देवघर/संवाददाता। अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को रिखिया थाना क्षेत्र स्थित मौजा बेला में उच्छेदन की प्रक्रिया पूरी की गई। उच्छेद की प्रक्रिया पूरा करने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी मुक्ति कोल को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। इसके अलावा एक पुलिस पदाधिकारी सहित महिला व पुरूष जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व जवानों की मौजूदगी में उच्छेदन का काम पूरा कराया गया। इसके लिए जेसीबी की भी मदद ली गई। उच्छेदन के दौरान उक्त जमीन पर बनाए गए निर्माण को जमींनदोज कर दिया गया। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक लेटरू मठपति को दखल दिलाया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी के आदेश के अनुसार पंडित शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ निवासी लेटरू मठपति द्वारा विजय पथ जुमना जोर निवासी दीपनारायण नरौने को उच्छेद कराने को लेकर अनुरोध किया गया था। मामले को लेकर लेटरू मठपति की ओर से अधिवक्ता शानू सांडिल्य ने आवेदक की परैवी की थी। जबकि दीपनारायण नरौने की ओर से अधिवक्ता अशोक राय ने अपने पक्ष को रखा था।
सांसद निशिकांत ने भूमाफियाओं को दी नसीहत
- कहा, ट्रस्ट, धर्मशाला व मंदिर की भूमि को छोड़ें नही तो होगी कार्रवाई
देवघर/वरीय संवाददाता। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दूबे शुक्रवार को प्रेस वार्ता में देवघर के भूमाफियाओं को नसीहत देते हुए कहा कि पूर्वोत्तर की राजनीतिक राजधानी देवघर है यहां के ट्रस्ट, धर्मशाला एवं मंदिर को जमीन को वे लोग छोड़ दें नहीं तो बाद में परेशानी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि चारुशिला ट्रस्ट एवं नौलखा मंदिर की भूमि को बचाने के लिए सांसद होने के नाते वे कोलकाता भी जाएंगे। साथ ही बताया कि मोहनानंद ट्रस्ट की जमीन को बेचने नहीं दिया जाएगा।
विधायक प्रदीप यादव टेंडर मैनेज का मास्टर : सांसद ने पिछले दिनों गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी ओर इशारा कर कर बताना चाहते हैं कि सांसद ने छापामारी करवाया है। जबकि झारखंड के इतिहास में ईडी के छापेमारी का पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि मनोज अकेला सरकारी कर्मचारी है या नहीं फिर वह ठेकेदारी कैसे करता है वह अपने खाते में साइन कर रुपया जमा कैसे करता है। उन्होंने बताया कि पोड़ैयाहाट में 2019 के बाद से कितने पुल स्पेशल डिवीजन के द्वारा मनोज अकेला को मिला एवं इस का टेंडर का रेट अपर दर पर कैसे हुआ। इस इस खेल में कौन शामिल है तथा अब तक विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्या क्या इन्हें काम मिला है इसकी जांच ईडी को करना चाहिए। उन्होंने देवेंद्र पंडित जो कि विधायक प्रदीप यादव के पीएस हैं। जिसने देवघर में 30 करोड़ में जमीन खरीदा है इसकी जांच भी को करनी चाहिए। शिवकुमार के यहां जहां से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है। सिकटिया बराज में काम दिलाने के नाम पर विभाग पर दबाव बनाया गया था इसकी भी जांच होनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति को हावर्ड और ऑक्सफोर्ड में भेजना चाहिए ताकि करोड़ों की संपत्ति कैसे बनाया जाता है इसका ज्ञान व लोगों को दे सके। उन्होंने कहा कि इन सबों का जब जांच होगा तो नकाबपोश व्यक्ति सामने आएगा। ईडी इन मामलों का जांच करें। वहीं उन्होंने पार्टी के जनसंपर्क अभियान को लेकर बताया कि झारखंड में नियोजन नीति को लेकर कुछ संगठनों द्वारा आंदोलन हो रहा है जिसके कारण वसुंधरा राजे सिंधिया कल देवघर नहीं आयेंगी अब 13 जून को देवघर में उनका कार्यक्रम होगा। सांसद ने बताया कि डढवा नदी में गंगा का पानी आए तथा इसकी साफ सफाई होगी जो अजय नदी द्वारा पुन: गंगा में मिल जायेगी। इसको लेकर गजेंद्र शेखावत ने राज्य सरकार को डीपीआर बनाने हेतु पत्र भेजा है। सरकार इस दिशा में त्वरित डीपीआर तैयार करावे। मौके पर हरि किशोर सिंह, मुकेश पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।