पार्टी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए की पहल
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा मिशन 2024 को लेकर मास व्यापी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी सिलसिले में तमाम व्यस्तता के बावजूद युवा समाजसेवी सह मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह महा जनसंपर्क अभियान के तहत मधुपुर, मारगोमुंडा व करौं प्रखंड में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों की देर रात तक खाक छानकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। साथ ही उनके सुख दु:ख में शामिल होकर उनके साथ हर वक्त खड़ा रहने की बात कह जनता के हिम्मत को बल प्रदान करते हैं। इसी सिलसिले में सोमवार की देररात पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरा मंडल के खसफेका गांव पहुंचे और गांव के भैरो मिर्धा की सुपुत्री की शादी में शामिल होकर वर वधु को सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। मौके रूद्रनारायण सिंह, संदीप चौधरी, सुमित झा, मदन मिर्धा, राजेंद्र मिर्धा, अशोक कुमार सहित गांव के कई लोग मौजूद थे।
देवघर फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह
कक्षा 10 व 12 वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
फाउंडेशन अपने सामाजिक कार्यों से जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है: डॉ तिवारी
देवघर/नगर संवाददाता। शिक्षा एवं संस्कृति को समर्पित देवघर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सूर्य मोहन झा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन तक्षशिला विद्यापीठ में किया गया। इस आयोजन के जरिए कक्षा 10 एवं 12 वीं उत्तीर्ण और 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले देवघर जिले के सभी प्रखंडों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित करना तथा उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त बिहार के भूतपूर्व सिंचाई मंत्री तक्षशिला विद्यापीठ एवं हिंदी विद्यापीठ के संयुक्त रूप से निदेशक मोदी सरकार के नीति आयोग के सदस्य कृष्णानंद झा थे। सारस्वत अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राज पालीवाल तथा प्रतिनिधि अतिथि के रूप में इग्नू के देवघर शाखा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र थे। कार्यक्रम में सदानंद झा, मनोज कुमार झा तथा सूरज कुमार झा जैसे समाजसेवी भी उपस्थित थे। मंच का संचालन कर रहे डॉ परशुराम तिवारी एवं सोमेश कश्यप ने भावना कुमारी के सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। डॉ तिवारी द्वारा देवघर फाउंडेशन के कार्यों का रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि फाउंडेशन अपने अनेक सामाजिक कार्यों से वर्तमान में देवघर जिले में अग्रणी भूमिका निभा रही है। गरीब छात्रों के कैरियर काउंसलिंग से लेकर बैद्यनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव, शिक्षक सम्मान समारोह, वैदिक गणित कार्यशाला सरीखे कार्यक्रमों द्वारा समाज की विभिन्न वर्गों को जोड़ने सर्जन एवं उत्थान में लगी हुई है। कार्यक्रम पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्र ने संपूर्ण कार्यक्रम की उचित व्यवस्था किया। वही देवघर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नरेंद्रनाथ ठाकुर ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत भाषण द्वारा अभिनंदन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव विनय खवाड़े, संयोजक राजदेव मिश्र, कोषाध्यक्ष भगवान धन मिश्र, वरीय सदस्य छवि शंकर पंडित, सोमेश पंडित, सुबोध झा, हिमांशु देव, शोभा कुमारी, भानु लता कुमारी, उदय शंकर चौधरी सहित अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा। बहुत-बहुत सहयोग समस्त कार्यक्रम में बना रहा।