हिंदी विद्यापीठ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर दो दिवसीय सेमिनार का समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020: प्रोस्पेक्ट्स एन्ड इश्यू “पर आयोजित दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर के समापन समारोह पर संरक्षक व चेयरमैन पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 बनाने का काम किया है। इसकी गुणवत्ता बढ़ाने हेतु देश भर में होने वाली शिविर उपयोगी साबित हो रहे हैं। कहा कि सरकार ने देश की पारंपरिक शिक्षा नीति में व्यापक परिवर्तन करते हुए समय के अनुकूल शिक्षा नीति बनाई है। साथ ही कहा कि जिज्ञासा आविष्कार की जननी है। परिणाम स्वरूप इस नई शिक्षा नीति में लोगों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया गया है। शिविर की सफलता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए अगले वर्ष पुन: व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करने की मंशा जाहिर की। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में शिविर को सफल बताया। इसमें नई दिल्ली,इग्नू एसओई निराधार डे समेत, इग्नू संतालपरगना, के निदेश सरोज कुमार मिश्रा, भुवनेश्वर उड़ीसा से आई डॉ. सुजाता आचार्या, हिंदी विद्यापीठ की वाइस चांसलर डॉ. प्रमोदिनी हांसदा,महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की डॉ. मनीषा रानी, स्थानीय शिक्षक हिमांशु देव व बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा आदि शामिल थी। इस बीच शिविर को सफल बनाने में संयोजक विक्की चौधरी,उप प्राचार्या रितु प्रसाद समेत शिक्षिका दुर्गा भौमिक,सुषमा सिन्हा,अपर्णा झा, गूंजा कुमारी, ओम सिंह, सुनील नरौने व कार्यालय अधीक्षक पंकज कुमार सिन्हा,नवनीत सिंह निराला आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।