-तेज आंधी, बारिश में घर के पीछे कर रहा था काम
-परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
साहिबगंज। संवाददाता। तेज आंधी व भारी बारिश के बीच रविवार की शाम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इसके पूर्व गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था। जहां चिकित्सक कुलदीप कुमार ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लालबथानी, बड़ी मस्जिद टोला निवासी अफाजउद्दीन का पुत्र फरीद (39) बारिश के दौरान घर के पीछे कुछ काम कर रहा था। इसी बीच ठनका गिरने से फरीद बेहोश होकर गिर गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फरीद की पहली पत्नी से छह पुत्र व चार पुत्री जबकि दूसरी पत्नी से तीन पुत्र हैं। अभी तक उसके किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। मृतक फरीद घर में कमाने वाला एक मात्र सदस्य था। पत्नी रूखसाना खातून सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दल- बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच जानकारी ली। सदर बीडीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सरकार के प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी।