सरकारी में लक्ष्य के अनुरूप व निजी विद्यालय में 75 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ
मधुपुर/संवाददाता। मिजिल्स व रुबेला टीकाकरण की जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण कार्यक्रम 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। सरकारी विद्यालय में तकरीबन सभी बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप एमआर का टीका दिया जा चुका है, लेकिन निजी विद्यालयों में 75 प्रतिशत ही टीकाकरण किया जा सका है। इस दौरान डब्ल्यूएचओ के एसएमओ और सुपरवाइजर विकेश कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण का टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति को देखकर संतोष जताया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शाहिद ने कहा कि मधुपुर में अब तक कुल 55325 बच्चों को टीका दिया जा चुका है। 15 अप्रैल के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर एमआर का टीका बच्चों को दिया जाएगा। मॉनिटरिंग के दौरान उपाधीक्षक ने कहा कि किसी भी बच्चे को टीका का प्रतिकूल प्रभाव नहीं हुआ है। एमआर का टीका बिल्कुल ही सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि छूटे हुए बच्चे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। टीकाकरण कार्यक्रम में सुपरवाइजर के रूप में डॉ इकबाल खान, डॉ संजीत कुमार सिंह, डॉ दिवाकांत पंकज, डॉ गोपाल पंडित,, तपन कुमार, अजय कुमार दास, जियाउल हक, संजीव कुमार, राजीव कुमार, विनोद कुमार दास सघन निरीक्षण कर रहे हैं। टीकाकरण में होने वाली समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक दिन उपाधीक्षक की अध्यक्षता में इवनिंग ब्रीफिंग किया जा रहा है। ताकि टीकाकरण अभियान सुगमता पूर्वक संपन्न हो सके। उपाधीक्षक ने कहा कि लक्ष्य के अनुसार मधुपुर में टीकाकरण हेतु एएनएम वैक्सीनेटर की कमी है। जिसकी जानकारी उच्च पदाधिकारियो दी गई है। कहा वैक्सीनेटर के आ जाने से लक्ष्य प्राप्ति में सहूलियत होगी। मंगलवार को उपाधीक्षक के द्वारा शहर के अंची देवी बालिका उच्च विद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय नारायणपुर सहित 10 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया एवं सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया।