- खूंटी जिले के ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर मामले पर दी गवाही
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री रांची की एसीबी के विशेष अदालत में हुए पेश हुए। उन्होंने अदालत को बताया कि ठेकेदारों ने उनसे शिकायत की थी जिसके बाद उन्होंने 2014 में कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया था।
दरअसल विभाग ने एवी इंटरप्राइजेज को आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम दिया था। कंपनी ने निर्माण कार्य पूरा किया और इसे विभाग को सौंप दिया था। इसके बाद भी ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता शैलेंद्र मंडल ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। 26 जून 2014को लिखित आवेदन देकर उनसे राशि का भुगतान करने को कहा गया था लेकिन शैलेंद्र मंडल ने 20 प्रतिशत रिश्वतकी मांग की।इसको लेकर20सदस्य संवेदकों की कमेटी ने 23 सितंबर 2014 को तत्कालीन डीडीसी से शिकायत की थी। गौरतलब है कि उस वक्त मंजूनाथ भजंत्री ही खूंटी के डीडीसी थे।
श्याम कीर्तन मंडल में भजन संध्या 14 को
देवघर/वरीय संवाददाता। ज्येष्ठ मास के तपते सूरज के बीच प्रभु श्री श्याम के चरणों की ठंडी छांव में श्री श्याम कीर्तन मंडल कास्टर टाउन देवघर द्वारा आयोजित श्री श्याम मंदिर देवघर में 14 मई (रविवार) संध्या पांच बजे से कोलकाता से आए बाबा के लाडले लव अग्रवाल द्वारा एवं समस्तीपुर से आई सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत कर बाबा को रिझाया जाएगा। इस अवसर पर कोलकाता से आए फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभु श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। पूरे मंडल परिसर को विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा। यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता रोहित सुल्तानिया ने दी है।
शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि स्कूली साक्षरता विभाग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक (सीधी भर्ती) के पद पर नियुक्ति हेतु देवघर जिला के रिक्ति के विरूद्ध विभाग द्वारा अनुशंसा प्राप्त कराई गई है।
सर्वप्रथम अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जाना है, इस हेतु सभी संबधित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यता व अन्य प्रमाण-पत्र यथा-मैट्रिक, इंटर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं बीएड, आवासीय, जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षण का लाभ लिया गया है तो) एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज से मिलान संबंधित संस्थान की मान्यता संबंधी जांच इत्यादि का आवश्यकता है। साथ ही उक्त के संबंध में 13 एवं 14 मई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर के कार्यालय प्रकोष्ठ में अर्थशास्त्र, फिजिकल एजुकेशन हिंदी, गणित, भौतिकी, भूगोल, संथाली, इतिहास, नागरिक शास्त्र, अंग्रेजी, बांग्ला, संगीत, संस्कृत तथा होम विषयों की काउंसलिंग निर्धारित की गयी है। साथ ही सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अपने-अपने मैट्रिक, इंटर स्नातक स्नातकोत्तर एवं बीएड, आवासीय, जाति प्रमाण-पत्र (यदि आरक्षण का लाभ लिया गया है तो) एवं झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज आदि की मूल प्रति एवं स्वयं अभिप्रमाणित प्रति के अलग-अलग फोल्डर के साथ निर्धारित तिथि को ससमय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में जमा करें।
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में सम्मानित हुए कई विद्वान
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना की ओर से आयोजित 42 में महाधिवेशन के पहले सत्र में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके हाथों से पूरे भारतवर्ष से आए हुए साहित्य विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। साथ ही अगले दिन के कार्यक्रम में बिहार के विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी जी मुख्य अतिथि थे इनके हाथों झारखंड राज्य के देवघर निवासी डॉ पल्लवी कौशिक गुंजन को बच्चन देवी साहित्य साधना सम्मान से विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान भी उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने सभी सम्मान ग्रहण करने वाले साहित्य विभूतियों को आदर सहित बधाई दिया एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देवघर की ओर से बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ मनोज कौशिक ने दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मान पल्लवी को साहित्य के क्षेत्र में 21, 22 वर्षों की साहित्य साधना के लिए प्रदान किया गया इस वार्ता में श्रीमती कौशिक ने यह बताया कि यह सम्मान मुझे भोलेनाथ और माता सरस्वती की कृपा से मिला है। सम्मान मिलने से उनके परिवार एवं मित्र बंधुओं में हर्ष का माहौल है।
रेडक्रॉस ने पुरनदाहा तालाब की कराई सफाई
देवघर/नगर संवाददाता। शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर एवं देवघर नगर निगम देवघर द्वारा सत्संग से बाजला चौक जाने वाली बाइपास मुख्य पथ पर पुरनदाहा मौजा में अवस्थित बांध की सफाई की गई। इस अवसर पर जितेश राजपाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवनंदन झा उर्फ नुनू झा कार्यकारी सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के साथ स्थानीय मोहल्लेवासियों मनोज कुमार उर्फ चुन्नू, रोहित वर्मा, योगेश कुमार, राजीव कुमार, रोहित कुमार ,सोनू कुमार, सुदर्शन कुमार, विकास कुमार द्वारा नगर के उक्त तालाब में रोड किनारे के नाले के पानी के प्रवेश पर रोक लगाने, अगल बगल के घरों के नाले के पानी के प्रवेश पर रोक लगाने, तालाब की खुदाई करवाने, तालाब के चारों ओर जालीदार घेराबंदी करवाने, तालाब के चारों और लाइट लगवाने, तालाब में सीढ़ी लगवाने एवं घाट का निर्माण कराने से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया। नगर आयुक्त के द्वारा संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया गया।