एनजीटी के निर्देश पर बालू घाटों से 15 अक्टूबर तक लगा रोक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जिला अंतर्गत मनरेगा, जेएसएलपीएस पीएम आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम पंचायती राज, 15वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृति आवासीय विद्यालय, पेंशन वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण विभाग अंतर्गत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति मुख्यमंत्री पशुधन योजना झारखंड कृषि ऋण माफी किसान क्रेडिट कार्ड बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता जल जीवन मिशन डीएमएफटी बिजली विभाग के अंर्तगत वन टाइम सेटलमेंट राजस्व के अंतर्गत दाखिल खारिज नामांतरण की अद्यतन स्थिति राजस्व न्यायालय जाति, आय, आवासीय, स्वास्थ्य विभाग के तहत रिक्त पदों की अद्यतन स्थिति पंचायत स्तरीय दवा दुकान, उत्कृष्ट विद्यालय सहित खनन, पथ, जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य, भवन, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद, एससी एसटी कल्याण अन्य विभागों की बारी बारी से समीक्षा की गई।
वहीं खनन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध खनन नहीं हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी से समन्वय बनाकर लगातार छापेमारी करें। साथ ही, कहा कि एनजीटी के रोक के अनुसार 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी तल आदि से बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। मौके पर अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्र, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी रणजीत मंडल, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत, जेएसएलपीएस डीपीएम राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट युनियन का चक्का जाम आंशिक
जामताड़ा। संवाददाता। झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट युनियन के बैनर तले जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में सुबह छात्र-छात्रा काफी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान दो दिवसीय झारखण्ड बंदी को सफल बनाने के लिए बैठक की अध्यक्षता संथाल परगना सह जामताड़ा के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने कहा कि दो दिवसीय बंदी को सफल बनाने के लिए चिंतन मंथन विचार विमर्श किया गया तथा इसके उपरंत आज पहला दिन के बंदी को सफल बनाने के लिए इंदिरा चौक जामताड़ा में सभी छात्र उपस्थित होकर सड़क जाम कर दिया जिससे आवागमन पुरी तरह से बाधित हो गया। बाद में अंचलाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार एवं जामताड़ा थाना के थाना प्रभारी अबदुल रहमान पुलिस बल के साथ बंदी स्थल इन्दिरा चौक जामताड़ा पहंुचे तथा जाम हटाने के लिए छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो एवं अन्य सभी छात्रों से वार्तालाप किया। इस दौरान छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के समक्ष कहा कि झारखण्ड राज्य तो हमें मिला लेकिन अभी भी हमे अपना अधिकार नही मिला, इसी के कारण इस भीषण गर्मी चिलचिलाती धुप में हम सभी छात्र-छात्राओं को आंदोलन करना पड़ रहा है।
आज हम सभी 60-40 हकमार नियोजन नीति विरुद्ध सड़क में उतर कर सरकार के समक्ष विरोध करते हैं। इस हकमार नियोजन नीति से झारखण्ड के आदिवासी-मूलवासी को उनका हक और अधिकार छीना जा रहा है।
बाहरी को झारखण्ड में स्थापित करने का प्रयास चल रही है, इसका हम सभी छात्र-छात्रा विरोध करते हैं। इस हकमार नियोजन नीति को अविलंब निरस्त करने हेतु सरकार से मांग करते हैं। झारखण्ड राज्य में जल, जंगल, जमीन, खनिज संपदा के साथ नौकरी भी बाहरी को बहुत आसानी से दिया जा रहा है। हम सभी छात्र, छात्राओं को ग्रुप डी एवं ग्रूप सी में शत प्रतिशत लाभ दिया जाय।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र की मांग को राज्य स्तरीय पदस्थापित पदाधिकारी के समक्ष जिला प्रसाशन जामताड़ा की ओर से भेजा जाएगा। ताकि आप सभी स्थानीय झारखंडी छात्र, छात्राओं को समुचित लाभ मिल सके। इस मौके पर झारखण्ड स्टेट स्टुडेंट युनियन के नेतृत्वकर्ता सक्रिय सदस्य शान्ति गोपाल महतो, सोमनाथ दत्त, मसुद अंसारी, अस्थाक आलम, फिरदोस अंसारी, खबिर अंसारी, फिरदोस अंसारी, सफीक अंसारी, रतन कुमार मंडल, दिनबंधु राउत, अफताब अंसारी, रजाउल अंसारी सहित सेकड़ो संख्या में छात्र गण उपस्थित थे।