-देश में व्याप्त समस्याओं का सबसे महत्वपूर्ण कारण जनसंख्या वृद्धि : अनिल
पाकुड़/निसं। मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई के तत्वावधान में जन सांख्यिकीय असंतुलन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण मुरारी, प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह, प्रदेश संयोजक इंजीनियर सुरेंद्र सिंह एवं महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष संपति देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार भंडारी, जिला संयोजक अनुग्रहित प्रसाद साह विशेष रूप से मौजूद थे। संगोष्ठी का उद्घाटन वक्ताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने देश में बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता जताते हुए सरकार से कानून बनाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि देश में व्याप्त सभी समस्याओं का सबसे महत्वपूर्ण कारण जनसंख्या वृद्धि है। सीमित संसाधनों पर जनसंख्या का अतिरिक्त भार प्रतिदिन बढ़ रहा है। जनसंख्या के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ चुके हैं। देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए बड़ा कानून बने, इसके लिए लोगों को जागरूक करने और आवाज उठाने की आवश्यकता है। मंच का संचालन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद भगत ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष हिसाबी राय ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की घोषणा की। कार्यक्रम में सम्पा साहा, पार्वती देवी, अनिकेत गोस्वामी, सुशील साहा, विवेकानंद तिवारी, छाया रविदास समेत बड़ी संख्या में अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
पाकुड़/निसं। रजरप्पा में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। सचिव रणवीर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के अंडर-16 बालिका वर्ग मंे पाकुड़िया की रहने वाली संगीता मरांडी 1600 मीटर की दूरी 06 मिनट, 12 सेकेंड में पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं हिरणपुर प्रखंड की रहने वाली सरस्वती मुर्मू हाई जंप में 1.25 मीटर की छलांग लगा कर कांस्य पदक हासिल किया। बताया कि दोनों खिलाड़ी वर्तमान में जिला प्रशासन एवं बीजीआर एंड इंफ्रा लिमिटेड के द्वारा संचालित जिला स्पोर्ट्स अकादमी में विगत 04 माह से जिला स्तर स्टेडियम बैंक कॉलोनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उक्त दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षक टीम प्रबंधक को डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर, जिला खेल पदाधिकारी आशुतोष कुमार, भैरव चुंडा मुर्मू आदि संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी।
तेज आंधी में होटल का एस्बेस्टस उड़ा
पाकुड़िया/संवाददाता। थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को तेज आंधी, पानी से राजदाहा गांव निवासी विष्णु कुमार भगत, पिता-परमेश्वर भगत का नवनिर्मित होटल का एस्बेस्टस उड़ गया। विष्णु कुमार भगत ने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए का 22 एस्बेस्टस और होटल के अंदर रखा चावल, आटा, सारा बर्तन एवं सामान भी बर्बाद हो गया।
लाभुकों के बीच धोती, लुंगी और साड़ी का किया गया वितरण
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत के डीलर तारकेश्वर भगत के जनप्रणाली दुकान पर रविवार को पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन एवं उपमुखिया सफीजुन बीबी के द्वारा लाभुकों के बीच धोती, लुंगी और साड़ी का वितरण किया गया। मुखिया अनिता सोरेन ने बताया कि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गांव के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में सब्सिडी के साथ ऋण देकर सरकार स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को रोजगार से जोड़ते हुए बेरोजगारी खत्म करना चाहती है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को रोजगार की शुरूआत करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना-2023 के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए 25 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। यह ऋण कम ब्याज पर प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का अनुदान भी प्रदान किया जाएगा। अनुदान की राशि अधिकतम 05 लाख रुपए होगी। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सृजन योजना का लाभ मिलने से लोगों को रोजगार मिल सकता है। वहीं इस योजना के तहत राज्य में जितने भी नागरिक 18 से 45 वर्ष के हैं और स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें कम इंटरेस्ट पर लोन प्रदान करवाया जाएगा।