- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक निशान और एक संविधान का नारा दिया था : राकेश
देवघर/नगर संवाददाता। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा देवघर जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा के नेतृत्व में रेड रोज स्कूल के पास मनाया गया। मौके पर श्यामा बाबू के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए हुए मार्ग पर सभी कार्यकर्ताओं को चलना चाहिए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उद्देश्य एवं विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाएं और उनके बताए मार्ग पर चले। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के त्याग, तपस्या और बलिदान के बल पर ही आज जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने एक देश, एक निशान और एक संविधान का नारा दिया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए से हटाकर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम किया है। इसके लिए मुखर्जी ने अपने को बलिदान कर दिया है। आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इनके द्वारा लगाया वह पौधा आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया, अधीर चंद्र भैया, राकेश नरोने सुग्गा, सचिन सुलतानिया, विजया सिंह, अलका सोनी, संध्या कुमारी, मीना झा, सुधीर पाठक, राजू राम, कुंदन गुप्ता, धंनजय तिवारी, इंद्रदेव सिंह, अमनदीप गोलू, बबलू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे : नारायण
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संपादक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि कोयरीडीह हाईस्कूल बूथ संख्या-68 पर भाजपा विधायक सह जिलाध्यक्ष नारायण दास के नेतृत्व में बलिदान दिवस के रूप में मनाया मनाया गया। मौके पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हमसभी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और 2 संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की। साथ ही तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के हालात में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे। गोष्ठी में विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास, बिनोद मांझी, पवन कुमार पाण्डेय देवघर प्रखण्ड महामंत्री ग्रामीण, नवल राय, कमल राय, सोहन यादव, उपेंद्र दास, नुनेश्वर राउत, भूदेव यादव, अंग्रेज यादव, मुरारी ठाकुर, तनुजीत कुमार, राजीव कापरी, संतोष पाण्डेय, कामेश्वर दास, उपेन्द्र सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राज्यपाल का देवघर दौरा स्वागतयोग्य कदम पर गरिमा बनी रहे : मुन्नम
देवघर/वरीय संवाददाता। सूबे के राज्यपाल का देवघर आना स्वागतयोग्य कदम पर पद गरिमा बनी रहे इसका ध्यान रखा जाए। यह बातें जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कही। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का पंचायत भवन में जाकर योजनाओं की समीक्षा करना उनके गरिमा के खिलाफ है। राजभवन की मर्यादा बनी रहे। राज्य में चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार जनहित में काम कर रही है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं है। राज्यपाल संवाद व समीक्षा राजभवन में सरकार के मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव को बुलाकर कर सकते हैं। उससे नीचे उतरना राजभवन की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। राज्यपाल के ऐसे कदम से लगता है कि राज्य में अघोषित आपातकाल लागू है। केंद्र सरकार के इशारे पर राजभवन का राजनीतिकरण तथा किसी पार्टी विशेष के लिए राजभवन का दुरुपयोग नहीं हो। कहीं भाजपा की गिरती साख को बचाने के लिए संवाद एवं समीक्षा के बहाने क्षेत्रों में जाने को मजबूर हो रहे हैं। आग्रह होगा कि राजभवन की गरिमा बनी रहे। चूंकि सत्यपाल मल्लिक पर केन्द्र सरकार के दवाब में काम करने की पीड़ा देश के सामने उजागर स्वयं सत्यपाल मल्लिक कर चुके हैं।
उपायुक्त ने किया रुटलाइन का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने राजकीय श्रावणी मेला- 2023 को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, क्यू कॉम्पलेक्स के अलावा बाबा मंदिर आसपास के क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यो की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उपायुक्त ने कुमैठा स्टेडियम, नंदन पहाड़, रिंग रोड पुलिस लाईन, मंदिर आसपास के क्षेत्रों के अलावा रुटलाइन में किए जा रहे विभिन्न विभागों द्वारा कार्यो का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता व कार्यों की बारीकियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही राजकीय श्रावणी मेला के दौरान रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, सूचना सह सहायत केंद्र बैरिकेडिंग के कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने विशेष सफाई अभियान की समीक्षा
- श्रावणी मेला रूट लाइन की सफाई व डोर टू डोर कचरा संग्रह करने का एम एसडब्ल्यूएम को दिया निर्देश
- आज से शिवगंगा व बाबा मंदिर के आसपास चलाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त अभियान
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में श्रावणी मेला की तैयारी से संबंधित विशेष सफाई अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा बैठक में एमएसडब्लूएम प्रालि को निम्न निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला रूट लाइन की सफाई, अम्बेडकर चौक, बरमसिया चौक, परमेश्वर दयाल रोड, विद्यु भूषण सरकार रोड, बीएड कालेज, तिवारी चौक, जलसार रोड, शिव राम झा चौक, पंडित बीएन झा पथ, शिव गंगा, बाबा मंदिर के आसपास, मानसरोवर के साथ डोर टू डोर कचरा संग्रह का कार्य को सुदृढ़ तरीके से करने हेतु सख्त निर्देश दिया। साथ ही अगले दो दिन के अंदर सभी घर से कचड़ा का उठाव हो जाय। अगले तीन दिन तक रविवार सहित संध्या 6 बजे से 10 बजे तक दूसरी पाली में कार्य करने हेतु निर्देश दिया। विशेष सफाई अभियान के तहत आम नागरिकों के वन स्पोर्ट शिकायतों का निराकरण हेतु 4 जोन में डिडिकेटेड रिसपांस पर्सन को तैनात करने हेतु आदेश दिया। जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है जोन एक वार्ड 1 से 9 तक सुरेश यादव, मोबाइल संख्या 6200946170, जोन दो वार्ड 10 से 18 तक विशाल भट्ट मोबाइल संख्या 7209677049, जोन तीन वार्ड 19-27 निशित राय मोबाइल संख्या 9162921447, जोन चार वार्ड 28 से 36 पिंटू कुमार मोबाइल संख्या 9771990746 शामिल हैं। इसके अलावा अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर
नगर आयुक्त ने कहा कि कल शनिवार को दोपहर 12 बजे से शिवगंगा एवं बाबा मंदिर के आसपास उपायुक्त देवघर के आदेशानुसार अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला में आने वाले आगंतुक श्रद्धालु के सुगम जलाअर्पण हो एवं सुखद अनुभव हेतु बाबा मंदिर के आसपास के गालियों एवं पथ को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है।
नगर आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी, देवघर को अतिक्रमण मुक्त अभियान हेतु 4 सेक्शन पुलिस बल एवं दंडाधिकारी को तैनात करने हेतु पत्र लिखा है। सफाई शाखा में श्याम सुंदर एवं मनीष भारद्वाज को सभी कल पूरजा की सर्विसिंग हेतु आदेश दिया। बैठक में नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, अनुज राकेश किस्पोट्टा, प्रकाश मिश्रा, मनीषा प्रियंका टोप्पो, सुधांशु शेखर, सफाई शाखा के श्याम सुंदर, मनीष भारद्वाज, कन्हैया राम, एमएसडब्लूएम के विशाल भट्ट, निशित राय आदि उपस्थित थे।
श्रावण व भादो माह में बाबा मंदिर के आसपास मांसाहार की बिक्री पर लगे रोग
- विहिप व बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
देवघर/नगर संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी में हर वर्ष श्रावण माह में देश विदेश के श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण एवं पूजा पाठ करने आते हैं। इसी तरह भादो माह में भी श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं के धार्मिक आस्था एवं देवघर नगरी के पावन भूमि के प्रति पवित्र भावना को बनाये रखने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने कहा है कि श्रावण व भादो माह में मेला अवधि के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास और नगर विभिन्न चौक-चौराहों तथा देवघर प्रवेश मार्ग में मांस मछली, मुर्गा वगैरह की बिक्री नहीं हो, क्योंकि इस प्रकार के कार्य से बाहर से आने वाले शिव भक्तों में देवघर के प्रति एक गलत संदेश जाता है। इन्हीं बातों को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला इकाई देवघर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को ज्ञापन सौंपकर श्रावण भादो माह में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास, शहरी क्षेत्र, कांवरियों के आने जाने वाले मार्ग में मांस मछली मुर्गा वगैरह की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। मौके पर जिला मंत्री विक्रम सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अजय कुमार सिन्हा, अभय सिंह, रोशन पांडेय, मनोज भार्गव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।