जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपायडीह गांव के समीप गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे में सुबह नकली शराब से लदा बीआर 01जी 5944 नम्बर का ट्रक पलट गया। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि गाड़ी की धज्जियां उड़ गया। ड्राइवर गाड़ी से उतर कर भागने में सफल रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज गति से नारायणपुर की ओर से आ रहा था। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक और नकली शराब को जब्त कर थाना ले आई है। पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि ट्रक नारायणपुर की ओर से आ रहा था। सुपायडीह गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया। नकली शराब की पेटी काफी संख्या में लाद कर ले जा रहा था। गाड़ी पलटने से शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गया। नकली शराब की लगभग 25 पेटियां पुलिस ने जब्त कर थाना में रखा है।
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत 15 लाभुकों को अनुदान पर मिली बकरी-बकरा
नारायणपुर/संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत 15 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान के तहत 15 यूनिट (एक यूनिट 04 बकरी एवं 01 बकरा) पशुधन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 15 लाभुकों को पशुधन का वितरण किया गया। लाभुकों को संबोधित करते प्रमुख अंजना हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। इसमें केवल 10 प्रतिशत ही लाभुकों को लगाना है। बीस सूत्री अध्यक्ष बीरबल अंसारी ने कहा कि सरकार लोगों को स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना से जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और भी कई विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है।
मुखिया ने फुटबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
फतेहपुर/संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत के आदिवासी चाय चंपा क्लब दिगलग्राम की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जामजोड़ी पंचायत के मुखिया प्रमिला मुर्मू ने फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। मुखिया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल में अच्छा प्रदर्शन कर सभी अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय सोरेन, शिवधन हेम्ब्रम, रुबेन हेम्ब्रम समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
बीडीओ ने जनप्रतिनिधि और पंचायत सचिवों के साथ की योजनाओं की प्रगति समीक्षा
नाला/संवाददाता। नाला प्रखंड सभागार में बीडीओ आकांक्षा कुमारी की अध्यक्षता में योजनाओं की प्रगति समीक्षा को लेकर साप्ताहिक बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा आदि विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अम्बेडकर आवास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर स्वयं सेवकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधि को आवश्यक पहल करने को लेकर जिम्मेदारी निभाने की बातें कही। सभी कर्मियों व पंचायत सचिवों को दिए गए टारगेट को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक कृष्णा दे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी कर्मियों को संकल्प दिलाई गई। इस अवसर पर सभी पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, पंचायत स्वयंसेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।