हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड स्थित मोहनपुर में बीती 25 जुलाई को संपत्ति बंटवारा को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें रेजाउल मोमिन (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की मां बेगम बेवा ने गुरुवार को दर्ज मामले में आरोप लगाया कि जमीन बंटवारा को लेकर भाइयों के बीच हमेशा से विवाद होते आ रहा है। बीती मंगलवार शाम जियाउल मोमिन, नाजिर मोमिन, अनवारा बीबी, गुलनेशा बीबी ने मिलकर दूसरे पुत्र रेजाउल मोमिन को गाली-गलौज किया। विवाद बढ़ने पर सभी लाठी से मारते जमीन पर गिरा दिया। वहीं उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट किया गया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर वे लोग भाग निकले। घायल पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के ग्राम-पंचायत बडकियारी में मेसर्स लक्ष्मी इन्टरप्रइजेज की ओर से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन हुआ। किसान सुनी राम हेंब्रम ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान के सीकर से 14वीं किस्त किसान सम्मान निधि योजना समारोह का लाइव टेलीकास्ट किसानों को दिखाया गया। कार्यक्रम में मेसर्स लक्ष्मी इन्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर उपस्थित थे। मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री नरेन साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय भंडारी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शेखर सिंह, महेशपुर मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष तमाल चन्द्र बनर्जी, सुकूमार मिश्रा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।
बिजली समस्या को लेकर लोगों से चक्का जाम का आह्वान
महेशपुर/संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में इनदिनों लचर बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं लो वोल्टेज समस्या में सुधार लाने को लेकर उपभोक्ताओं ने चक्का जाम करने का आह्वान किया। बीते दिन बिजली समस्या को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता और बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा गया। इसके बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। इसे लेकर बिजली संघर्ष समिति महेशपुर की ओर से आगामी 28 जुलाई को बिजली व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर चक्का जाम करने का आह्वान किया गया। चक्का जाम कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बिजली संघर्ष समिति महेशपुर का प्रतिनिधिमंडल गुंजन कुमार तिवारी के नेतृत्व में सीओ के नाम से आवेदन अंचल निरीक्षक राजेश कुमार को दिया। मौके पर राहुल मिश्रा, अनिकेत सिंह, राहुल रजक, विवेक कुमार गुप्ता, प्रिंस घोष, संतोष कुमार भगत, राजेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य युवा एवं विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे। आवेदन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी महेशपुर को भी दी गई।
छात्रा की मौत संदेह के
घेरे में, पुलिस जांच में जुटी
पाकुड़/संवाददाता। जिले के लिट्टीपाड़ा स्थित लब्दा घाटी मिशन स्कूल में बीमार तीन छात्राओं का इलाज बरहेट के चंद्रगोड़ा मिशन अस्पताल में किया जा रहा था। जहां इलाज के क्रम में एक छात्रा की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि एक छात्रा की मौत इलाज के दौरान हो गई। अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो सदर एसडीपीओ को चिकित्सीय प्रमाण पत्र सौंपा गया। अवलोकन करने पर पता चलता है कि यह पूरा मामला प्वाइजनिंग का है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर कुछ लोगों ने गैंगरेप की अफवाह उड़ाई है। उन्होंने बताया कि जब अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो प्रबंधन के द्वारा गैंगरेप की घटना से इनकार किया गया। बताया गया कि यह फूड प्वाइजनिंग या सांप के काटने से घटना हुई है। फिलहाल दो बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। बता दें कि यह निजी विद्यालय की घटना है।
खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर डीएसओ ने डीलर का लाइसेंस किया रद्द
हिरणपुर/संवाददाता खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर डीएसओ संजय कुमार दास ने हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत धोवाडांगा पंचायत के डीलर जेठा टुडू की लाइसेंस (अनुज्ञप्ति) रद्द कर दी है। बीती चार जुलाई, 2023 को सुधीर राय, टिंकू राय, शांति देवी, विमला देवी, सुंदरी देवी आदि लाभुकों ने आरोप लगाया था कि जून का राशन बायोमैट्रिक ऑनलाइन करने के बावजूद वितरण नहीं किया। प्रखंड कार्यालय घाघरजानि में आकर एमओ से इस संदर्भ में शिकायत की गयी थी। एमओ रामकुमार साहा ने आश्वस्त किया था कि डीलर सात जुलाई को राशन वितरण कर देगा। निर्धारित तिथि को मुखिया एंथोनी सोरेन, कृष्ण साहा की उपस्थिति में 200 लाभुक राशन लेने पहुंचे पर दुकान बंद था। वहीं डीलर फरार था। एमओ ने जांच में पाया कि डीलर के पास 42.52 क्विंटल खाद्यान्न अवशेष है, जो गोदाम में नहीं पाया गया। वहीं धोती, साड़ी भी 80 लाभुकों का अवशेष है। दुकान में सूचना पट्ट भी नहीं पाया गया। इसको लेकर संबंधित डीलर को शोकॉज किये जाने पर 25 जुलाई तक इसका जवाब नहीं दिया गया। पूर्व में डीलर को विस्फोटक रखने के जुर्म में पुलिस जेल भेज चुकी है।
झामुमो कार्यकर्ताओं ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मनायी पुण्यतिथि
पाकुड़/संवाददाता झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सह मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनायी। उनकी तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पार्टी के जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को सभी नमन करते हैं। उनका देश के प्रति श्रद्धा भक्ति, निष्ठा किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया वे लोगों के आदर्श के रूप में विद्यमान हैं। उनकी जीवनी और किए गए कार्यों से सीखना चाहिए, देश के लिए वे गौरव थे। मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, संगठन सचिव कौशर शेख, प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, सदर नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, सदर प्रखंड उपाध्यक्ष दयानंद भगत, मनोज मुर्मू, मुकलेसुर रहमान, तनारूल शेख, जौहर आलम, शिवा सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीडीओ और सीओ ने पंचायतों में चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण
पाकुड़िया/संवाददाता प्रखंड के सभी पंचायत भवन में गुरुवार को रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पाकुड़िया पंचायत सहित बीचपहाड़ी, गणपुरा, बनियापसार, बसंतपुर, डोमनगडिया सहित अन्य पंचायतों में मुखिया एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में रोजगार दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग ने पंचायत कार्यालय में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना। मनरेगा का नया जॉब कार्ड का पंजीकरण, रोजगार का आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास निर्माण योजना सहित अन्य से संबंधित समस्याओं को सुना। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव को इन सभी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ और सीओ ने विभिन्न पंचायतों में चल रही कई योजनाओं का निरीक्षण किया। संबंधित जेई एवं लाभुकों को सही समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बाल विवाह मुक्त उन्मूलन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पाकुड़िया/संवाददाता प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत खजूरदंगाल में लोक कल्याण सेवा केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई पाकुड़ की ओर से संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त उन्मूलन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुखिया किरण मरांडी की अध्यक्षता में की गई। कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वास्थ्य सहिया, आंगनवाड़ी सेविका, जल सहिया और अंचल निरीक्षक को बाल विवाह मुक्त अभियान के बारे में बताया गया। इसे रोकने के लिए ग्राम स्तर पर सभी को मिलकर जागरूकता फैलाने की बात कही गई। साथ ही लोक कल्याण सेवा केंद्र के राजीव रंजन ने पंचायत स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी को बाल विवाह मुक्त करने के लिए चार बातें कही गई। कार्यक्रम में संस्था के अनिल कुमार, सुचित्रा मुर्मू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।
मोहर्रम शांति पूर्ण मनाने को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
पाकुड़िया/संवाददाता। मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को फ्लैग मार्च निकाला। थाना परिसर से क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए समाप्त हुई। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में निगेहबानी में जुटी है। मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक राय, एसआई रोशन सिंह, एसआई शंभू पंडित, पुनीत कुमार गौतम के साथ अन्य पुलिस बल उपस्थित थे। वहीं नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर पाकुड़-दुमका होते शहर का भ्रमण किया।