नकदी समेत सामान की चोरी
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतिया कॉलोनी रोड स्थित दो दुकानों में चोरी हो गई। वारदात का खुलासा तब हुआ जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का कई सामान नदारद पाया। चोरी होने का एहसास होते ही दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार सहारा बैंक के नीचे रतन अग्रवाल की बजरंग मेडिकल हॉल एवं बजरंग टेलीकॉम नामक दो दुकान है। सड़क के सामने मेडिकल जबकि पीछे टेलीकॉम दुकान है। दुकान मालिक रतन अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह रात में अपने दुकान को बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोला तो दोनों दुकान से नकद, एक लैपटॉप, मॉनिटर व अन्य सामान नदारद पाया। उन्होंने बताया कि चोर ने पीछे वाले दुकान के दरवाजा में लगा 02 ताला तोड़ वारदात को अंजाम दिया। इधर नगर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स के लिए जिला टीम रामगढ़ रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। 10 एवं 11 जून को रजरप्पा, रामगढ़ में होने वाली प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 13 सदस्यीय टीम गुरुवार को वनांचल एक्सप्रेस से रामगढ़ के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को डीसी रामनिवास यादव, प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी प्रेम कुमार, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारी राजेश कुमार, माधवचंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी है। टीम में बालक वर्ग अंडर-16 में विवेक यादव जेवलिन थ्रो, विष्णु चौधरी जेवलिन थ्रो, ऊंची कूद, अली शॉटपुट, रोनित रॉय, 80 मी, यश मंडल, 1600 मीटर, 600 मी, बालक 14 में पृथ्वीराज मंडल ट्राइथलन, किड्स जेवलिन, युवांस देव, कृष्णा यादव, गोपी मरांडी, सचिन कुमार यादव, अनीश कुमार, पिंटू कुमार, अश्विन नागवार सभी ट्राइथलन, किड्स जेवलिन शामिल हैं।
मारपीट में तीन महिला सहित चार जख्मी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के बाघपिंजरा गांव में शुक्रवार को बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की 03 महिलाओं सहित 04 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। सभी जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बाघ पिंजरा निवासी बहारूल शेख (52), अमनूर बीवी (45), सिरिना खातून (25) एवं नजमा (21) व अन्य को पड़ोस के ही कुछ व्यक्तियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज ड्यूटी में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रेल संपर्क सर्विस नंबर 139 ने दिलाया खोया हुआ बैग
बोरियो। संवाददाता। रेलवे पुलिस की तत्परता से अजीमगंज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री का छूटा बैग सकुशल मिल गया। बैग में एटीएम, मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य आवश्यक कागजात थे। दरअसल बोरियो थाना क्षेत्र के दनवार निवासी सिकंदर आजम गुरुवार को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से अजीमगंज स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर जा रहे थे। इसी क्रम में मालदा जाने के लिए दूसरी ट्रेन में सवार होने के दौरान उनका बैग पहली वाली ट्रेन में छूट गया। आनन- फानन में सिकंदर एक जगह उतर, मैजिक वाहन में सवार होकर धुलियान स्टेशन पहुंचे। लेकिन वहां से भी ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। फिर वहां से वाहन में सवार होकर जांगीपुर रेलवे ट्रैक तक पहुंचे। लेकिन वहां से भी ट्रेन आगे खुल चुकी थी। अचानक उन्हें रेल संपर्क सर्विस नंबर 139 की याद आयी। उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल करके आरपीएफ को सारी जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई। रेलवे पुलिस को जानकारी मिलते ही जांगीपुर से अजीमगंज तक आरपीएफ पुलिस टीम ने सक्रिय हो कर यात्री के बताए कोच में जांच पड़ताल की। खोजबीन के बाद उन्हें बैग सकुशल मिल गया। आरपीएफ ने इसके बाद सिंकदर से पूरी जानकारी लेते हुए कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें बैग सकुशल सौंप दिया। बैग प्राप्ति के बाद यात्री सिकंदर आजम ने आरपीएफ पुलिस व रेलवे टीम का आभार जताया है।
सीओ ने चिप्स लदे वाहन की जांच की
बोरियो। संवाददाता। बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप ने शुक्रवार की अहले सुबह हाइवे तीनमुहानी चौक स्थित चेकनाका पर बोरियो पुलिस के साथ चिप्स लदे वाहनों के चालान की जांच की। जांच के क्रम में सभी चिप्स लदे वाहन के पास माइनिंग चालान मौजूद पाया। सीओ ने बताया कि अवैध पत्थर कारोबार किसी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा। चेकनाका से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी। मौके पर जेपीएस राजेंद्र साह, पंचायत सचिव रायसेन हांसदा सहित पुलिस बल व अन्य मौजूद थे।