जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज। संवाददाता। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के शिष्ठमंडल ने मंगलवार को अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शिष्ठमंडल ने उपायुक्त को बताया कि विगत कई दिनों से जिले भर की दवा दुकानों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी व औषधि निरीक्षक छापामारी कर रहे हैं। इससे एसोसिएशन को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है। लेकिन दवा विक्रेता अपनी जीविका चलाने के साथ-साथ लोगों को सेवा भी मुहैया कराते हैं। करोना काल में जिले के सभी दवा विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की। बताया कि दवा दुकानों में जांच के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल रहने से दवा दुकानदारों के सम्मान में ठेस पहुंच रही है। साथ ही अन्य लोगों के बीच एक तरह का गलत संदेश भी जा रहा है। इससे व्यवसाय पर गलत प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है। शिष्ठमंडल ने जांच के दौरान पुलिस बल की संख्या कम से कम करने की मांग की। बताया कि अब तक की जांच में किसी भी दवा व्यवसायी के यहां नशीली दवा नहीं मिली है। जांच के दौरान नशीली दवा बिक्री करते पाए जाने वाला व्यक्ति या दुकानदार संगठन का नहीं है। संगठन समय-समय पर दवा दुकानदारों से कानून और समाज के विरुद्ध कोई काम नहीं करने की सलाह भी देता है। अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त ने जल्द उचित निर्णय का आश्वासन दिया है। मौके पर एसोसिएशन के सदस्य अशरफ रजा, संयुक्त सचिव महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
पुलिस ने वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार
बोरियो। संवाददाता। थाना पुलिस ने मंगलवार को वारंटी के घर इश्तेहार चस्पां किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के सकरुगढ़ निवासी अरुण चौधरी के घर महिला पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी ने इश्तेहार चिपकाया है। एसआई सुषमा कुमारी ने बताया कि अरुण चौधरी के विरुद्ध बोरियो थाना में 381/19 कांड संख्या दर्ज है। अरुण चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 31 अगस्त 2019 को थाना क्षेत्र के महिसोल पुल के पास बरहेट थाना में पदस्थापित आरक्षी धर्मेंद्र मड़ैया से छिनतई की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद से आरोपी अरुण चौधरी फरार चल रहा है। न्यायालय ने वारंट जारी किया है। जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया है।
पुलिस निरीक्षक ने राजमहल थाना का किया निरीक्षण
राजमहल। संवाददाता। मंगलवार को राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने राजमहल थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल से उन्होंने अपराध नियंत्रण की जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक ने विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों से क्रमवार लंबित कांडों की जानकारी ली तथा त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया। इस दौरान लंबित वारंट एवं कुर्की का निष्पादन अविलंब करने के साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित पंजियों का अवलोकन कर पाई गयी कमियों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। रात्रि गश्ती व वाहन चेकिंग नियमित रूप से करने को भी कहा। मौके पर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एसआई अमन कुमार, प्रवेश राम एएसआई प्रमोद पाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
दहेज प्रताड़ना के 7 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत ताफुटोला में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर शरीना बीबी ने मारपीट करने तथा दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के ताफु टोला निवासी 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर शरीना बीबी ने पुलिस को बताया है कि बीते 26 मई को शेयनूर शेख, मैसूर शेख, अमीर शेख, रोगिना बीबी सहित 7 लोग मिलकर मारपीट करने लगे तथा उसे अपने पिता से एक मोटरसाइकिल की मांग कर लाने के लिये कहने लगे। उसने कहा कि उसके पिता गरीब हैं। मोटरसाइकिल नहीं दे सकते। इतना सुनते ही सभी लोगों ने आवेश में आकर मार कर उसे बेहोश कर दिया। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 171/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत मिछू टोला समसपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। एक पक्ष के सहबूत शेख ने एकमत होकर जान मारने की नीयत से मारपीट करने पैसा छीनने एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए 15 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को लेकर सहबूत शेख ने पुलिस को बताया है कि 26 मई 2023 को विवादित जमीन पर गांव के ही बादशाह शेख, शरीफ अफजल, मन्नान शेख, जालिम हुसैन, मेंबर शेख, काजोल बीबी, मरियम बीवी, रविउल शेख, राहुल शेख, जोगन बीबी, हांमिला बेबा, इस्माइल शेख, अशनूर बीबी सहित 15 लोगों ने मिलकर घर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। सूचना मिलने पर जब वहां पहुंचा तो सभी लोग गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसके साथ मारपीट की। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 169/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के झकसु शेख ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए 13 लोगों के विरुद्ध राजमहल थाना कांड संख्या 170/23 में जान मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।
मारपीट में दो हुये घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत मुर्गी टोला गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में मारपीट में दो पक्षों के 2 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी टोला गांव निवासी आलम शेख (43) एवं साबिर शेख (21) के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के 2 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में परिजनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का इलाज किया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी ।