वंचित परिवारों को मिलेगा शौचालय लाभ
हिरणपुर/संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंगलवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी जल सहियाओं ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 2014 से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांवों के योग्य लाभुकों की पहचान कर व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का निर्माण कराया गया। जिससे जिले को ओडीएफ भी घोषित किया गया। इसके साथ ही जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जो परिवार शौचालय लाभ से वंचित है उसे सुविधा दी जानी है। इसके लिए जल सहिया के माध्यम से आवेदन दिया जाना है। कनीय अभियंता दिनेश मंडल ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा किये गये सर्वे में जिले की रैंकिंग नीचे जा रही है। इसको देखते हुए सभी जल सहिया अपने अपने पंचायतों में मिशन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही ग्राम- पंचायतों में सर्वे कर बिना शौचालय के घरों की पहचान की जाए। व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों को उपयोग में लाते हुए खुले शौच से मुक्त करने की दिशा में कार्य की जाए। मौके पर बीपीआरओ रामकुमार साहा, प्रखंड समन्वयक राजकुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
बृहत जलापूर्ति योजना का पहला ट्रायल जोन नंबर पांच के लिए किया गया
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। 217 करोड़ की लागत से बनी बृहत जलापूर्ति योजना का पहला ट्रायल पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने जोन पांच के लिट्टीपाड़ा गांव में लाभुक का नल चला कर किया। कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों से कहा तत्काल सप्ताह भर जल को कोई भी ग्रामीण पीने के लिए उपयोग नहीं करें। सप्लाई जल का टेस्टिंग चल रहा है। तत्काल सप्लाई जल से कपड़ा, बर्तन धोने व स्नान के लिए उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताह दिन तक जल की गुणवत्ता की जांच चलेगा। जोन पांच में लिट्टीपाड़ा, जोबोडीह, रोड़गो, नवाडीह, मधुबन, झपरी, केरोडली व हेटबंधा तथा जोन छह में चीतलो जल मीनार से चीतलो, बरमसिया, जितालपुर, पतरापाड़ा, फुलपाहड़ी, धोहपाहड़ी, दराजमठ, डुमरिया, तालपहाड़ी व संग्रामपुर के घरों में जल नल से गिरना शुरू किया है। बाकी चार जोन में कुछ दिनों में शुरूआत किया जाएगा। चार जोन क्षेत्र में पाइप लाइन में लिंकेज आदि को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भाजपा शासित तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2017 में इस योजना का आधारशिला लिट्टीपाड़ा में रखा था। जिसका निर्माण कार्य कंपनी को मिला है जिसे दो साल में कार्य पूरा करना था पर निर्माण कार्य पूरा करने में लगभग छह वर्ष लग गए। मौके पर पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, प्रखंड समन्वयक विजय ठाकुर व टहल कम्पनी के प्रबंधक व कनीय अभियंता भी मौजूद थे। उधर नल में जल गिरते ही क्षेत्र के लाभुकों में खुशी है।
कुएं में उतरे दो मजदूर हुए बेहोश
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजबाड़ी गांव के कुएं में सफाई के लिए उतरे दो मजदूर रजन हेम्ब्रम और भीम टुडू ऑक्सीजन न मिलने के कारण मूर्छित हो गए। ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से दोनों व्यक्ति कुएं में करीब दोपहर के 2 बजे से फंसे हुए थे। ग्रामीण एवं प्रखंड प्रशासन के सहयोग से शाम 06 बजे निकाल लिया गया और दोनों व्यक्तियों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया ले जाया गया।