जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता पंचायत अंतर्गत पतरोडीह गांव में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें खुर्शीद अंसारी एवं आलम अंसारी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि खुर्शीद अंसारी पतरोडीह व आलम अंसारी कालीपुर गांव का बताया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास से 04 मोबाइल एवं आधा दर्जन फर्जी सिमकार्ड के साथ गिरफ्तार हुए हैं। यह लोग विभिन्न लोगों को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगी कर रहे थे। मेडिकल जांचोपरांत गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। आगे बताया कि आलम अंसारी 2021 में साइबर क्राइम के जुर्म में जेल जा चुका है।
काली मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन
-पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेंद्र अनुष्ठान में हुए शामिल
जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत कायस्थपाड़ा स्थित काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजित हरि नाम संकीर्तन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास भक्ति पूर्ण माहौल में हरि नाम संकीर्तन का कायस्थपाड़ा वासियों के द्वारा आयोजित किया गया। इस भक्ति पूर्ण माहौल में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्तजनों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। स्थानीय कलाकारों एवं संकीर्तिनया के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकी, भजन गायन और नृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रभु के नाम का गुणगान किया गया। इस हरि नाम संकीर्तन में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के पहुंचने पर स्थानीय निवासियों के द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र पहना कर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत कायस्थपाड़ा स्थित प्रसिद्ध बामां मां काली मंदिर प्रांगण में स्थानीय निवासियों के द्वारा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ 24 प्रहर अखंड हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस भक्तिपूर्ण माहौल में सभी मोहल्ले वासियों के साथ हरि नाम संकीर्तन समारोह में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। हरि नाम संकीर्तन समारोह में स्थानीय संकीर्तिनया के द्वारा बड़े ही मनमोहक और लोक लुभावन झांकी के साथ भजन गायन की प्रस्तुति की गई। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होना सभी सनातनी के लिए बड़े ही गर्व की बात है। किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजन में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इच्छा अनुसार सहयोग करना चाहिए। धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन में किसी भी तरह के सहयोग चाहे वह आर्थिक रूप से शारीरिक रूप से हो, सहयोग और सेवा के लिए वे सदा तत्पर रहते हैं। मौके पर अधिवक्ता मोहनलाल वर्मन, अरूप मित्रा, बादल दत्ता, मुक्ता दत्ता, संजय दत्ता, पोल्टू दत्ता, कौशिक सरकार, पिंटू गुप्ता, बृजेश रावत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।