स्विमिंग शार्क टीम ने स्वच्छता का लिया संकल्प
सफाई करते युवा (इनसेट) में जमा किया गया कचरा
देवघर/नगर संवाददाता। शहरी के रमणीक स्थलों में एक नंदन पहाड़ की पहचान यहां स्थित तालाब से है। जिसे निर्मल बनाने रखने के लिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है। कुछ इसी उद्देश्य के साथ स्विमिंग शार्क की टीम नंदन पहाड़ तालाब को निर्मल बनाने के लिए श्रमदान कर रही है। सफाई अभियान का नेतृत्व टीम के वरीय सदस्य सुधाकर चौधरी कर रहे हैं। जिसके नेतृत्व में युवाओं की टोली ने जल संरक्षण के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया है।
इसी अभियान के तहत रविवार को तालाब की सफाई श्रमदान कर शुरू की गयी। इस दौरान तालाब के अंदर उगे जलीय पोधों को बाहर निकाला गया। साथ ही तालाब में कचरों व अन्य सामग्रियों को भी निकालकर बाहर किया गया। जिससे की तालाब का जल निर्मल हो सके। नेतृत्व कर रहे श्री चौधरी कहना है कि उक्त तालाब के संरक्षण के लिए वह हमेशा से प्रयासरत रहे हैं। अब युवाओं ने तालाब को स्वच्छ बनाने के प्रयास में जुट गए हैं। बताया कि तालाब को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने वह आगे भी इस अभियान को जारी रखेंगे।
इसी तालाब से शहर को उपलब्ध कराया जाता है पानी : बता दें कि नंदन पहाड़ के इसी तालाब के माध्यम से पूरे देवघर शहर को पेयजलापूर्ति आपूर्ति करायी जाती है। अगर इस तालाब को शहर का लाइफ लाइन कहें तो गलत नहीं होगा।
महीने के प्रत्येक रविवार को चलता है यह अभियान : स्विमिंग शार्क की टीम महीने के प्रत्येक रविवार को यहां सफाई अभियान चलाती है। अभियान का नेतृत्व कर रहे श्री चौधरी ने कहा कि अगर नगर निगम का मदद मिल जाए तो सफाई अभियान को ज्यादा बल मिलेगा।
लोगों से जल संरक्षण की अपील : स्विमिंग शार्क टीम के वरीय सदस्य श्री चौधरी ने शहरवासियों से जल संरक्षण की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोत को अगर हम नहीं बचाये तो पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। आज शहर में अगर पेयजल की किल्लत हुई तो इसके पीछे भी यहां के लोग ही जिम्मेदार है। प्राकृतिक स्रोतों से छेड़छाड़ और उनका दोहन ही यहां जल संकट का कारण बना है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि नंदन पहाड़ तालाब को बचाये रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। अगर हम तालाब की सफाई नहीं कर सकते हैं तो कृपया तालाब को गंदा भी नहीं करें। तालाब में गंदगी फेंकने के साथ जलीय जीव के साथ मवेशी एवं आम लोगों को परेशानी होती है।
अभियान में इनकी भूमिका है महत्वपूर्ण : सफाई अभियान में स्विमिंग शार्क टीम के सुधाकर चौधरी के नेतृत्व में लाल मोहन कुमार, कुंदन सिंह, मनीष कुमार, अनुज कुमार, सोनू कुमार राय, समीर कुमार, गौतम कुमार, विजय कुमार, अग्निव चटर्जी, निशांत कुमार, गोपू, शुभम कुमार, सौम्या कुमारी, पीयूष कुमार, आयुष कुमार, लालू, अनुराग, प्रेम, देव, सैनी, चंदन, हर्ष, सिद्धार्थ, मुकेश, राकेश, विकास कुमार वाजपेयी, हृदज्योति दास, संतोष, गुड्डू समेत कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।