीडीह नगर 8789049239, रमेशचंद्र दास देवघर ग्रामीण 8969193929, धनंजय तिवारी देवघर नगर 9507254242, परमानंद ठाकुर पथरड्डा 7739352403,
जयदेव साह चितरा 6202876014, देबू पोद्दार सारठ 7859003503, रामचंद्र यादव बसहा 9939164320,
महेंद्र राणा खागा 7903123233 आदि शामिल है।