मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिवालयों मंे बांग्ला सावन के पहली सोमवारी को जलार्पण की भीड़ लगी रही।
इधर सालतर गांव स्थित बाबा दूबे मंदिर में स्थापित बाबा दूबे की वार्षिक पूजा-अर्चना, श्रद्धा भक्ति व परम्पारिक विधि-विधान के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने की। इस अवसर पर गोविंदपुर, केन्दवेरिया, करौं, सिरिया, कमलकर, प्रतापपुर, रानीडीह, डिंडाकोली, तारापुर, दुबरा, रान्हा और विरेनगड़िया आदि गांवों के अलावा बिहार, बंगाल से आये श्रद्धालुओं ने पूजा की। इस दौरान पंडितों द्वारा संकल्पित जोड़ा जनेऊ, फल-फूल, सुपारी, अक्षत और प्रसाद चढ़ाकर मंदिर की परिक्रमा कर बाबा से किसी अप्रिय घटना से बचाने की कामना की। पंडित प्रभ़ महाराज ने बताया कि बाबा दूबे विष से मुक्ति वाले देवता हैं और इनकी महिला अपरंपार है। मनोकामना पूरी होने पर गाजे-बाजे के भक्त दंडवत कर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। मौक पर जिला परिषद सदस्य ललन सिंह पूजा सेवा समिति सदस्य नवीन सिंह, मिथिलेश सिंह, ऋषिकेष सिंह, दीपक सिंह, शिवशंकर पाण्डेय, अजित कुमार सिंह, धनंजय, स्वयंसेवक गण के अलावा थाना प्रभारी जशवंत सिंह व पुलिस दल उपस्थित थे।
आश्रय ने बाल विवाह के प्रति स्कूली बच्चियों को किया जागरूक
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के पटबाबाद पंचायत के गोंदलीटांड़ मध्य विद्यालय में आश्रय मधुपुर व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यूएस के तत्वावधान में बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल तस्करी मुक्त भारत को लेकर छात्र व छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौके पर आश्रय की सहजाना परवीन ने बताया कि बाल विवाह समाज को दीमक की तरह खाये जा रहा है। लोग इसे समझ नहीं पा रहे हंै। कम उम्र में शादी होने से बच्चियों का मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। उस पर शारीरिक, मानसिक, आर्थिक प्रभाव पड़ता है। जैसे कम उम्र में शादी होने से बच्चियों की पढ़ाई और खेलने का समय चला जाता है। वह पढ़ाई से वंचित रह जाती है जिससे उसका मानसिक विकास नहीं हो पाता है और वह अपने जीवन काल में बहुत कुछ चाह कर भी नहीं कर पाती है। जब बच्चों के खेलने कूदने का समय होता है तभी उनके मां-बाप उनकी शादी कर देते हैं। वह बहुत जल्द मां बन जाती हैं, इसलिए बाल विवाह नहीं करनी चाहिए और बाल विवाह कहीं हो रहा है तो उसे भी रोकने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि बाल विवाह की सूचना नजदीकी थाना, बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षिका को सूचना दे सकते हैं। बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बच्चों के बचाव किया जा सके। बाल विवाह जैसे आयोजन में अगर आप पकड़े जाते हैं तो दो साल की सजा और एक लाख का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। बाल मजदूरी भी एक कानूनन अपराध है इसे भी आप रोकने के लिए इस 1098 नंबर पर फोन कर सूचना दे सकते हैं। बाल तस्करी करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
25 यक्ष्मा मरीजों के बीच रेडक्रॉस ने किया फूड पैकेट का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में सोमवार को गोद लिये 25 यक्ष्मा मरीजों के बीच पांचवा माह का फूड पैकेट वितरण किया गया। विश्व यक्ष्मा दिवस पर रेडक्रॉस के 25 आजीवन सदस्यों द्वारा छह माह तक गोद लिये यक्ष्मा मरीजों को दिए जाने वाले फूड पैकेट का चौथा माह है। मौके पर सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि यह एक सराहनीय प्रयास है। सभी के सहयोग से इन मरीजों को फूड पैकेट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सभी से टीबी मरीजों का सहयोग करने उनके भोजन व पुनर्वास में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने मधुपुर रेडक्रॉस सोसाइटी के उन आजीवन सदस्यों का आभार प्रकट किया। जिन्होंने मरीजों को गोद लेने का बीड़ा उठाया है। कहा कि टीबी के इलाज के साथ-साथ जागरूकता भी होना जरूरी है। कहा कि जिन्हें दो सप्ताह से अधिक से खांसी हो रहा है, बुखार आ रहा है, नींद नहीं हो रही है, तो तुंरत नजदीकी अस्पताल जाकर अपना स्वास्थ्य जांच कराएं। अधिकतर टीबी के मरीज का कुपोषण से शिकार होने से मौत होती है। इसे जागरुकता से ही समाप्त किया जा सकता है। मौके पर मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, अरविंद कुमार, अस्तानंद झा, मलय बोस, कन्हैया लाल कन्नू, रामसेवक पासवान, प्रेम पाठक, कमरान, मुमताज सहित सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण अंचलों में बांग्ला सावन और पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलार्पण को लेकर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी अनुसार बांग्ला सावन और पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी होने से शिवालयों मंे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी है। शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक देखी गई। यहां के पंचमंदिर, नयाबाजार, खलासी मोहल्ला, लालगढ़, मीनाबाजार, मछुआटांड़, गड़िया, बावनबीघा, देवालय, सपहा, डंगालपाड़ा, कालीपुर टाउन समेत ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। ऐसी मान्यता है की पुरूषोत्तम मास की सोमवारी को शिव अराधना से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना चलता रहा। श्रद्धालु भक्तगण उपवास में रखकर शिव की आराधना में लीन रहे। बाबा की पूजा करने के बाद भक्तों ने बारिश की मंगल कामना की।
रायकुंड में धूमधाम से बाबा दूबे की पूजा
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अति प्राचीन विषहरण बाबा दूबे से प्रसिद्ध रायकुंड गांव में दूबे बाबा की वार्षिक पूजा सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसको लेकर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
वार्षिक पूजा को लेकर आसपास के दर्जनों गांव में महिला-पुरूष बाबा के दरबार में माथा टेका। मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया की दूबे बाबा की पूजा को लेकर दर्जनों गांव में उत्साह का माहौल है। बता दें कि रायकुंड बाबा दूबे के पूजा के बाद ही यहां के लोग धान रोपनी करते हैं। वार्षिक पूजा को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं की टोली लगे रहे। पूजा में खीर का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों के बीच वितरण किया गया। मेला के सफल संचालन को लेकर थाना प्रभारी मोहम्मद अफरोज पुलिस बल के साथ पैनी नजर बनाए हुए थे। जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वही सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह रायकुंड बाबा के दरबार में पहुंचकर माथा टेका। पूजा के दौरान यहां बकरों की बलि भी दी गयी। यहां लगे मेले में बच्चों ने काफी लुत्फ उठाया।
मॉडल विस बनने की राह पर अग्रसर है मधुपुर : हफीजुल
- पनाहकोला मंे मंत्री ने किया हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला में सोमवार को एनआरपी विभाग से विधायक मद द्वारा निर्मित हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद, युवा मामले व निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने किया। मंत्री ने कहा कि मधुपुर का मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में 20 हाईमास्ट लाइट लगाया गया था और अभी 35 हाईमास्ट लाइट लगाया जा रहा है। पनाहकोला मस्जिद में डीएमएफटी फंड से इमाम के रहने के लिए हुजरा का होगा निर्माण, 26 करोड़ 64 लाख की लागत से बैकुंठधाम मोड़ से फुलची डेलीपाथर, धमनी मोड़ पंदनिया जगदीशपुर सड़क का निर्माण किया जाएगा। थाना मोड़ से पटवाबाद तक कालीकृत सड़क का निर्माण होगा। भेड़वा नावाडीह से रोशन मोड़ तक सड़क निर्माण होगा। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया गया है उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मति कार्य को लेकर सरकार गंभीर है। क्षेत्र की कई सड़कों की निविदा हो चुकी है कुछ सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है। क्षेत्र की सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। लोगों को आवागमन में किसी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हेमंत सरकार विकास को लेकर अति संवेदनशील है। सरकार चौतरफा विकास की गति को तेज रफ्तार से कर रही है। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली विकास का वास्तविक मापदंड होता है। शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। अभिभावकों से बच्चों के शिक्षण कार्य पर अधिक से अधिक खर्च करने की बात कही। कहा कि अभिभावक फिजुलखर्ची से बचें और बच्चों को अच्छी तालीम दें। मधुपुर विधानसभा की जनता के समर्थन से विकास को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क व बिजली की दिशा में लगातार काम जारी है। मंत्री ने बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित करने का आह्वान किया ताकि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की कुरीतियों को जड़ से खत्म किया जा सके। कहा कि हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना, पारा शिक्षकों की मांग, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का मानदेय बढ़ोतरी की मांगों को पूरा किया है। मौके पर कांग्रेस नेता फैयाज कैसर, जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू,नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, मुस्ताक आलम, एनुल होदा, स्वास्थ प्रतिनिधि फेकू, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, अता मोहम्मद, बाबू, शहबाज़ आलम, खालिद, शमशेर, लुकमान,अलमगीर शाहिद, मुन्ना, शमशाद खान, नगर उपाध्यक्ष ताज,मंतज अंसारी, सदाब हसन, उमर बंटी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
मधुपुर में जल्द बनेगा अत्याधुनिक पुस्तकालय : हफीजुल
- मंत्री से मिलकर नगर पुस्तकालय मधुपुर संचालन समिति के सदस्यों से सौंपा ज्ञापन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय विधायक सह सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि पढ़ाई- लिखाई के बिना आगे बढ़ना आज के दौर में काफी मुश्किल है। प्रतियोगिता के इस दौर में छात्र-छात्राओं को पढ़-लिख कर हर तरीके से तैयार रहना होगा तभी जीवन में मुकाम हासिल हो सकता है। वर्तमान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय परिसर में नगर पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। पुस्तकालय में प्रतिदिन 100 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ने पहुंच रहे हैं। 300 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन यहां हो चुका है। पुस्तकालय विद्या का मंदिर है। अभिभावक अपने बच्चों को इधर-उधर भटकने नहीं दें। पढ़ाई के लिए पुस्तकालय जरूर भेजें। मधुपुर में शीघ्र स्थाई रूप से अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। पुस्तकालय संचालन समिति के सदस्य सेवा भाव से पुस्तकालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। नगर पुस्तकालय की स्थापना में अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल का सराहनीय मार्गदर्शन मिल रहा है। सोमवार को नगर पुस्तकालय मधुपुर संचालन समिति के अध्यक्ष घनश्याम, सचिव पंकज पीयूष, वरिष्ठ समाजकर्मी अरविंद कुमार, महेश मिश्रा आदि का एक प्रतिनिधिमंडल पुस्तकालय के स्थाई निर्माण के लिए भूमि और राशि आवंटन के लिए संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा है।
एक केंद्र में हंगामे के साथ, तो एक में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सहायिका का चयन
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी प्रखंड में इन दिनों विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद को भरने की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में सोमवार को सगराजोर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सगराजोर 1 व सगराजोर 2 में सहायिका पद के चयन के लिए आमसभा बुलाई गई। चयन समिति की तरफ से सीडीपीओ कुमारी ऋतु, मुखिया शोएब अंसारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। आमसभा में आंगनबाड़ी केंद्र सगराजोर 1 में चांदनी टुडू का सहायिका पद पर सर्वसम्मति से चयन किया गया। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र सगराजोर 2 में सहायिका पद पर नसीमा खातून का चयन हंगामे के बीच किया गया। आज मंगलवार को तीन केंद्रों पर सेविका का चयन किया जाएगा। मौके पर पंसस रबीना बीवी, एएनएम सुबासटियाना टुडू, सेविका निशात इस्लाम, शिक्षिका धनमुनी, एलएस अंजनी देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।
असना दुबे मंदिर में वार्षिक पूजा सम्पन्न
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी के असना दूबे मंदिर में सोमवार को बाबा दुबे की वार्षिक पूजा हर्षोल्लास के साथ हुई। वार्षिक पूजा में शामिल होने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे हुए थे। बाबा दूबे की पूजा विधि विधान के साथ पुजारी शंकर झा की मौजूदगी में की गई। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने दुबे मंदिर में माथा टेक बाबा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि असना स्थित दुबे मंदिर से उनके पूरे परिवार की आस्था जुड़ी हुई है। बाबा दूबे हर विषम परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं।
शांति समिति की बैठक आज
देवीपुर/संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आज मंगलवार को होगी। यह जानकारी थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे आयोजित इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों से बैठक में भाग लेने की अपील की गयी है।
कारीकादो ने 24 रन से पटवाबाद को हराकर जीता फाइनल
- मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के धमना फतेहपुर ग्राउंड में सोमवार को जाबाज क्लब फतेहपुर द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पटवाबाद और कारीकादो के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में कारीकादो की टीम ने 126 रन बनाया। जबकि दूसरी पारी में पटवाबाद की टीम ने 102 रन ही बना सकी। कारीकादो की टीम ने 24 रन से प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन सह खेल मंत्री हफीजुल हसन ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर मंत्री ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खेल में इस प्रकार मेहनत करते रहिए ताकि युवा खेल में अपना गांव राज्य और देश का नाम रोशन कर सके। खिलाड़ियों को सरकार भरपूर सहायता प्रदान करने के साथ सरकारी नौकरी भी देगी। कहा कि सरकार विभिन्न खेलों मे बेहतर प्रर्दशन करने वाले 40 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है। सरकार खिलाड़ियों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर तत्पर है। खेल मंे बटलर एवं इमरान ने अंपायर की भूमिका निभायी। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अबुतालिब अंसारी, लॉ-ओपाला के पीआरओ हेमंत नारायण सिंह, पूर्व पार्षद शबाना परवीन, मुखिया प्रतिनिधि सुशील सिंह, नगर अध्यक्ष प्रकाश मंडल, जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम, रियाज, समीर, रब्बानी, गुलाम, मुस्तफा, फैयाज, शमशाद खान, मकसद खान, नगर उपाध्यक्ष ताज लखन किस्कू, शबाना परवीन, मोहम्मद श्याम, शादाब हुसैन आदि लोग मौजूद थे।