शपथ ग्रहण के माध्यम से स्वच्छता के प्रति सभी को किया गया जागरूक
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्षा किरण कुमारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज अंतर्गत जिला स्तरीय समापन- सह-सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत 29 अप्रैल से 15 मई तक किये गये विभिन्न प्रकार के कार्यों की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया।
स्वच्छता पखवारा अभियान के दौरान बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर समानित किया गया। मौके पर अध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि आगे भी बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा समय समय समानित करने का कार्य किया जायेगा। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन ने कहा कि स्वच्छता पखवारा अभियान में समानित सभी प्रतिभागियों एवं कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व जलसहिया को आने वाले समय मे सभी को मिल-जुलकर अब वर्षाजल संचय, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, ठोस एबं तरल कचरा प्रबंधन, को प्रथमिकता के आधार पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने स्वच्छता पखवारा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विशेष जानकारी सभी को दी गई। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला को समापन किया गया।
कार्यशाला में पेयजल एबं स्वच्छता प्रमंडल 1, सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, सभी जिला परामर्शी, सिनी टाटा ट्रस्ट टीम, सभी प्रखण्ड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाज़र एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।