कुंडहित। संवाददाता। जामताड़ा जिला को सूखाड़ घोषित करने सहित 07 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को भाजपा की कुंडहित इकाई की ओर से राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। मौके पर मौजूद पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि इस वर्ष कुंडहित सहित पूरे जिले में ना के बराबर बारिश हुई है, जिससे अभी तक रोपनी का काम शुरू नहीं हो सका है। रोपनी का समय निकल गया है, जिससे क्षेत्र के किसान काफी हताश हैं। किसान और मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सभी लोग पश्चिम बंगाल की ओर पलायन कर रहे हैं और सरकार मौन साधे हुए हैं। उन्होंने झारखंड सरकार से स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जामताड़ा जिले को सूखा घोषित कर राहत कार्य शुरू करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पार्टी के कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के शिष्टमंडल ने स्थानीय प्रशासन को 07 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। राज्यपाल के नाम से सौपे गए मांग पत्र में जामताड़ा जिले को सूखाड़ घोषित करने, अजय नहर में पानी छोड़ने, हर गांव में 10 योजना शुरू करने, प्रत्येक परिवार को 40 किलो अनाज मुहैया कराने, हर खेत में सोलर आधारित डीप बोरिंग कराने, कृषि ऋण माफ करने तथा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना फिर से शुरू करने की मांग की गई है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती है, तो पार्टी आगे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। मौके पर पूर्व मंत्री श्री झा के अलावे कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास, विष्णु मंडल, हरिसाधन मंडल, राजू राय, सुशील सोरेन, बाबन नायक, तुषार कांति सिंह सहित स्थानीय नेता कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
मोहर्रम की तैयारी पूरी, आज निकलेगा जुलूस
जामताड़ा। संवाददाता। हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम को लेकर जामताड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक ताजिया का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रम में शहर के सरखेलडीह, राजबाड़ी में भव्य व आकर्षक ताजिया का निर्माण किया गया है। मोहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा समितियों ने तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को जुलूस निकाला जाएगा। शांति सौहार्द वातावरण में पर्व आयोजित कराने को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बता दें कि जिले भर में कुल 83 और जामताड़ा सदर प्रखंड जामताड़ा क्षेत्र में 13 अनुज्ञप्ति प्राप्त अखाड़ा भ्रमण करेगा। जुलूस को लेकर समिति को पूर्व में रूट चार्ट उपलब्ध कराया गया है। सभी अखाड़ों ने आकर्षक रंग बिरंगे निशान बनाए हैं। कई इमामबाड़ा में कई दिनों से मजलिस का सिलसिला भी जारी है। विभिन्न अखाड़ा समिति शनिवार को परंपरागत तरीके से जुलूस निकालेगी। अनुमंडल पदाधिकारी के आवास से कार्यालय के समीप व सुभाष चौक पर जुलूस में शामिल अखाड़ा समिति सदस्य लाठी, डंडा, भाला सहित अन्य प्रदर्शन करेंगे। जामताड़ा शहर में सरखेलडीह व पाकडीह, राजबाड़ी, रहमूडंगाल, नाराडीह, फागुडीह, बुधुडीह, चिरुनबांध, पोसोई, मोहड़ा सहित अन्य गांवों से ताजिया के साथ मोहर्रम का जुलूस निकलेगा। त्योहार का उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग का अनुसरण करना और आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ सेवा भाव स्थापित करना है। अमन, शांति, एकता, भाईचारा और खुशहाली की कामना की जाती है। पाकडीह व सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना यासीन ने बताया कि मोहर्रम के नौवीं-दसवीं तारीख को रोजा रखना बहुत बड़ा सबाब का काम है। इधर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस है। सभी जवानों व दंडाधिकारियों ने प्रशासनिक निर्देश पर संबंधित स्थलों पर योगदान कर लिया है। बुद्धिजीवियों के साथ प्रशासन ने शांति समिति की बैठक कर शांति व सौहार्दपूर्ण शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है।
नाला विधानसभा क्षेत्र में खेती की स्थिति खतरे में
किसानों ने की क्षेत्र को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग
फतेहपुर। संवाददाता। जामताड़ा के नाला विधानसभा क्षेत्र में खेती की स्थिति भयावह है। लिहाजा किसानों के चेहरे पर शिकन आसानी से देखी जा रही है। पिछले साल किसानों ने सुखाड़ का बुरी तरह से सामना किया था। इस साल भी मानसून के दगा देने के कारण बारिश नहीं हो रही है और खेती चौपट है। ऐसे में किसान परेशान हैं। पिछले साल सुखाड़ और इस बार अकाल की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। लोगों ने जिन जिन खेतों को जोता था, वह सब सूख चुका है। बिचड़ों की जो स्थिति है वह बेहद दयनीय है। बिचड़े मर रहे हैं तो कहीं पशु भी धीरे-धीरे चर रहे हैं। किसान विभिन्न राज्यों में काम की तलाश में पलायन भी कर रहे हैं। इस संबंध में फतेहपुर प्रखंड के अंबावाक गांव के किसान मनोरंजन मुर्मू ने बताया कि लोगों ने जिस तरह 02 साल कोरोना का, 01 साल सुखाड़ का बिताया है, उसके बाद इस बार भी बारिश के अभाव में जिस तरह सुखाड़ की स्थिति है इससे लोगों का जीना दूभर हो चुका है। लोग अभी से ही काम के अभाव में बाहर राज्यों में पलायन भी कर रहे हैं। खेती नहीं होने के कारण अधिकांश लोगों को घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है।
मुर्गाबनी की किसान सुमित्रा देवी ने बताया कि अब तो धान के जो बिचड़े हम लोगों ने लगाए थे, वह भी मुरझा गया है। कहीं-कहीं पीला होकर सूख गया है। अब बेमौसम बारिश होने से भी किसानों को फायदा नहीं होने वाला है। इसलिए सरकार को इस क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करने की आवश्यकता है। धोबोना गांव के किसान बलदेव मरांडी ने कहा कि फतेहपुर प्रखंड के अलावा नाला और कुंडहित प्रखंड में भी खेती नहीं के बराबर हुआ है। बारिश के अभाव में जितने जलाशय है, वह सब भी सुख चुके हैं। मानसून की दगाबाजी के कारण अब किसान खेती के लायक भी नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि अब सरकार को शीघ्र ही इस क्षेत्र को सुखाड़ घोषित करते हुए राहत कार्य चलाने की आवश्यकता है।
जिले में उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों की सूची बनाएं : उपायुक्त
जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जेएसएलपीएस की ओर से किए जा रहे सभी कार्यों यथा वन डिस्ट्रक्टि वन प्रोडक्ट, मुद्रा लोन, आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने जेएसएलपीएस के सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन मनोयोग से करने का निर्देश दिया। समाज के अंतिम पायदान तक खड़े लोगों को समुचित लाभ प्रदान किया जा सके।
वहीं उन्होंने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। निर्देश दिया कि जो भी प्रोडक्ट बनाते हैं उसकी पैकेजिंग गुणवत्ता पूर्ण हो ताकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सके और लोगों तक पहुंच सुलभ हो। बैठक में मुद्रा लोन के तहत प्राप्त 333 आवेदन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर योजना में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के अंदर उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों की सूची बनाते हुए, अधिक मात्रा में उत्पादित होने कृषि का प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की दिशा में कार्य करें। समीक्षा क्रम में उन्होंने एसबीआई आरसेटी की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों को बैंक से लिंकेज कर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान कर प्रमोट करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त बिरसा हरित ग्राम योजना में अपेक्षित प्रगति लाने तथा निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही, कहा कि मिश्रित फल वाले पौधों को लगाएं ताकि किसानों आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल कुमार, बैंक कर्मी, बीपीएम सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
अफवाह, उन्माद फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : उपायुक्त
मुहर्रम पर्व में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक की गई। उपायुक्त ने मुहर्रम पर्व को शांति एवं आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा, विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलुस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह पोस्ट किया जाता है तो अविलम्ब इसकी सूचना पुलिस को दें। जिस पर त्वरित गति से कार्य किया जा सके। साथ ही, उपायुक्त ने कहा कि अफवाह, उन्माद फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर वीडियो कैमरा से वीडियोग्राफी करने की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही, कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने जुलुस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए बिजली विभाग के सहायक अभियंता को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाने के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान मांझी, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित अंचल अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
विकास योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित
जामताड़ा। संवाददाता। विकास योजनाओं को लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम ने की। बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में बताया कि जो काम का टारगेट दिया जाता है उसे ससमय पूरा करें। उन्होंने योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी, पीडी जेनरेशन एवं बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना, मेड़बंदी का कार्य युद्ध स्तर से कराने का निर्देश दिया। दर्जनों पंचायतों में चार पांच साल पूर्व की लंबित योजना दिखाई दे रहा है। अगर उन योजनाओं में काम कराना संभव नहीं हो तो अभिलेख दुरुस्त करना बंद करें। इसके साथ ही योजनाओं में रिजेक्ट, जॉब कार्ड मैपिंग, पीडी जनरेशन, महिला भागीदारी बढ़ाने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा में बताया कि आवास निर्माण में कोताही बरतने वाले स्वयंसेवक की सूची प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करावें। साथ ही, आवास निर्माण में कोताही बरतने वाले लाभुक पर सर्टिफिकेट केस दायर करें। जिन पंचायतों में पूर्व की आवास लंबित है, उस पर युद्ध स्तर पर कार्य कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक अभियंता कुमार अनुराग, कनीय अभियंता अभिजीत दास, वकील मुर्मू, मुकेश कुमार सहित सभी पंचायत के सचिव और रोजगार सेवक मौजूद थे।
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर किया गया पौधरोपन
नाला। संवाददाता। शुक्रवार को विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय पैकबड़ में पौधरोपण समारोह आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गिरीश मंडल तथा पैकबड़ पंचायत के मुखिया आरती हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित होकर पौधरोपण समारोह का आगाज किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के अलावे शिक्षकों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गिरीश प्रसाद मंडल ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्ष है तो मानव जीवन का स्थित है। वृक्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए अति आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीपीओ नृत्यानन्द गोरांई, जीतेन मुर्मू, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कल्याण मय भद्र आदि उपस्थित थे। पौधरोपण समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशोर मुर्मू ने की। इस अवसर पर समारोह में सहायक शिक्षक महेश्वर घोष, सहायक अध्यापिका प्रतिमा मंडल एवं विद्यालय के संयोजिका, उपसंयोजिका द्वय एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का सामूहिक भागिदारी रहा। ज्ञात हो कि पौधों की उपलब्धता वन विभाग जामताड़ा की ओर से मुख्य रूप से कराया गया। साथ ही, विद्यालय परिवार की ओर से भी कुछ पौधे दिया गया है।
जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजित
नाला। संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाला शुक्रवार को नाला पीडब्ल्यूडी विश्रामालय में जनता दल यूनाइटेड का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष परिमल माल ने की। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बारी – बारी से स्थानीय समस्याओं को लेकर तथा आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं से लोग आज भी वंचित है। इस दौरान पांच सूत्री मांग को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की। मालूम हो कि जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि घटवार जाति को जाति प्रमाण पत्र सूची सुधार कर जाति प्रमाण पत्र दिया जाए। घटवार व घटवाल एक ही जाति है परंतु जाति सूची में विसंगति के कारण घटवाल को जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण नौनिहालों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सरकार की ओर से प्रदत सभी प्रकार की सुविधाओं से वंचित है यह घटवार जाति। इस दौरान उन्होंने सूखा राहत योजना का लाभ दिलाने की भी सरकार से मांग की। साथ ही, पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए छूटे हुए ग्राम पंचायतों को अच्छादित करने की मांग की। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण किसान चिंतित है। सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता है। इसके अलावे स्थानीय विभिन्न समस्याओं को लेकर वक्ताओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय के अलावे जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल राय, जिला सचिव नीलू प्रसाद राय, जिला उपाध्यक्ष दामोदर माजी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष परिमल माल, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मुनमुन चौहान, मिरूदी मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे।